'पुष्पा 2' ने अमेरिका में नोलन की 'इंटरस्टेलर' को धो डाला!
इंडिया में Christopher Nolan की Interstellar को री-रिलीज़ ही नहीं किया गया. सारी IMAX स्क्रीन Allu Arjun की Pushpa 2 के पास चली गईं.

Allu Arjun की Pushpa 2 The Rule ने कमाई के मामले में सिर्फ देशभर में ही गदर नहीं मचा रखा. बल्कि फिल्म विदेशों में भी ताबड़तोड़ कमाई कर ही है. कुछ दिन पहले Christopher Nolan की कल्ट फिल्म Interstellar को फिर से दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज़ किया गया. ये स्पेशल रिलीज़ थी. फिल्म को सिर्फ IMAX फॉर्मैट में उतारा गया था. अब खबर आई है कि ‘पुष्पा 2’ ने नॉर्थ अमेरिका में ‘इंटरस्टेलर’ को पछाड़ दिया है. बॉक्स ऑफिस मोजो में छपी खबर के मुताबिक ‘पुष्पा 2’ को वहां 1245 थिएटर्स में उतारा गया था. फिल्म ने रिलीज़ के चार दिनों के अंदर 9.3 मिलियन डॉलर का कलेक्शन कर लिया. भारतीय रुपये में ये करीब 78.9 करोड़ होता है. जबकि री-रिलीज़ पर ‘इंटरस्टेलर’ 4.4 मिलियन डॉलर जोड़ सकी, यानी 37.3 करोड़ रुपये.
‘पुष्पा 2’ की वजह से ‘इंटरस्टेलर’ को नॉर्थ अमेरिका में सीमित स्क्रीन भी मिलीं. वहां भले ही नोलन की फिल्म को कम स्क्रीन मिलीं, इंडिया में ‘पुष्पा 2’ का क्रेज़ ऐसा था कि ‘इंटरस्टेलर’ को रिलीज़ ही नहीं किया गया. डिस्ट्रिब्यूटर्स ने सारी IMAX स्क्रीन ‘पुष्पा 2’ के नाम ही कर दी. इस बात पर सोशल मीडिया पर आर्ट वर्सेज़ कॉमर्स की बहस भी छिड़ी. लोग लिखने लगे कि ‘पुष्पा 2’ घनघोर कमर्शियल फिल्म है, ऐसे में कला के साथ समझौता क्यों किया जा रहा है. जाह्नवी कपूर ने भी इस बहस में अपनी हाजिरी दर्ज करवाई. इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट ने लोगों को कोट कर के लिखा कि इंडिया अच्छे सिनेमा को डिज़र्व नहीं करता. उन्होंने आगे बताया कि कैसे ‘पुष्पा 2’ की वजह से ‘इंटरस्टेलर’ को स्क्रीन नहीं मिलीं. जाह्नवी ने इस पोस्ट के कॉमेंट सेक्शन में लिखा,
‘पुष्पा 2’ भी सिनेमा ही है. हम वेस्ट को इतना पूजते क्यों हैं और हमारे यहां बनने वाली चीज़ों को नकार कर उन्हें नीचा क्यों दिखाते हैं. दुर्भाग्यवश हमें अपने सिनेमा के ज़मीन से जिस जुड़ाव और लार्जर दैन लाइफ रीप्रेज़ेंटेशन पर शर्म आती है, पूरी दुनिया उसी की तारीफ करती है. ये बहुत दुखद है.

‘पुष्पा 2’ को सबसे ज़्यादा फायदा महंगी टिकट की कीमतों का हो रहा है. अल्लू अर्जुन की फिल्म के मेकर्स ने हैदराबाद और तेलंगाना सरकार से दरख्वास्त की थी कि शुरुआती 13 दिनों के लिए टिकट प्राइस बढ़ी रहें. दोनों राज्यों की सरकारों ने इस मांग को मान भी लिया था. इस पर फैन्स नाराज़ ज़रूर हुए लेकिन उसके बावजूद भारी तादाद में फिल्म देखने पहुंच रहे हैं. बता दें कि ‘पुष्पा 2’ ने शुरुआती चार दिनों में ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर 800 करोड़ रुपये का बिज़नेस कर लिया था. वहीं ये इंडिया में करीब 590 करोड़ रुपये कमा चुकी है.
वीडियो: दी सिनेमा शो: अल्लू अर्जुन की 'पुष्पा 2' के मेकर्स को करणी सेना से धमकी मिली, फहाद फासिल के रोल से नाराज़