The Lallantop
Advertisement

अर्जुन-भूमि की फिल्म 'द लेडी किलर' की पहले दिन की कमाई लाख भी नहीं पहुंची

The Ladykiller के पहले दिन देशभर से मात्र 293 टिकट बिके. मेकर्स ने Arjun Kapoor की आधी बनी हुई फिल्म थिएटर्स में रिलीज़ कर दी.

Advertisement
the ladykiller, arjun kapoor,
'द लेडीकिलर' के पोस्टर पर अर्जुन कपूर.
pic
श्वेतांक
4 नवंबर 2023 (Published: 07:12 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

3 नवंबर को Arjun Kapoor और Bhumi Pednekar की फिल्म The Ladykiller रिलीज़ हुई. ये बात हमें तब पता ली, जब हमने Tiger 3 की अडवांस बुकिंग चेक करने के लिए बुक माय शो खोला. क्योंकि मेकर्स ने इस फिल्म को बिल्कुल ही प्रमोट नहीं किया. रिलीज़ से पांच दिन पहले ट्रेलर लाए. और मजबूरन आधी-अधूरी फिल्म थिएटर्स में उतार दी. उसका नतीजा ये हुआ कि इस फिल्म ने देशभर से पहले दिन मात्र 38 हज़ार रुपए कमाए. 

इंडस्ट्री ट्रैकर Sacnilk.com के मुताबिक पहले दिन 'द लेडी किलर' के कुल 293 टिकट बिके. जिससे फिल्म ने 38 हज़ार रुपए की ओपनिंग ली. ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि इसके मेकर्स ने बेमन से फिल्म बनाई और रिलीज़ की. अर्जुन कपूर की ये फिल्म 90 परसेंट पूरी हो चुकी थी. 3-4 दिनों का शेड्यूल उत्तराखंड में शूट किया जाना था. मगर लगातार होती बारिश की वजह से वो संभव नहीं हो पाया. इस फिल्म के पूरा नहीं होने की दूसरी वजह भी है. वो ये कि मेकर्स को लगा कि ये फिल्म ओवर बजट जा रही है. यानी जितना बजट तय किया गया था, उससे ज़्यादा खर्चा मांग रही है. इसलिए काम रोक दिया गया. 90 परसेंट फिल्म पूरी तरह तैयार हो गई थी. इसलिए मेकर्स ने उसे वैसे ही रिलीज़ कर दिया.

अधूरी फिल्म में एडिटिंग की मदद से कुछ क्लिप्स जोड़ दिए गए. उन्हें वॉयस ओवर की मदद से एडजस्ट किया गया. किसी तरह स्टोरीलाइन को एक साथ टांकने की कोशिश की गई. मगर वो चीज़ सही से वर्क आउट नहीं हो पाई. बावजूद इसके मेकर्स ने फिल्म को थिएटर्स में उतारा. ऐसा इसलिए किया गया क्योंकि एक ओटीटी प्लैटफॉर्म के साथ 'द लेडीकिलर' की डील हुई थी. उनकी शर्त ये थी कि वो अपने प्लैटफॉर्म पर ये फिल्म तभी लाएंगे, जब इसे पहले सिनेमाघरों में उतारा जाए. कॉन्ट्रैक्ट के मुताबिक देशभर में 'द लेडी किलर' के सिर्फ 12 शोज़ रखे गए. जो फिल्म कायदे से रिलीज़ ही नहीं हो पाई, वो पैसे कहां से कमाएगी.

ये पहला मौका था, जब किसी फिल्म में अर्जुन कपूर और भूमि पेडणेकर साथ काम कर रहे थे. 'द लेडी किलर' को अजय बहल ने डायरेक्ट किया है. इससे पहले वो 'BA पास' और 'सेक्शन 375' जैसी फिल्में बना चुके हैं. इससे भूमि को तो कुछ खास फर्क नहीं पड़ेगा. मगर अर्जुन के लिए ये एक और झटका है. उनका करियर वैसे ही ठीक नहीं चल रहा है. अर्जुन कपूर की सारी उम्मीदें अब रोहित शेट्टी की 'सिंघम अगेन' पर टिकी हुई है. इस फिल्म में वो विलन का रोल कर रहे हैं. 'सिंघम अगेन' दीवाली 2024 पर सिनेमाघरों में रिलीज़ हो सकती है. 

वीडियो: नमस्ते इंग्लैंड फिल्म में परिणीति चोपड़ा के कहने पर लिए गए अर्जुन कपूर

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement