The Lallantop
Advertisement

'नो एंट्री 2' पर अनीस बज़्मी ने तगड़ा अपडेट दे दिया

अनीस बज़्मी ने कहा, इसे लिखने और शूट प्लान करने में बहुत ज़्यादा समय लगा.

Advertisement
no entry 2
उन्होंने दिलजीत दोसांझ के फिल्म से अलग होने पर भी बात की.
pic
गरिमा बुधानी
1 जुलाई 2025 (Published: 07:10 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Ranbir की Ramayana Part 1 की शूटिंग पूरी, Pati Patni Aur Wo 2 में Aayushman- Sara, No entry 2 पर क्या बोले Anees Bazmee. Cinema से जुड़ी सभी खबरों के लिए नीचे स्क्रॉल करें:

# रणबीर की 'रामायण- पार्ट 1' की शूटिंग पूरी

रणबीर कपूर की 'रामायण' के सेट से एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. ये फिल्म के रैप पार्टी का वीडियो बताया जा रहा है. इसमें शूटिंग खत्म होने के बाद रणबीर ने एक छोटी-सी स्पीच दी. उन्होंने भगवान राम को अपने करियर का सबसे इम्पोर्टेंट किरदार बताया. रणबीर और रवि ने एक-दूसरे को गले भी लगाया. बता दें कि 03 जुलाई को मेकर्स फिल्म पर एक तगड़ी अपडेट देने जा रहे हैं.

# "डिप्रेशन के दिनों में सलमान से दोस्ती हुई"

द लल्लनटॉप के गेस्ट इन द न्यूज़रूम में आमिर खान ने सलमान खान से अपनी दोस्ती पर बात की. उन्होंने बताया, आमिर ने कहा, "अंदाज़ अपना अपना के टाइम पर सलमान सेट पर लेट आते थे. चीज़ें प्लान के हिसाब से नहीं हो पाती थीं. तब मुझे लगा था कि हम कभी दोस्त नहीं बन पाएंगे." 2001 में आमिर और सलमान की दोस्ती ने तब नया मोड़ लिया, जब आमिर अपनी पहली बीवी रीना दत्ता से अलग हुए. आमिर ने बताया कि वो उस वक्त वो डिप्रेशन से गुज़र रहे थे. रोज़ रात में शराब पिया करते थे. उस वक्त आमिर का किसी से मिलने का मन नहीं होता था. मगर सलमान से मिलने ज़रूर जाते थे. आमिर ने बताया, ''उस वक्त मेरी उनसे दिल से बातें हुईं. मैंने उन्हें अपने बारे में बहुत कुछ बताया. उन्होंने भी मुझसे बहुत सी पर्सनल बातें शेयर कीं. तब से हमारी दोस्ती मज़बूत होने लगी.''

# 'पति पत्नी और वो 2' में आयुष्मान-सारा

पीपिंगमून की रिपोर्ट के मुताबिक, सारा अली खान और आयुष्मान खुराना 'पति पत्नी और वो' के सीक्वल में काम करने जा रहे हैं. वामिका गब्बी फिल्म की सेकेंड फीमेल लीड होंगी. इस फिल्म को मुदस्सर अज़ीज़ डायरेक्ट करेंगे. ये प्रोजेक्ट अगस्त से फ्लोर पर जाएगा. मेकर्स 2 महीने में शूट पूरा करने का प्लान बना रहे हैं.

# राजकुमार राव की 'मालिक' का ट्रेलर आया

राजकुमार राव की फिल्म 'मालिक' का ट्रेलर आ गया है. फिल्म में वो एक गैंगस्टर की भूमिका में हैं. ये एक इंटेंस एक्शन पैक्ड फिल्म है. राजकुमार के साथ फिल्म में मानुषी छिल्लर, सौरभ शुक्ला और सौरभ सचदेवा भी अहम रोल में हैं. 'मालिक' को पुलकित ने डायरेक्ट किया है. ये 11 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.

# 'नो एंट्री 2' पर क्या बोले अनीस बज़्मी?

मिड डे के एक अवॉर्ड फंक्शन में पहुंचे अनीस बज़्मी ने 'नो एंट्री' के सीक्वल पर अपडेट दिया. उन्होंने कहा, "जल्द ही फिल्म का शूट शुरू होगा. इसे लिखने और शूट प्लान करने में बहुत ज़्यादा समय लगा. अब हम काफी हद तक तैयार हैं और जल्द ही शूटिंग शुरू करेंगे." दिलजीत दोसांझ के फिल्म से अलग होने पर उन्होंने कहा, "मैं कभी सफाइयां नहीं देता."

# अनुपम खेर की 'तन्वी' का ट्रेलर रिलीज़

अनुपम खेर की डायरेक्टोरियल फिल्म 'तन्वी: द ग्रेट' का ट्रेलर आ गया है. इस फिल्म से वो 23 सालों के बाद डायरेक्शन में लौट रहे हैं. फिल्म में एक ऑटिस्टिक लड़की तन्वी की जर्नी दिखाई जाएगी. शाहरुख खान ने सोशल मीडिया पर फिल्म का ट्रेलर शेयर करते हुए इसकी तारीफ़ की. 'तन्वी' 18 जुलाई को रिलीज़ होगी. 

वीडियो: 'भूल भुलैया' यूनिवर्स में अक्षय कुमार की एंट्री को लेकर डायरेक्टर ने ये जवाब दिया

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement