The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Ally Khan recalls Don 2 incident when Shahrukh Khan started overacting on Farhan Akhtar's set

जब 'डॉन 2' के सेट पर फरहान से बोले शाहरुख- 'अबे, डॉन कौन है? पब्लिक को शाहरुख खान देखना है.''

पाकिस्तानी एक्टर अली खान ने बताया फरहान अख्तर, शाहरुख से वो डायलॉग बोलने को कह रहे थे, जो स्क्रिप्ट में लिखा है. मगर शाहरुख नहीं माने.

Advertisement
shahrukh khan, don 2, ally khan, farhan akhtar,
'डॉन 2' के एक सीन में शाहरुख खान और अली खान.
pic
श्वेतांक
18 जनवरी 2023 (Updated: 18 जनवरी 2023, 12:18 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

पॉपुलर पाकिस्तानी एक्टर हैं Ally Khan. हॉलीवुड से लेकर बॉलीवुड और पाकिस्तानी फिल्मों और टीवी शोज़ में काम कर चुके हैं. उन्होंने Shahrukh Khan की Don 2 में भी एक ज़रूरी किरदार निभाया था. अली ने बताया है कि शाहरुख खान एक बार 'डॉन 2' के सेट पर आकर 'ओवरएक्टिंग' करने लगे. क्योंकि उन्हें डायलॉग्स नहीं याद थे. जब डायरेक्टर Farhan Akhtar ने उन्हें रोकने की कोशिश की, तो वो उन्हें अच्छा नहीं लगा.

अली खान हाल ही में नादिर अली नाम के पॉडकास्ट पर नज़र आए थे. यहां उन्होंने जीवन और करियर के बारे में बात की. अली अपने करियर में 'अ माइटी हार्ट', 'ट्रेटर', 'लक बाय चांस' समेत कई फिल्मों में काम कर चुके हैं. वो पॉपुलर इंडियन टीवी शोज़ 'देख भाई देख', 'बनेगी अपनी बात' और 'श्श्श्श कोई है' जैसे टीवी शोज़ में भी काम कर चुके हैं. नादिर के साथ बातचीत में अली ने 'डॉन 2' में शाहरुख खान के साथ काम करने का एक्सपीरियंस बताया. इस फिल्म में अली ने J.K. दीवान नाम का किरदार निभाया था.

अली बताते हैं कि शाहरुख 'रा-वन' और 'डॉन 2' की शूटिंग एक साथ कर रहे थे. लंदन से 'रा-वन' की शूटिंग करने के बाद शाहरुख बर्लिन पहुंचे, जहां 'डॉन 2' शूट हो रही थी. वो व्यस्त थे, इसलिए उन्हें अपने डायलॉग्स याद करने का टाइम नहीं मिला. अली बताते हैं कि हर फिल्म सेट पर एक कॉल शीट होती है. इसमें फिल्म की कास्ट को नंबर से जाना जाता है. शाहरुख खान फिल्म के हीरो थे, तो उन्हें नंबर 1 बुलाया जाता था. नवंबर में कड़ाके की ठंड के बीच 'डॉन 2' की पूरी टीम शूट के लिए तैयार थी. बस शाहरुख का इंतज़ार था. अली बताते हैं कि जैसे ही शाहरुख बर्लिन पहुंचे, सबकी वॉकी टॉकी चालू हो गई. वो कहते हैं-

''वॉकी टॉकी पर बात होने लगी कि नंबर 1 आ गए हैं. फिर पता चला कि नंबर वन फिल्म के सेट पर नहीं, बेस पर पहुंचे हैं. जो सेट से थोड़ी दूरी पर था.'' 

आने के बाद लंच वगैरह होने लगा. अली बताते हैं कि उन्हें शाहरुख के साथ शूट करना था, इसलिए उनको ट्रेलर में बुलाया गया. ट्रेलर में क्या हुआ, इस पर बात करते हुए अली ने कहा-

''मैं शाहरुख खान के साथ सीन कर रहा हूं, तो ज़ाहिर तौर पर अपनी लाइनें याद करके आऊंगा. मगर शाहरुख बिज़ी थे, इसलिए उन्हें अपनी लाइनें नहीं याद थीं. ट्रेलर में पहुंचने के बाद हम गले मिले. एक-दूसरे के आमने-सामने बैठ गए. मेरी बाई साइड पर हर डिपार्टमेंट के हेड लोग जमा थे. शाहरुख ने अपना चश्मा लगाया और कहा कि हमें फटाफट अपनी लाइनें पढ़ लेनी चाहिए. क्योंकि उन्हें बड़ी भूख लगी है. हमने वो सीन पढ़ा. मगर उस सीन के आखिर में शाहरुख स्क्रिप्ट से बाहर चले गए. उन्होंने एक नई लाइन जोड़ दी. और मैं देख रहा हूं फरहान वो सुनने के बाद चुपचाप अपना सिर हिला रहे हैं.''  

बकौल अली, जब वहां से निपटारा हो गया. सब लोग लंच करने जाने लगे, तो फरहान ने शाहरुख को रोका और कहा-

''शाह, क्या मैं आपसे एक रिक्वेस्ट कर सकता हूं? जो लाइन आपने आखिर में जोड़ी थी, उसे हटाकर क्या वो सीन में वैसे ही कर सकते हैं, जैसा स्क्रिप्ट में लिखा है?''

इसके जवाब में शाहरुख ने फरहान की ओर देखा और कहा-

''अबे साले, डॉन कौन है? शाहरुख खान है न? पब्लिक को शाहरुख खान देखना है. रिलैक्स, चिंता मत कर.''

सभी फिल्ममेकर्स को ये फिक्र रहती है कि पहले शूटिंग हो जाए. क्योंकि सुपरस्टार्स देर-सवेर फिल्म सेट पर पहुंचते हैं. इसी वजह से अली फरहान को साइड पर ले गए औऱ कहा-

''अभी तो तेरा नंबर वन आया है. एडिट तेरे हाथ में है. उसे जो करना है करने दे.''  

फिर उस सीन की शूटिंग शुरू हुई. फरहान ने जिस लाइन के लिए मना किया था, शाहरुख ने वो लाइन शूट में भी बोली. अली बताते हैं कि शूटिंग के दौरान ही उनकी फरहान की नज़रें मिलीं. अली बताते हैं कि वो फरहान से ये कहना चाहते थे-

''मैं कहा, फरहान बता इसको. ये ककक किरण कर रहा है. कौन से स्कूल में आ गए हैं हम भाई? या तो हम उस 90s वाले स्कूल में खेलें या तो आज के मॉडर्न ज़माने में. मैंने कहा कि भाई उसे बता कि वो क्या कर रहा है. अगर हमें 90s स्टाइल में ओवरएक्टिंग करनी है, तो हम ये कर सकते हैं.''  

अली ठीक वैसे ही परफॉर्म कर रहे थे, जैसे फरहान ने उन्हें बताया था. जो फिल्म की मांग थी. मगर शाहरुख थोड़े ओवरबोर्ड चले जा रहे थे. दोनों सेम पेज पर नहीं आ पा रहे थे. अली बताते हैं कि उन्हें अपनी परफॉर्मेंस को शाहरुख के लेवल तक लेकर आना पड़ा.

हालांकि अली मानते हैं कि शाहरुख खान इंटेलिजेंट आदमी हैं. इतने बड़े सुपरस्टार इसी वजह से हैं. उन्होंने इतने सालो में अपनी एक पर्सनैलिटी डेवलप की है. अली कहते हैं-

''मैं यही बताने की कोशिश कर रहा हूं. शाहरुख ने जो किया, अगर वो नहीं करते, तो पब्लिक को लगता कि उनके साथ धोखा हुआ है. क्योंकि वो लोग शाहरुख को वही करते देखने आए हैं.''

खैर, अली खान पिछली बार चार्ल्स शोभराज पर बनी वेब सीरीज़ 'द सरपेंट' में नज़र आए थे. इसके अलावा उन्होंने एप्पल टीवी+ के शो 'शांताराम' में भी काम किया. वो पाकिस्तानी टीवी पर आखिरी बार 'मेरे हमसफर' नाम के शो में दिखाई दिए थे. आने वाले दिनों में वो ज़ोया अख्तर की 'द आर्चीज़' में नज़र आएंगे. वहीं शाहरुख खान चार साल के बाद अपनी फिल्म 'पठान' की रिलीज़ का इंतज़ार कर रहे हैं. जो 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली है. 

वीडियो: शाहरुख खान को बेटी सुहाना के साथ 'पठान' देखने का चैलेंज दिया था, उन्होंने फैमिली के साथ देख डाली

Advertisement