The Lallantop
Advertisement

अमीषा पटेल ने रिलीज़ से पहले ही 'गदर 2' के डायरेक्टर के खिलाफ क्या लिख दिया?

अमीषा ने बताया कि डायरेक्टर अनिल शर्मा ही 'गदर 2' का प्रोडक्शन देख रहे थे. उन्होंने बहुत सारे लोगों को पैसे नहीं दिए. फिल्म की शूटिंग के आखिरी दिनों में टेक्निशियन लोगों को परेशान किया गया.

Advertisement
gadar 2, ameesha patel, sunny deol, anil sharma
'गदर 2' के गाने में अमीषा. दूसरी तरफ फिल्म की शूटिंग के दौरान अनिल शर्मा के साथ अमीषा पटेल.
pic
श्वेतांक
30 जून 2023 (Updated: 30 जून 2023, 05:35 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Ameesha Patel की लंबे समय बाद कोई फिल्म आ रही है. Sunny Deol के साथ Gadar 2. मगर फिल्म की रिलीज़ से पहले ही अमीषा ने डायरेक्टर Anil Sharma और उनकी प्रोडक्शन कंपनी को सुना दिया. अमीषा ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक के बाद एक ट्वीट किया. इसमें उन्होंने बताया कि कैसे अनिल शर्मा की कंपनी ने 'गदर 2' से जुड़े लोगों को परेशानी में डाल दिया. वो तो भला हो Zee Studios का, जो चीज़ें ठीक हो गईं.

अमीषा ने सबसे पहले 'गदर 2' के टीज़र से एक फोटो पोस्ट की. ये वही तस्वीर है, जिसमें सनी किसी की डेड बॉडी के सामने बैठकर रो रहे हैं. पहले फैन्स को लगा कि वो शायद अमीषा का निभाया सकीना वाला किरदार है. जिसकी डेथ हो गई है. अमीषा ने अपने ट्वीट में बताया कि वो डेड बॉडी सकीना की नहीं है. इसके बाद उन्होंने फैन्स के नाम पर डायरेक्टर अनिल शर्मा पर बिल फाड़ दिया. अमीषा ने लिखा-

"फैन्स को दूसरी चिंता कुछ घटनाओं को लेकर थी. जो अनिल शर्मा प्रोडक्शंस से जुड़ी हुई थी. ये घटना तब हुई थी, जब हम मई में चंडीगढ़ में 'गदर 2' का आखिरी शेड्यूल शूट कर रहे थे. कुछ सवाल थे. मसलन कई टेक्निशियन लोग, जैसे मेक-अप आर्टिस्ट और कॉस्ट्यूम डिज़ाइनर्स को उनके पैसे नहीं मिले. ये बकाया अनिल शर्मा प्रोडक्शंस की तरफ से था. जी, उन्हें पैसे नहीं मिले थे. मगर तभी ज़ी स्टूडियोज़ ने आकर ये तय किया कि सारे बकाए सेटल हों. क्योंकि वो बहुत प्रोफेशनल कंपनी है."  

इसके बाद अमीषा ने दो और ट्वीट्स किए. इसमें वो लिखती हैं-

"ठहरने की व्यवस्था से लेकर चंडीगढ़ एयरपोर्ट से ट्रांसपोर्ट की सुविधा और खाने के बिल्स नहीं भरे गए थे. कास्ट और क्रू से जुड़े कुछ लोगों को कार नहीं दी गई थी. उन्हें यूं ही अधर में छोड़ दिया गया था. मगर फिर से ज़ी स्टूडियोज़ ने दखल दिया. जो मसले अनिल शर्मा प्रोडक्शंस की वजह से खड़े हुए थे, उन्होंने वो सब ठीक किया.

 


जो भी लोग फिल्म के साथ जुड़े हुए थे, उन सबको पता था कि 'गदर 2' का प्रोडक्शन अनिल शर्मा प्रोडक्शंस हैंडल कर रही है. दुग्भाग्य से उन्होंने कई गलतियां कीं. मगर ज़ी स्टूडियोज़ ने हर बार उसे सुधारा. उन लोगों को स्पेशल थैंक यू रहेगा. खासकर शारिक़ पटेल, नीरज जोशी, कबीर घोष और निश्चित को. ये टॉप लेवल की टीम है."

इन ट्वीट्स ये समझ नहीं आ रहा है कि अमीषा अनिल शर्मा के प्रोडक्शन की बैंड बजा रही हैं या ज़ी स्टूडियोज़ की तारीफ कर रही हैं. ख़ैर, जो भी हो, ये 'गदर 2' की रिलीज़ से पहले अच्छे संकेत तो नहीं हैं.

'गदर 2' का प्रमोशनल चालू हो चुका है. पहले मेकर्स ने फिल्म का टीज़र रिलीज़ किया. अभी हाल ही में 'उड़ जा काले कावां' का नया वर्ज़न रिलीज़ किया गया. जिसे 'गदर 2' के लिए मिथून ने रीमिक्स किया है. उसे भी काफी पॉज़िटिव प्रतिक्रिया मिल रही है. पब्लिक बोल रही है कि ये गाना सुनकर उन्हें पुराने दिन याद आ गए. मेकर्स बिल्कुल यही चाहते थे.

'गदर 2' में सनी देओल और अमीषा पटेल के साथ उत्कर्ष शर्मा नज़र आने वाले हैं. उत्कर्ष, डायरेक्टर अनिल शर्मा के बेट हैं. ओरिजिनल 'गदर' में भी उन्होंने तारा और सकीना के बेटे का किरदार निभाया था. मगर इस फिल्म में उनका रोल बड़ा बताया जा रहा है. 'गदर 2' 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज़ हो रही है. 

वीडियो: सनी देओल की गदर 2 में मेकर्स पुरानी फिल्म के म्यूजिक को भुनाना चाह रहे हैं?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement