The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Allu Arjun Viral Video on Airport Netizens condemn him for showing attitude

अल्लू अर्जुन ने एयरपोर्ट पर नियम नहीं माना, लोग बोले - इतने ऐटिट्यूड की क्या ज़रूरत है

लोग इस बात पर ताना मार रहे हैं कि साउथ के स्टार्स को हम्बल समझा जाता है, और यहां अल्लू अर्जुन ऐसा कर रहे हैं.

Advertisement
allu arjun viral video airport
अल्लू अर्जुन की टीम की तरफ से इस पर कोई जवाब नहीं आया.
pic
यमन
10 अगस्त 2025 (Published: 03:01 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

बीते साल Allu Arjun की फिल्म Pushpa 2 The Rule रिलीज़ हुई. ये इंडियन सिनेमा की सबसे कमाऊ फिल्मों में शुमार हो गई. फिल्म ने तेलुगु बेल्ट में ही नहीं, बल्कि हिंदी मार्केट में भी तगड़ा बिज़नेस किया. देश के हर कोने में उनका नाम पहुंच गया. वो सिर्फ तेलुगु स्टार नहीं रहे. उनकी फिल्मों से जुड़े जो भी अपडेट आते हैं, उन पर हिंदी ऑडियंस की भी नज़र रहती है. ऐसे में अल्लू अर्जुन का एक वीडियो वायरल हो रहा है. उसे देखकर लोग लगातार उनकी आलोचना कर रहे हैं. लिख रहे हैं कि वो बेवजह अकड़ और ईगो दिखा रहे हैं. पूरा मामला बताते हैं.

दरअसल एयरपोर्ट से अल्लू अर्जुन का एक वीडियो वायरल हो रहा है. वहां दिखता है कि अल्लू अर्जुन से सिक्योरिटी ऑफिसर पूछताछ कर रहे हैं. वो उन्हें चेहरा दिखाने को कहते हैं. अर्जुन ऐसा नहीं करते. वो बातचीत के ज़रिए ही ऑफिसर को मनाने की कोशिश करते हैं. लेकिन जब ऑफिसर नहीं मानते, तो अर्जुन अपने चेहरे पर लगे मास्क को थोड़ा-सा हटाते हैं और अपना चेहरा दिखाते हैं. इसी वीडियो पर पूरा हो-हल्ला मचा हुआ है. लोग सिक्योरिटी ऑफिसर की तारीफ कर रहे हैं. कह रहे हैं कि अधिकारी ने स्टार को भी आम आदमी की तरह ट्रीट किया. नियमों को ताक पर नहीं रखा.

दूसरी ओर अल्लू अर्जुन को ट्रोल किया जा रहा है. किसी ने लिखा कि CRPF ऑफिसर ने सुरक्षा कारणों से चेहरा दिखाने को कहा था, इसमें इतना ऐटिट्यूड दिखाने की क्या ज़रूरत थी. किसी ने कमेंट किया कि अल्लू अर्जुन इस बात पर भड़क गए कि उन्हें आम इंसान की तरह ट्रीट किया जा रहा है. मीडिया में एक नेरेटिव चलता है कि साउथ के स्टार्स ज़मीन से जुड़े होते हैं. हम्बल होते हैं. किसी ने उस बात पर तंज कसते हुए लिखा कि ये हैं असली हम्बल स्टार. लोग कमेंट बॉक्स में यही लिख रहे थे कि एक एक्टर या स्टार होना आपको खास नहीं बनाता, आपको भी इस देश के नागरिक की तरह पेश आना चाहिए.

बता दें कि इस पूरे मसले पर अल्लू अर्जुन या उनकी टीम की तरफ से कोई जवाब नहीं आया. दूसरी ओर उनकी फिल्मों की बात करें तो वो एटली के साथ काम कर रहे हैं. ये एक हाई कॉन्सेप्ट की साइंस फिक्शन फिल्म होने वाली है जिसमें पीरियड ड्रामा के एलिमेंट भी होंगे. अल्लू अर्जुन और एटली की इस फिल्म को बड़े स्केल पर बनाया जा रहा है. दीपिका पादुकोण फिल्म की फीमेल लीड हैं. उनके अलावा मृणाल ठाकुर का नाम भी इससे लगातार जुड़ता रहा है, मगर अभी मेकर्स ने उस बारे में कुछ कंफर्म नहीं किया है.                            
 

वीडियो: शाहरुख खान और अल्लू अर्जुन साथ में काम करेंगे, प्रशांत नील की इस पैन-इंडिया फिल्म में दिखेगी जोड़ी!

Advertisement