The Lallantop
Advertisement

''वरुण धवन ने मुझे बेवकूफ बनाया, इसलिए मुझे काम नहीं मिल रहा'' - अर्जुन कपूर

Arjun Kapoor ने कहा, Varun Dhawan दिखता सीधा है मगर है नहीं. उस शॉर्ट फिल्म पर बात की जिसे वरुण धवन ने डायरेक्ट किया था.

Advertisement
Varun Dhawan, Arjun Kapoor
वरुण धवन और अर्जुन कपूर ने एक साथ एक्टिंग सीखी है.
pic
मेघना
4 जनवरी 2025 (Published: 03:57 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Varun Dhawan और Arjun Kapoor लंबे समय से एक-दूसरे के दोस्त हैं. दोनों ने एक साथ एक्टिंग सीखी. रिसेंटली अर्जुन ने एक इंटरव्यू में कहा कि वरुण धवन ने उन्हें बेवकूफ बनाया था. जिसकी वजह से अब उन्हें ज़्यादा काम नहीं मिल रहा. अर्जुन ने ये भी कहा कि वरुण की ही वजह से Karan Johar उन्हें बहुत कम काम दे रहे हैं.

Galatta India को दिए इंटरव्यू में अर्जुन कपूर ने अपने और वरुण के साथ मिलकर प्रोडक्शन हाउस खोलने पर बात की. अर्जुन बोले,

''वरुण ने मुझे बेवकूफ बनाया था. उसने कहा था कि मेरा उस पांच मिनट की शॉर्ट फिल्म में बहुत अच्छा रोल है. उस वक्त हम दोनों ही बैरी जॉन की एक्टिंग क्लास लेते थे. वरुण ने डिसाइड किया था कि वो एक फिल्म डायरेक्ट करेगा. मैंने भी सोचा कि वो कितना ही बुरा काम कर लेगा.''

अर्जुन ने आगे बताया,

''उसने फिल्म लिखी और मुझसे कहा कि मैं उस फिल्म का हीरो हूं. हमने फिर शूटिंग शुरू कर दी. वरुण उस फिल्म को डायरेक्ट कर रहा था. मगर जब पिक्चर एडिट टेबल पर गई तब मुझे पता चला कि फिल्म का असली हीरो तो वरुण था. मैं तो विलन था. मुझे इसके बारे में उसने कुछ भी नहीं बताया था. ये तो मुझे फिल्म पूरी होने के बाद पता चला.''

''उसके डायलॉग्स उस फिल्म में बिल्कुल सही थे. वो दिखता बहुत सीधा है, मगर है नहीं. मैं उस फिल्म का नाम नहीं बताऊंगा क्योंकि वो कोई ऐसी फिल्म नहीं जिसपर मैं बहुत गर्व करूं.''

अर्जुन ने ये भी बताया कि वरुण धवन ने ये शॉट फिल्म करण जौहर को भी दिखाई थी. अर्जुन ने कहा,

''वरुण ने करण को भी वो फिल्म दिखाई. मुझे लगता है इसी वजह से धर्मा प्रोडक्शन मुझे बहुत कम काम देता है.''

वैसे यहां अर्जुन जिस फिल्म की बात कर रहे हैं उसका नाम है THE WHITE MOUNTAIN. ये फिल्म यू-ट्यूब पर उपलब्ध है. इसे बैरी जॉन एक्टिंग स्टूडियो ने ही प्रोड्यूस किया था. साल 2010 में इसे बनाया गया था. फिर इसी के ठीक दो साल बाद, यानी 2012 में वरुण ने करण जौहर की फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया. इसी फिल्म से आलिया भट्ट और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने भी अपना डेब्यू किया था.

साल 2012 में ही अर्जुन कपूर की पहली फिल्म आई थी. नाम था 'ईश्कज़ादे'. हाल फिलहाल अर्जुन कपूर, रोहित शेट्टी की फिल्म 'सिंघम अगेन' में नज़र आए हैं. जिसमें वो विलन बने हैं. पिक्चर ने बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक कमाई की है. 

वीडियो: वरुण धवन की 'बेबी जॉन' ने पहला वीकेंड किया पूरा, कलेक्शन से नाखुश दिखे मेकर्स

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement