The Lallantop
Advertisement

एमी अवॉर्ड्स में आदित्य रॉय कपूर और अनिल कपूर की 'द नाइट मैनेजर' को नॉमिनेशन

इसे बेस्ट ड्रामा सीरीज़ कैटेगरी में नॉमिनेट किया गया है.

Advertisement
anil kapoor
ये एमी अवॉर्ड्स में भारत की तरफ से इकलौता नॉमिनेशन है.
pic
गरिमा बुधानी
20 सितंबर 2024 (Published: 06:44 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

मार्च से Don 3 की तैयारी शुरू करेंगे Ranveer Singh, Emmy Awards में The Night Manager को नॉमिनेशन, जनवरी से शुरू होगी Race 4 की शूटिंग. Cinema से जुडी सभी खबरों के लिए नीचे स्क्रॉल करें:

# 'स्क्विड गेम 2' का स्पेशल टीज़र आया

पॉपुलर वेब सीरीज़ 'स्क्विड गेम 2' का स्पेशल टीज़र आ गया है. टीजर में दिखाया गया है कि इस बार ली जंग-जेई के किरदार को किन खतरों का सामना करना होगा. 'स्क्विड गेम 2' 26 दिसंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है.

# एमी अवॉर्ड्स में 'द नाइट मैनेजर' को नॉमिनेशन

आदित्य रॉय कपूर और अनिल कपूर की वेब सीरीज़ 'द नाइट मैनेजर' को इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड्स में नॉमिनेशन मिला है. इसे बेस्ट ड्रामा सीरीज़ कैटेगरी में नॉमिनेट किया गया है. इसके साथ 'ड्रॉप्स ऑफ गॉड', 'द न्यूज़रीडर सीज़न 2' जैसी सीरीज़ भी नॉमिनेटेड हैं.

# जनवरी से शुरू होगी 'रेस 4' की शूटिंग

बॉलीवुड हंगामा से बात करते हुए 'रेस 4' के राइटर शिराज़ अहमद ने बताया, "रेस 4 अगले साल जनवरी से फ्लोर पर जाएगी. फिल्म की स्क्रिप्ट और कास्टिंग का काम लगभग पूरा हो चुका है." उन्होंने कहा, "कहानी का पैटर्न 'रेस 1' और 'रेस 2' से मिलता हुआ होगा. हम उसी दुनिया में वापस जाएंगे." फिल्म में सैफ अली खान और सिद्धार्थ मल्होत्रा लीड रोल में नज़र आएंगे. डायरेक्टर के बारे में अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है.

# केरल में रिलीज़ होगी 'ऑल वी इमैजिन एज़ लाइट'

कान फिल्म फेस्टिवल में अवॉर्ड जीत चुकी फिल्म 'ऑल वी इमैजिन एज़ लाइट' 21 सितंबर को केरल के चुनिंदा सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली है. भारत में फिल्म के डिस्ट्रीब्यूशन राइट्स राणा दग्गुबाती की कंपनी स्पिरिट मीडिया ने खरीदे हैं. ये मुंबई में रहने वाली दो महिलाओं की कहानी है. इसे पायल कपाड़िया ने लिखा और डायरेक्ट किया है. फ्रांस ने इस फिल्म को ऑस्कर्स 2025 में भेजने के लिए शॉर्टलिस्ट किया है.

# आदित्य रॉय कपूर की 'रक्त ब्रह्मांड' का शूट शुरू

आदित्य रॉय कपूर और समांथा ने मुंबई में 'रक्त ब्रह्मांड' नाम की नई सीरीज़ का शूट शुरू कर दिया है. ये एक एक्शन फैंटसी सीरीज़ है. इस सीरीज़ को 'तुम्बाड' फेम राही अनिल बर्वे डायरेक्टकर रहे हैं. राज एंड डीके के प्रोडक्शन में बन रही इस सीरीज़ में वमिका गब्बी के साथ अली फज़ल भी महत्त्वपूर्ण भूमिकाओं में नज़र आएंगे.

# मार्च से 'डॉन 3' की तैयारी शुरू करेंगे रणवीर

न्यूज़ 18 ने एक सोर्स के हवाले से बताया है कि 'डॉन 3' के प्रोडक्शन में भले ही देरी हो रही हो लेकिन इसके प्री-प्रोडक्शन पर लगातार काम चल रहा है. अगले साल मार्च से फरहान अख्तर और रणवीर सिंह फिल्म की तैयारी शुरू कर देंगे. फिल्म में रणवीर सिंह लीड रोल में हैं. इसे फरहान अख्तर डायरेक्ट करेंगे.  

वीडियो: डेविड धवन ने सलमान, गोविंदा की Partner का किस्सा सुनाया, क्या खुलासा कर दिया?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement