The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Amitabh Bachchan Used to Arrive on the Sets of Mohabbatein by 5 AM, Says Preeti Jhangiani

कोई सीन नहीं होता था, फिर भी अमिताभ सुबह 5 बजे 'मोहब्बतें' के सेट पर पहुंच जाते थे- प्रीति झांगियानी

प्रीति बताती हैं कि अमिताभ उस वक्त अपने करियर के सबसे बुरे दौर से गुज़र रहे थे. उन्होंने यश चोपड़ा से मदद मांगी. बदले में उन्हें 'मोहब्बतें' मिली.

Advertisement
amitabh bachchan, preeti jhangiani, mohabbatein,
'मोहब्बतें' और 'कौन बनेगा करोड़पति' से ही अमिताभ बच्चन का कमबैक हुआ था.
pic
शुभांजल
28 अगस्त 2025 (Updated: 28 अगस्त 2025, 07:25 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Amitabh Bachchan बॉलीवुड के सबसे सम्मानित एक्टर्स में से एक हैं. इसकी वजह केवल उनका लंबा फिल्मी करियर नहीं, बल्कि काम के प्रति डिसिप्लिन भी है. इंडस्ट्री में उनके साथ काम करने वाले एक्टर्स इस बात पर उनकी खूब दाद देते हैं. प्रशंसकों की इस लिस्ट में एक नाम Preeti Jhangiani का भी है. प्रीति ने अमिताभ के साथ Mohabbatein में काम किया था.

प्रीति झांगियानी ने हाल ही में लल्लनटॉप सिनेमा से बातचीत की. इस इंटरव्यू में उन्होंने ‘मोहब्बतें’ में अमिताभ बच्चे का साथ काम करने के अनुभवों पर बात की. जब ये फिल्म बन रही थी, तब अमिताभ फाइनेंशियली काफी स्ट्रगल कर रहे थे. बावजूद इसके सेट पर उनका रुतबा बरकरार था. लल्लनटॉप सिनेमा से बात करते हुए प्रीति बताती हैं,

"सेट पर अमिताभ जी के लिए एक अलग सम्मान होता था. ऐसा बिल्कुल नहीं था कि वो लीड रोल में नहीं हैं और शाहरुख ही मेन हीरो हैं. सेट पर ऐसा माहौल कभी नहीं था. शाहरुख भी अमिताभ जी के प्रति बहुत रिस्पेक्टफुल थे."

  अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए प्रीति ने कहा कि अमिताभ अपने इस दूसरे मौके को बिल्कुल हल्के में नहीं लेते थे. किरदार की तैयारी के लिए वो समय से पहले ही सेट पर पहुंच जाते थे. प्रीति ने कहा,

"अमित जी सुबह 5 बजे ही सेट पर आ जाया करते थे. तब भी, जब उनके पास कोई सीन नहीं होते थे. वो सुबह 5 बजे आकर अपने ट्रेलर में इंतजार करते. ऐसा इसलिए ताकि बाकी लोगों के आने से पहले वो खुद को शॉट के लिए तैयार कर सकें."

'मोहब्बतें' से ठीक पहले तक अमिताभ पैसों की तंगी से जूझ रहे थे. उनकी प्रोडक्शन कंपनी ABCL कर्जे में चल रही थी. ऐसे में उन्होंने अपने पुराने दोस्त यश चोपड़ा से मदद मांगी. बदले में यश चोपड़ा ने उन्हें 'मोहब्बतें' ऑफर कर दी. ‘मोहब्बतें’ संभवत: वो पहली फिल्म थी, जिसमें अमिताभ ने हीरो का रोल करने का मोह त्यागा. ‘मोहब्बतें’ के बाद अमिताभ ने 'कौन बनेगा करोड़पति' होस्ट करना शुरू किया. जिसने उन्हें आर्थिक दिक्कतों से हमेशा के लिए उबार दिया.  

वीडियो: मूवी रिव्यू देखकर अमिताभ ने क्रिटिक को ही घर बुला लिया

Advertisement