अनु मलिक पर लगे सेक्शुअल हैरसमेंट के आरोपों पर बोले अमाल, "बिना आग धुआं नहीं उठता"
अमाल ने कहा कि वो अब अनु मलिक से दूरी बनाकर रखते हैं.

कम्पोज़र Anu Malik के खिलाफ सेक्शुअल हैरसमेंट के आरोप लगे थे. अब हाल ही में उनके भतीजे और कम्पोज़र Amaal Mallik ने इस पर बात की है. सिद्धार्थ कनन से हुई बातचीत में उन्होंने कहा कि इतनी महिलाओं ने उन पर आरोप लगाए हैं, तो उनमें कुछ तो सच्चाई होगी. बिना आग लगे धुआं नहीं उठता. अमाल ने कहा,
"जब उन पर Me Too के इल्ज़ाम लगे, तब न मैंने उनसे बात की. और न ही उन्हें सपोर्ट किया. मैं उन्हें परिवार नहीं मानता हूं. इसलिए मुझे इस बात से लेना देना ही नहीं था. मुझे बहुत शर्मिंदगी महसूस हुई जब इस बारे में सुना. मुझे लगता है कि इतने सारे लोग उनके खिलाफ बोल रहे थे. सोना (सोना महापात्रा) है, श्वेता पंडित है. तो कुछ तो सच्चाई रही होगी. बिना आग के धुआं नहीं उठता. पांच लोग एक ही आदमी के खिलाफ़ क्यों बोलेंगे?"
अमाल मलिक ने बताया कि वो सोना महापात्रा को जानते हैं और उन्हें यकीन है कि सोना बेवजह किसी पर ऐसा इल्ज़ाम नहीं लगाएंगी. अमाल ने कहा,
"सोना महापात्रा कई विषयों पर बहादुरी से अपनी बात कहती आई हैं. मैं उन्हें जानता हूं. और कह सकता हूं कि वो झूठा इल्ज़ाम नहीं लगाएंगी. मैं उम्मीद कर सकता हूं कि जो आरोप उन पर लगे वो झूठे हों. मगर कह नहीं सकता कि वो झूठे थे."
अमाल मलिक ने कुछ महीनों पहले सोशल मीडिया पोस्ट डाली थी. जिसमें उन्होंने परिवार से नाता तोड़ने की बात कही थी. साथ ही बताया था कि वो डिप्रेशन में हैं. हाल ही में अपने भाई अरमान मलिक के बारे में उन्होंने कहा था कि भले ही उन्होंने परिवार से रिश्ते तोड़े हैं. मगर भाई के साथ रिश्ता कभी नहीं टूटेगा. वहीं अमाल ने अनु मलिक से अपनी इक्वेशन के बारे में कहा,
“जहां तक अनु मलिक के साथ मेरे रिश्ते की बात है तो पब्लिक प्लेस पर मैं उन्हें सम्मान देता था. मगर उनके ग़लत कामों को जानने के बाद, अब मेरे उनके साथ रिश्ते अच्छे नहीं हैं. मेरा उनके परिवार से कोई नाता नहीं है. मैं सालों से उनसे नहीं मिला हूं. मैं पार्टियों में भी नहीं जाता हूं. हां, उन्हें अरमान की शादी में बुलाया गया था, वो आए भी थे.”
अमाल मलिक, अनु मलिक के छोटे भाई डब्बू मलिक के बेटे हैं. अमाल ने बताया कि जब अनु मलिक पर सेक्शुअल हैरसमेंट के आरोप लगे थे, तब उनके पिता ने उनसे क्या कहा था. अमाल ने बताया,
एक दिन मेरे पिता ने मुझसे पूछा, अगर तुम पर भी ऐसे आरोप लगे तो? मैंने कहा कोई चांस ही नहीं है. मैं ऐसा इंसान ही नहीं हूं जो गानों के बदले में फिजिकल फेवर्स मांगे. मेरे साथ जितनी भी लड़कियों ने काम किया है, उन्होंने बहुत सेफ़ महसूस किया है.
35 साल के अमाल मलिक ने अपना म्यूजिकल डेब्यू सलमान खान की फिल्म ‘जय’ हो से किया था. फिल्म के तीन गाने उन्होंने कम्पोज़ किए. ‘M.S. Dhoni: दी अनटोल्ड स्टोरी’ से उन्हें फेम मिला. 2017 में फिल्म ‘बद्रीनाथ की दुल्हनिया’ के लिए उन्होंने दो गाने कम्पोज़ किए. इनमें से एक गाया भी. गाना है ‘आशिक़ सरेंडर हुआ’. इसमें फीमेल वॉइस श्रेया घोषाल की है. अनु मलिक की बात करें तो 1996 में सिंगर अलीशा चिनॉय ने उन पर सेक्शुअल हैरसमेंट का केस किया था. और 2017 में Me Too Movement के दौरान सिंगर-एक्टर श्वेता पंडित ने भी उन पर आरोप लगाया था.
वीडियो: सलमान और शाहरुख के फैंस भिड़े पड़े थे फिर अचानक अमाल मलिक क्यों ट्रेंड होने लगे?