AA22xA6 में अल्लू अर्जुन का रोल सुन, दिमाग चकरघिन्नी की तरह नाच जाएगा
एटली की फिल्म AA22 x A6 में अल्लू अर्जुन अलग-अलग टाइमलाइन्स में नज़र तो आएंगे, मगर यहां एक ट्विस्ट है.

Atlee और Allu Arjun इन दिनों अपने सबसे महत्वकांक्षी प्रोजेक्ट AA22 x A6 पर काम कर रहे हैं. एटली इस फिल्म को बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते. इसलिए वो पूरा समय लेकर इस फिल्म को बना रहे हैं. मेकर्स इसे ग्लोबल लेवल पर ले जाना चाहते हैं इसलिए फिल्म के हर एक पहलू पर बारीकी से काम हो रहा है. रिपोर्ट्स हैं कि इस साइंस-फिक्शन फिल्म में अल्लू अर्जुन डबल नहीं ट्रिपल नहीं बल्कि चार-चार रोल में नज़र आएंगे. मतलब मूवी में वो चार ज़रूरी किरदार निभाएंगे.
बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक अल्लू अर्जुन के ये चारों रोल फिल्म के नरेटिव को आगे ले जाने में मदद करेंगे. हंगामा ने सोर्स के हवाले से खबर छापी. जिसमें बताया,
''एटली की अगली फिल्म में अल्लू अर्जुन अपने पूरे परिवार का रोल खुद ही निभाएंगे. वो दादा, पिता और दो बेटों की भूमिका में नज़र आएंगे. अल्लू अर्जुन के लिए ये चारों किरदार चुनौती भरे होंगे. एक ही फिल्म में चार अलग-अलग कैरेक्टर्स को प्ले करने के लिए अल्लू अर्जुन तगड़ी तैयारी भी कर रहे हैं.''
जिस वक्त ये फिल्म अनाउंस हुई थी, बताया जा रहा था कि अल्लू अर्जुन फिल्म में डबल रोल में होंगे. उनके अलावा दो और एक्टर्स को कास्ट किया जाएगा. मगर अब अल्लू अर्जुन सारे किरदार खुद ही निभाना चाहते हैं. सोर्स ने बताया,
''अल्लू अर्जुन ने जब इस बारे में एटली से बात की तो वो पहले थोड़ा हिचकिचाए, मगर लुक टेस्ट के बाद उन्हें लगा कि ये फिल्म के लिए ही फायदेमंद साबित होगा. दर्शकों को एक टिकट के दाम में अल्लू अर्जुन के 4 अवतार देखने को मिलेंगे.''
अल्लू अर्जुन के किरदार की बात करें तो रिपोर्ट्स के मुताबिक वो फिल्म में क्रीचर बनेंगे.अल्लू के इस स्पेशल रोल के लिए उनका लुक यूनिक होगा. जिसमें सिनेमैटिक इफेक्स्ट, प्रोस्थैटिक्स और तगड़े वीएफएक्स का इस्तेमाल होगा. कहानी की बात करें तो ये फिल्म पैरलल यूनिवर्स के सेटअप पर बनाई जाएगी. जिसमें मल्टीपल किरदार होंगे. जो अलग-अलग समय पर अलग-अलग युद्ध का हिस्सा बनेंगे.
Sun Pictures के बैनर तले बन रही इस फिल्म में तीन हीरोइनें होने वाली हैं. पहली दीपिका पादुकोण. दूसरी Mrunal Thakur और तीसरी रश्मिका मंदन्ना. रश्मिका, फिल्म में विलेना का रोल प्ले करेंगी.
वीडियो: प्रभास की जगह अब अल्लू अर्जुन के साथ फिल्म बनाएंगे प्रशांत नील