The Lallantop
Advertisement

ए.आर.रहमान के कॉन्सर्ट में जमकर बवाल हुआ, रहमान ने कहा- 'बहुत परेशान और डिस्टर्ब्ड हूं'

चेन्नई में हुए ए.आर. रहमान के इस कॉन्सर्ट में लोगों को घुसने नहीं दिया गया. भगदड़ मची. भयंकर हंगामा कटा.

Advertisement
ar rahman, Marakuma Nenjam concert,
कॉन्सर्ट के दौरान परफॉर्म करते ए.आर. रहमान. दूसरी तरफ लोगों के शिकायती ट्वीट के स्क्रीनशॉट.
pic
श्वेतांक
11 सितंबर 2023 (Updated: 11 सितंबर 2023, 02:47 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

10 सितंबर को AR Rahman ने चेन्नई में एक कॉन्सर्ट किया. इसे Marakkuma Nenjam कॉन्सर्ट बुलाया जा रहा था. Adityaram Palace City नाम के वेन्यू पर हुए इस कॉन्सर्ट में कई घटनाएं हुईं. जिन लोगों ने टिकट खरीदे, उन्हें वेन्यू में घुसने नहीं दिया गया. ऑर्गनाइज़र्स ने फैन्स को गालियां बकीं. जो लोग अंदर पहुंचे, उन्होंने ऑडियो क्वॉलिटी की शिकायत की. बच्चे ग़ुम गए. तकरीबन भगदड़ वाली स्थिति बन गई. लोगों ने सोशल मीडिया पर अपना गुस्सा ज़ाहिर किया. इस सब मिस-मैनेजमेंट का ठीकरा फूटा ACTC Events पर, जो इस कॉन्सर्ट के ऑर्गनाइज़र थे. इस घटनाक्रम पर बात करते हुए रहमान ने कहा कि जो कुछ भी हुआ, वो उससे बहुत परेशान और डिस्टर्ब हैं. वो अपनी इस गलती को सुधारने की कोशिश करेंगे.

'मरक्कुमा नेन्जम' नाम का जो कॉन्सर्ट है, जो 12 अगस्त को होना था. मगर खराब मौसम का हवाला देते हुए, ऐन वक्त पर इस कॉन्सर्ट को आगे खिसका दिया गया. दिन तय हुआ 12 सितंबर. इस इवेंट के वेन्यू आदित्यराम पैलेस में कुल 46 हज़ार कुर्सियां रखवाई गई थीं. मगर उससे कहीं ज़्यादा टिकट बेच दिए गए. 12 सितंबर को जब पब्लिक कॉन्सर्ट में पहुंचनी शुरू हुई, तो अचानक से हंगामा मच गया. लोग बाहर कतार में खड़े रहे. सड़क पर ट्रैफिक जाम लग गया.

अब यहां एक और गड़बड़ हो गई. दर्शकों के लिए 46 हज़ार कुर्सियां वेन्यू के अलग-अलग हिस्सों में लगाई गई थीं. जो जनता आई, वो एक सेक्शन में लगी कुर्सियों पर बैठ गई. दूसरी तरफ जो कुर्सियां लगी थीं, उनमें से बहुत सारी खाली रह गईं. क्राउड मैनेजमेंट के लिए जो लोग और पुलिस लगे थे, उन्हें लगा कि वेन्यू फुल हो चुका है. क्योंकि उन्हें दूसरे सेक्शन में रखीं खाली कुर्सियां भीड़ की वजह से नज़र नहीं आईं. इसलिए जो लोग टिकट खरीदकर बाहर खड़े थे, वेन्यू में अपनी एंट्री का इंतज़ार कर रहे थे, उन्हें वापस भेजा जाने लगा. ये कहकर कि उन्हें एंट्री नहीं मिल सकती है. कुछ लोग गुस्से में क्राउड मैनेजमेंट के लोगों से भिड़े. मगर उन्हें खाली हाथ ही वापस लौटना पड़ा.

जो लोग अंदर थे, वो भी सुरक्षित महसूस नहीं कर रहे थे. क्योंकि वहां बहुत ज़्यादा भीड़ हो गई थी. धक्का-मुक्की हो रही थी. लोग गिरने-पड़ने लगे. एकदम भगदड़ वाला माहौल बन गया था. भारी भीड़ की वजह से महंगे टिकट्स खरीदने वाले लोग भी कॉन्सर्ट एंजॉय नहीं कर पाए. क्योंकि वो बहुत भीड़ में बहुत पीछे रह गए थे. बहुत सारे लोगों ने ये भी शिकायत की कि उस कॉन्सर्ट का ऑडियो/म्यूज़िक सिस्टम भी काफी खराब था.

ए.आर. रहमान ने इन सभी मसलों पर द हिंदू के साथ इंटरव्यू में बात की है. उन्होंने कहा-

“वहां लोगों और उनके प्यार की सुनामी आ गई थी, जिसे हम हैंडल नहीं कर पाए. कंपोज़र के तौर पर मेरा काम था कि मैं पब्लिक को जबरदस्त शो दूं. मुझे लगा बाकी चीज़ों का ध्यान रख लिया जाएगा. मैं बस ये सोच रहा था कि बारिश न हो. मैं अंदर परफॉर्म कर रहा था. मुझे आइडिया ही नहीं था कि बाहर क्या हो रहा है. हमारी नीयत सही थी. मगर मुझे लगता है कि हमें जो रेस्पॉन्स मिला, वो उम्मीद से बहुत बड़ा था. हम फिलहाल डेटा जुटा रहे हैं. जल्द ही हम फैन्स को सरप्राइज़ करेंगे.” 

रहमान अपनी बातचीत में जोड़ते हैं-

"अभी मैं बहुत बुरी तरह से डिस्टर्ब्ड हूं. सुरक्षा हमारे लिए सबसे बड़ा मसला था. खासकर तब, जब वहां महिलाएं और बच्चे भी थे. मैं किसी के ऊपर उंगली नहीं उठाना चहता. मगर हमें ये अहसास करना होगा कि ये शहर बड़ा हो रहा है. और इस शहर में संगीत और कला के लिए पैशन भी बढ़ रहा है. लोगों को ग्लोबल एक्सपीरियंस देने के लिए हमें इंटरनेशनल सेट-अप तैयार करना होगा." 

ए.आर. रहमान ने ये भी कहा कि उन्हें लगता था कि उनका काम सिर्फ संगीत से जुड़ा हुआ है. लोगों को अच्छा शो देना उनकी ज़िम्मेदारी है. मगर अब उन्हें लगता है कि उनका काम म्यूज़िक से आगे बढ़ चुका है. उन्हें अन्य चीज़ों की ज़िम्मेदारी भी लेनी पड़ेगी. क्योंकि ऑर्गनाइज़र और कॉन्सर्ट के पार्टनर्स चले जाएंगे. लोग उन्हें याद रखेंगे.

वीडियो: A R Rahman किस बात पर आज तक अलका यागनिक को ताना मारते हैं

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement