अमीषा पटेल ने 'गदर 2' की एक्ट्रेस को इंटीमेट फोटोज़ पर डिफेंड किया, लोग उन्हें ही ट्रोल करने लगे
'गदर 2' की एक्ट्रेस सिमरत कौर को ट्रोल करने वाले सारे पोस्ट एक ही यूज़र ने किए हैं जो खुद को कथित अमीषा पटेल फैन बताता है.

बीती 13 जुलाई को Ameesha Patel ने एक ट्वीट किया. उन्होंने वहां लिखा कि वो Gadar 2 की एक्ट्रेस का बचाव कर रही हैं. कायदे से इस बात पर पॉज़िटिव रिएक्शन आना चाहिए था. कि स्टैंड लेने के लिए लोग उनकी तारीफ करेंगे. मगर ऐसा हुआ नहीं. सोशल मीडिया की जनता उल्टा अमीषा को ही ट्रोल करने लगी. उनके इस ट्वीट को ओछी मार्केटिंग स्ट्रैटेजी बताने लगी. पूरा मामला बताते हैं.
अमीषा ने अपने इस ट्वीट में लिखा था,
सिमरत कौर के इर्द-गिर्द फैली नेगेटिविटी को डिफेंड करने में आज की पूरी शाम बिता दी. वो ‘गदर 2’ में उत्कर्ष शर्मा के साथ नज़र आएंगी. एक लड़की होने के नाते मैं आप सभी से रिक्वेस्ट करती हूं कि सकारात्मकता फैलाएं. उस लड़की का अपमान ना करें. नए टैलेंट को बढ़ावा देते हैं.
सोशल मीडिया पर अमीषा के इस ट्वीट को पॉज़िटिवली नहीं लिया गया. एक यूज़र ने लिखा,
डिफेंड कर रही थीं? एक बार आप अपनी टाइमलाइन देख लीजिए.
उसके जवाब में किसी ने लिखा,
हां, बिल्कुल. वो सिर्फ फिल्म को डिफेंड कर रही हैं और सिमरत को पूरी तरह इग्नोर कर दिया.
एक यूज़र ने लिखा कि अच्छी मार्केटिंग स्टाइल है.
एक यूज़र ने लिखा,
आपने पूरी शाम वो डिफेंड करते हुए बिता दी जो किसी फिल्म की लीड से आनी ही नहीं चाहिए थी. बचाव से ज़्यादा वो डेस्परेशेन लग रहा था. बॉयकॉट के समय में भी कभी ऐसा होते हुए नहीं देखा था.
प्रतीक नाम के यूज़र ने लिखा,
अच्छी स्ट्रैटेजी है लेकिन हम इसके झांसे में नहीं आने वाले. सबसे पहले तो आपको ऐसे लोगों को एंटरटेन ही नहीं करना चाहिए था.
लोगों के ऐसे रिएक्शन का कनेक्शन अमीषा के कुछ पिछले ट्वीट्स से है. हुआ ये कि एक अकाउंट ने सिमरत कौर की कुछ इंटीमेट फोटोज़ और वीडियोज़ शेयर किए. ये 2020 में आई एक तेलुगु फिल्म से थे. शेयर करने वाला शख्स खुद को अमीषा पटेल का फैन बताता है. अमीषा ने उसके कुछ पुराने ट्वीट्स को शेयर भी किया है. उस शख्स ने सिमरत के लिए भद्दी बातें लिखीं. उसका कहना था,
अमीषा मैम, आपके और सनी देओल के फैन होने के नाते हमें चिंता हो रही है. सिमरत कौर को ‘गदर 2’ जैसी साफ-सुथरी फिल्म में क्यों लिया गया?
अमीषा ने उसे जवाब दिया,
प्लीज़ अनुमान मत लगाइए. मेरी आप सभी से रिक्वेस्ट है कि 11 अगस्त को ‘गदर 2’ को सिनेमाघरों में देखें और उसे भरपूर प्यार दें.
#Gadar2 Sakina नाम का ये अकाउंट सिर्फ एक ट्वीट पर नहीं रुका. उसने आगे लिखा कि फिल्म में सिमरत का छोटा ही रोल है. ‘गदर 2’ जैसी पवित्र फिल्म में उसका ज़्यादा रोल होना भी नहीं चाहिए. अमीषा ने इस ट्वीट का भी जवाब दिया. लिखा,
प्लीज़ ‘गदर 2’ देखिए. आप निराश नहीं होंगे. ये फिल्म सभी को केटर करती है.
अगले ट्वीट में भी उस शख्स ने सिमरत को लेकर फालतू बात की. अमीषा ने उसका भी जवाब दिया. बस सिमरत का बचाव करने की कोशिश नहीं की. उनका कहना था कि ‘गदर’ हमेशा से पवित्र थी और रहेगी भी. एक और यूज़र ने लगातार सिमरत को लेकर भद्दे ट्वीट्स किए. अमीषा ने उसे भी जवाब दिया. बस इतना ही कहा कि ‘गदर 2’ अच्छी फिल्म है. साफ-सुथरी है. इसे ज़रूर देखिए. सिमरत को लेकर उनके इन ट्वीट्स में एक शब्द भी नहीं दिखा. बता दें कि ये दूसरा अकाउंट अब ट्विटर पर नज़र नहीं आ रहा है. सिमरत को लेकर ट्वीट्स सिर्फ इन दो अकाउंट से ही आए थे.
वीडियो: बड़े-बड़े डायरेक्टर्स ने अमीषा पटेल को सनी देओल की 'ग़दर: एक प्रेम कथा' करने से मना किया था