Prabhas की Kalki 2898 AD को लेकर जनता जितनी उत्साहित है, मेकर्स उतना हीछिप-छिपाकर फिल्म से जुड़ी अपडेट्स ला रहे हैं. हाल ही में Amitabh Bachchan कापोस्टर रिलीज़ किया गया. जिसके बाद से लोगों में ज़्यादा खलबली मच गई है. NagAshwin के डायरेक्शन में बनी इस मल्टीस्टारर बिग बजट फिल्म में अमिताभ का रोल क्याहोगा इसे 21 अप्रैल को रात 7.15 पर रिवील किया जाएगा. मगर उनका पोस्टर देखकर लोगोंने अनुमान लगाना चालू कर दिया है कि अमिताभ किस कैरेक्टर को प्ले करते दिखेंगे.वैसे तो 'कल्कि...' की रिलीज़ डेट 09 मई अनाउंस हुई है. मगर कहा जा रहा है किलोकसभा इलेक्शन के चलते इसे टाला जा सकता है. अमिताभ के रोल को अनाउंस करते हुए होसकता है मेकर्स नई रिलीज़ डेट भी अनाउंस कर दें. देखें वीडियो.