''कोविड के बाद डिप्रेशन में था, सर्वाइव नहीं कर पाता'' - अनुराग कश्यप
अनुराग कश्यप ने बताया कि कैसे कोविड के बाद योगा ने उनकी मदद की और वो कई बीमारियों से खुद को दूर रख पाए.

Anurag Kashyap अपनी फिल्मों के साथ-साथ अपने बयानों के लिए भी जाने जाते हैं. अक्सर वो फिल्म इंडस्ट्री को लेकर कुछ ना कुछ बयान देते रहते हैं, जिसकी वजह से चर्चा में होते हैं. रिसेंटली अनुराग ने अपनी फिल्मी जर्नी से इतर, अपनी योगा जर्नी पर बात की. उन्होंने बताया कि कैसे योगा ने उनकी मेंटल हेल्थ को बनाए रखने में उनकी मदद की. कैसे योगा की वजह से वो डिप्रेशन से ऊबर पाए.
सेलिब्रिटी योगा ट्रेनर, Rupal Sidhpura Faria ने अपने इंस्टाग्राम पर अनुराग कश्यप के साथ एक वीडियो शेयर किया. जिसमें वो अनुराग से उनकी योगा जर्नी पर बातें कर रही हैं. रूपल, अनुराग से पूछती हैं कि कैसे पिछले 10 सालों से योगा उनकी मदद कर रहा है. इस योगा से अनुराग को क्या फायदा हुआ? इस सवाल पर अनुराग कहते हैं,
''योगा ने मुझे हर तरह से मदद की. शुरुआती 3-4 साल तो, अगर योगा नहीं होता, तो मैं सर्वाइव ही ना कर पाता. असल में कोविड के बाद से मुझे डिप्रेशन होने लगा था. मगर उस वक्त मैं लगातार योगा करता रहा. जिस वजह से मैं उससे ऊबर पाया और सर्वाइव कर पाया.''
अनुराग ने कहा,
''मेरी इंटरनल बॉडी, मसल मेमोरी इतनी मज़बूत हो गई कि बहुत सारी बीमारियों को और दिमागी बीमारी को मैं खुद से दूर कर पाया. और ये सब योगा की वजह से ही हुआ.''
इसी वीडियो में अनुराग ने ये भी बताया कि योगा की शुरुआत उन्होंने कैसे की. शुरू-शुरू में उन्हें कैसे परेशानी आई मगर अब वो योगा को ना सिर्फ पसंद करते हैं बल्कि ये उनकी ज़िंदगी का अब एक ज़रूरी हिस्सा भी बन गया है.
कौन हैं रूपल सिद्धपुरा
रूपल सिद्धपुरा की बात करें तो वो जानी-मानी फिटनेस ट्रेनर, योगा टीचर हैं. जो अब तक कई बॉलीवुड स्टार्स को योगा की ट्रेनिंग दे चुकी हैं. अनुराग कश्यप से वो पिछले कई सालों से जुड़ी हुई हैं. रूपल, वर्कआउट एकेडमी Yogasthenics की फाउंडर भी हैं. वो करीना कपूर खान, अनन्या पांडे जैसे सितारों को योगा सिखा चुकी हैं.
पिछले दिनों अनुराग कश्यप ने अपनी फिल्मी जर्नी पर भी बात की थी. कहा था कि वो भारत के शायद इकलौते ऐसे फिल्ममेकर हैं जिनकी ज़्यादातर फिल्में रिलीज़ ही नहीं हुईं. या तो उन्हें बैन कर दिया गया या किसी ना किसी विवाद की वजह से वो थिएटर का मुंह ही नहीं देख पाईं. वैसे, अनुराग की फिल्म ‘केनेडी’, कई फिल्म फेस्टिवल्स में घूम चुकी है. तारीफें भी बटोर चुकी है. मगर अभी तक राहुल भट्ट स्टारर इस फिल्म को इंडिया में रिलीज़ नहीं किया गया है.
अनुराग को उनकी बनाई फिल्मों के लिए तो जाना जाता ही है मगर आजकल वो एक्टिंग में भी लोगों का दिल जीत रहे हैं. पिछले दिनों आई विजय सेतुपति की फिल्म 'महाराजा' में अनुराग की एक्टिंग की जमकर तारीफ हुई. लोगों के बीच वो पॉपुलर हो गए. सिर्फ हिंदी पट्टी में ही नहीं साउथ इंडस्ट्री में भी अनुराग कश्यप ने फैन फॉलोइंग बना ली. वो थलपति विजय की 'लियो' में भी थोड़ी देर के लिए नज़र आए थे.
वीडियो: अनुराग कश्यप ने नेटफ्लिक्स के CEO को मूर्ख क्यों कहा?