The Lallantop
Advertisement

इस एक्टर की फिल्म में शाहरुख ने कैमियो किया, अब 'किंग' में एंट्री

Shahrukh Khan की King के लिए मेकर्स बहुत तगड़ी प्लानिंग कर रहे हैं.

Advertisement
shahrukh khan king
'किंग' को सिद्धार्थ आनंद डायरेक्ट करने वाले हैं.
pic
गरिमा बुधानी
18 अप्रैल 2025 (Published: 10:30 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Aamir Khan की Sitare Zameen Par की रिलीज़ डेट आई, Sunny Deol- Randeep Huda के खिलाफ FIR, Shahrukh Khan की King में Arshad Warsi. Cinema से जुड़ी सभी ख़बरों के लिए नीचे स्क्रॉल करें:

# 'सितारे ज़मीन पर' की रिलीज़ डेट आई

पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक आमिर खान की 'सितारे ज़मीन पर' 20 जून को रिलीज़ होगी. 1 मई को 'रेड 2' के साथ  फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ किया जाएगा. सोर्स ने बताया कि पहले आमिर इस फिल्म को 30 मई को रिलीज़ करना चाह रहे थे लेकिन सारे गणित लगाने के बाद ये तारीख तय की गई है.

# 'केसरी 2' को जनता का मिक्स्ड रिस्पॉन्स मिला

अक्षय कुमार की 'केसरी: चैप्टर 2' थिएटर्स में आ चुकी है. जनता ने अपना रिएक्शन देना भी शुरू कर दिया है. एक शख्स ने लिखा, ''एक शब्द में कहूं तो फिल्म आउटस्टैंडिंग है. 'केसरी चैप्टर 2', देशभक्ति, हीरोइज़्म का मिला-जुला पैकेज है. अक्षय कुमार ने अपने करियर की बेस्ट परफॉरमेंस दी है. करण त्यागी का डायरेक्शन टॉप का है. इस फिल्म को मिस ना करें.'' एक ने लिखा, "केसरी 2 की कहानी में दम है, स्क्रीनप्ले और अक्षय कुमार की एक्टिंग ज़बरदस्त है. एंड में ये फिल्म आपको स्टैंडिंग ओवेशन देने पर मजबूर कर देगी.'' एक ने लिखा, "केसरी 2 बहुत बोरिंग है. अक्षय कुमार ने बहुत थकी हुई परफॉर्मेंस दी है. ये अक्षय कुमार की डिज़ास्टर फिल्मों में से एक होगी.'' एक का कहना है, "अक्षय कुमार के इस सीक्वल का ऑन पेपर बहुत स्कोप था मगर स्क्रीन पर ये बिल्कुल फ्लैट फिल्म है."

# सनी देओल-रणदीप हुड्डा के खिलाफ FIR हुई

'जाट ' को लेकर हुई कंट्रोवर्सी के बाद जालंधर पुलिस ने सनी देओल, रणदीप हुड्डा और विनीत कुमार सिंह के खिलाफ FIR फाइल की है. ये FIR फिल्म के एक सीन को लेकर हुई है. दरअसल, पंजाब के ईसाई समुदाय ने रणदीप के चर्च वाले सीन पर आपत्ति जताई थी, जहां रणदीप हुड्डा का किरदार चर्च में खड़ा है. उस सीन में वो यीशु मसीह की तरह खड़े हैं.

# 'सितारे ज़मीन पर' में 10 मुख्य किरदार होंगे

पहली बार आमिर खान ने 'सितारे ज़मीन पर' के किरदारों के बारे में बात की है. उन्होंने बताया, "इस फिल्म में दस मुख्य किरदार होंगे. कुछ को डाउन सिंड्रोम है, कुछ को ऑटिज़्म, और कुछ बच्चे इसी तरह की दूसरी चुनौतियों से जूझ रहे हैं." फिल्म में जेनेलिया डिसूज़ा भी अहम रोल में हैं.

# 'रामायण पार्ट 2' का शूट शुरू करेंगे रणबीर

रणबीर कपूर अभी संजय लीला भंसाली की 'लव एंड वॉर' के शूट में बिज़ी हैं. मिड डे की रिपोर्ट में बताया गया है कि मई से वो नितेश तिवारी की 'रामायण' के दूसरे पार्ट का शूट शुरू कर देंगे. सोर्स ने बताया, "इस शेड्यूल में साई पल्लवी अशोक वाटिका वाला सीक्वेंस शूट करेंगी".

# शाहरुख खान की ‘किंग’ में अरशद वारसी

2005 में आई अरशद वारसी की फिल्म 'कुछ मीठा हो जाए' में शाहरुख खान ने कैमियो किया था. अब 20 साल बाद दोनों 'किंग' में एक बार फिर साथ काम करने जा रहे हैं.पीपिंगमून की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म की स्टारकास्ट में अरशद वारसी का नाम भी जुड़ गया है. 'किंग' को सिद्धार्थ आनंद डायरेक्ट कर रहे हैं.

वीडियो: दी सिनेमा शो: अक्षय कुमार, आर माधवन, अनन्या पांडे की 'केसरी 2' एडवांस बुकिंग में कमाल कर रही है, तगड़ी ओपनिंग तय

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement