The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Akshay Kumar will Play ruthless villain in Haiwaan also starring Saif Ali Khan

प्रियदर्शन की 'हैवान' में खूंखार विलन बनेंगे अक्षय कुमार!

स्क्रीन पर 17 बाद लौट रही अक्षय और सैफ़ की जोड़ी, अगस्त में शुरू होगी शूटिंग.

Advertisement
Akshay Kumar, Haiwaan, Saif Ali Khan
'हैवान' में खूंखार विलन बनेंगे अक्षय कुमार. ये प्रियदर्शन की मलयालम फिल्म 'ओप्पम' का हिंदी रीमेक है.
pic
अंकिता जोशी
28 जुलाई 2025 (Published: 07:17 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Haiwaan में Akshay Kumar कैसा किरदार निभानेवाले हैं? Border 2 में Varun Dhawan के साथ हीरोइन कौन होंगी? Aneet Padda का नया प्रोजेक्ट क्या है? Cinema से जुड़ी ऐसी ही और ख़बरों के लिए नीचे स्क्रॉल करें:

# 'हैवान' में खूंखार विलन बनेंगे अक्षय कुमार

अक्षय कुमार और सैफ़ अली खान 17 साल बाद 'हैवान' में साथ नज़र आएंगे. मिड-डे की रिपोर्ट के मुताबिक अक्षय इसमें खूंखार विलन का किरदार निभाएंगे. वहीं सैफ़ अली खान एक ऐस व्यक्ति का रोल करेंगे, जो देख नहीं सकता. मगर कलारीपयट्टू में एक्सपर्ट है. ये प्रियदर्शन की मलयालम फिल्म 'ओप्पम' का हिंदी रीमेक है. इसकी शूटिंग अगस्त में शुरू होगी.

# जल्द आएगा 'बेंड इट लाइक बेखम' का सीक्वल

साल 2002 की स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म 'बैंड इट लाइक बैखम' का सीक्वल बनने जा रहा है. BBC को दिए इंटरव्यू में डायरेक्टर गुरिंदर चड्ढा ने कहा कि इंग्लैंड की विमंस सॉकर टीम यूरो 2025 में स्पेन को टक्कर देने जा रही है. और इस सीक्वल को लाने का ये बिल्कुल सही समय है. फिलहाल वो इसकी स्क्रिप्ट पर काम कर रही हैं.

# कॉन्ट्रैक्ट में नई शर्तें रखनी होंगी: आनंद एल राय

2013 की फिल्म 'रांझणा' को तमिल में 'अंबिकापति' नाम से रिलीज़ किया जा रहा है. इरोज़ ने AI से फिल्म का क्लाइमैक्स बदल दिया है. इस बात से नाराज़ डायरेक्टर आनंद एल राय ने दी हॉलीवुड रिपोर्टर इंडिया से कहा कि सभी राइटर्स-डायरेक्टर्स को अपने कॉन्ट्रैक्ट में नई शर्त रखनी चाहिए. ये शर्त कि फिल्म रिलीज़ होने के बाद कोई भी बदलाव करना गैरकानूनी होगा. 'अंबिकापति' 1 अगस्त को रिलीज़ होगी.

# 'बॉर्डर 2' में मेधा राणा होंगी वरुण धवन की हीरोइन

'बॉर्डर 2' में वरुण धवन के अपोजिट मेधा राणा को कास्ट किया गया है. प्रोड्यूसर निध‍ि दत्ता ने इंस्टाग्राम पर ये अनाउंसमेंट किया. बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट की मुताबिक मेधा आर्मी फैमिली से हैं. को-प्रोड्यूसर भूषण कुमार के अनुसार वो स्थानीय बोली परफेक्टली बोलती हैं. और ये उनकी कास्टिंग की बड़ी वजहें हैं. फिल्म 23 जनवरी को रिलीज़ होगी.

# क्यों अटकी अनुष्का शर्मा की 'चकदा एक्सप्रेस'?

दो साल पहले क्रिकेटर झूलन गोस्वामी की बायोपिक अनाउंस हुई थी. इस फिल्म का नाम था 'चकदा एक्सप्रेस'. इसमें अनुष्का शर्मा ने झूलन का रोल किया था. मगर फिल्म अब तक रिलीज़ नहीं हो पाई है. इस बारे में अनुष्का के को-एक्टर रहे दिब्येंदु भट्टाचार्य ने न्यूज़ 18 से बात की है. उन्होंने बताया कि अनुष्का ने इसमें अब तक की बेस्ट परफॉर्मेंस दी है. दिब्येंदु ने ये भी कहा कि क्लीन स्लेट फिल्म्स और नेटफ्लिक्स किसी बात पर एकमत नहीं हो पा रहे हैं. इसलिए फिल्म होल्ड पर है.

# OTT पर रिलीज़ होगी अनीत पड्डा की पहली सीरीज़!

अनीत पड्डा 'सैयारा' के बाद से चर्चा में हैं. लोगों को इंतज़ार है कि उनका अगला प्रोजेक्ट क्या होने वाला है. रिपोर्ट्स हैं कि अनीत ने 'सैयार' से पहले 'न्याय' नाम की सीरीज़ शूट की थी. ये सेक्शुअल हैरसमेंट के खिलाफ लड़ने वाली लड़की की कहानी है. इसमें फातिमा सना शेख पुलिस ऑफिसर के किरदार में हैं. इसे नित्या मेहरा और करण कपाड़िया ने डायरेक्ट किया है.

वीडियो: प्रियदर्शन ने अनाउंस की 'हैवान', लोगों को हेरा-फेरी 3 की चिंता सताने लगी

Advertisement