The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Akshaye Khanna shines as Aurangzeb in Chhaava, internet hails him as best actor of this generation

'छावा' में औरंगज़ेब बने अक्षय खन्ना को देख बौराए लोग, बोले - 'ये हमारे बेस्ट एक्टर हैं'

Chhaava में Akshaye Khanna का बहुत सीमित स्क्रीनटाइम था, लेकिन उसके बावजूद उन्होंने अपनी छाप छोड़ी है.

Advertisement
chhaava, akshaye khanna, aurangzeb
'छावा' ने तीन दिनों में 100 करोड़ रुपये से ज़्यादा का कलेक्शन कर लिया है.
pic
यमन
17 फ़रवरी 2025 (Published: 04:42 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Vicky Kaushal, Akshaye Khanna और Rashmika Mandanna की Chhaava को देशभर से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. यही फिल्म की कमाई में भी झलक रहा है. विकी ने फिल्म में छत्रपति संभाजी महाराज का रोल किया. उनके काम की तारीफ हो रही है. लेकिन ये तारीफ सिर्फ उनके किरदार तक ही सिमटकर नहीं रही. जनता अक्षय खन्ना को फिल्म में देखकर बौराई हुई है. इंटरनेट पर लोग लिख रहे हैं कि ये इस साल की बेस्ट परफॉरमेंस है. अक्षय खन्ना की उतनी तारीफ नहीं होती जितनी होनी चाहिए, वो हमारी जेनरेशन के बेस्ट एक्टर हैं  – ऐसी बातों से सोशल मीडिया लबालब है. ‘छावा’ में अक्षय ने औरंगज़ेब का रोल किया था. फिल्म में भले ही उनका स्क्रीन टाइम काफी कम था, लेकिन उतने में भी वो अपनी छाप छोड़ गए. 

एक यूज़र ने X पर लिखा,    

औरंगज़ेब के रोल में अक्षय खन्ना ने कमाल कर दिया. उनकी बॉडी लैंग्वेज़, उनके एक्स्प्रेशन और डायलॉग डिलीवरी बहुत बेहतरीन हैं. 

एक और यूज़र ने लिखा, 

अक्षय खन्ना हमारे समय के सबसे अंडररेटिड एक्टर हैं. वो इससे भी ज़्यादा सम्मान और प्रशंसा के हकदार हैं. 

सागर नाम के यूज़र ने अक्षय की तुलना अमेरिकन सिंगर Bruno Mars से करते हुए लिखा,  

अक्षय खन्ना इंडिया के ब्रुनो मार्स हैं. सालों तक गायब हो जाते हैं, फिर अचानक से आकर तगड़ी परफॉरमेंस देते हैं और फिर से इस तरफ गायब हो जाते हैं कि जैसे वो थे ही नहीं. 

निखिल नाम के एक यूज़र का कहना था, 

ये बहुत उम्दा एक्टर हैं. अक्षय खन्ना हर किरदार को कुशलता से निभाते हैं और इस मामले में 'छावा' भी अपवाद नहीं है. बादशाह औरंगज़ेब के रोल में उन्होंने इतनी दमदार परफॉरमेंस दी है कि आपका ध्यान नहीं हटता. 

निषाद नाम के यूज़र ने अक्षय की तारीफ में लिखा,

एक तरफ एक्टर्स होते हैं और फिर आते हैं अक्षय खन्ना. वो बस कैमरा के सामने आते हैं, धमाकेदार परफॉरमेंस देते हैं और अपनी निजी ज़िंदगी की तरफ लौट जाते हैं. कोई PR नहीं करते. हमें ऐसे ही एक्टर्स की ज़रूरत है.     

सोशल मीडिया पर लोग अक्षय के काम के मुरीद हो रखे हैं. हमारे साथी श्वेतांक ने ‘छावा’ के रिव्यू में अक्षय खन्ना के लिए लिखा था, ‘औरंगज़ेब का किरदार पूरी फिल्म में बमुश्किल 20 शब्द बोलता है. मगर उससे गंभीर और मजबूत पात्र कोई नहीं है. आपको दिखेगा कि औरंगज़ेब अति क्रूर व्यक्ति है. वो अपना साम्राज्य बढ़ाने के लिए किसी भी हद तक जा सकता है. उसके रास्ते में जो भी आएगा, वो उसे मार देगा. चाहे वो उसका बेटा ही क्यों न हो. उसके कैरेक्टर की ये बातें हमें उसकी देहभाषा और चुप्पियों से ही समझ आ जाती हैं. उसे चिल्लाने की ज़रूरत नहीं पड़ती. औरंगज़ेब का रोल अक्षय खन्ना ने किया है. और इसके लिए उनकी भरपूर तारीफ होनी चाहिए. जीतू वीडियोकॉन से औरंगज़ेब का सफर आसान तो नहीं है. वो एक एक्टर के तौर पर उनकी रेंज बताता है’.          
 

वीडियो: कैसा हैं छावा का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन? बनाए ये रिकॉर्ड

Advertisement