The Lallantop
Advertisement

अक्षय कुमार की 'हेरा फेरी 3' के बाद अब 'वेलकम 3' भी अधर में अटकी?

अक्षय कुमार की 'वेलकम टू द जंगल' अगर सही समय पर बन पाई तो इसे 2025 दिसंबर तक रिलीज़ कर दिया जाएगा.

Advertisement
welcome to the jungle akshay kumar
'वेलकम टू द जंगल' की क्लाइमैक्स की शूटिंग अभी बची हुई है.
pic
मेघना
15 जून 2025 (Published: 01:35 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Akshay Kumar की Hera Pheri 3 अधर में अटक गई है. जब से Paresh Rawal ने फिल्म को छोड़ा है तभी से इस फिल्म का भविष्य तय नहीं हो पा रहा है. अब रिपोर्ट्स हैं कि 'हेरा फेरी 3' के बाद उनकी फिल्म Welcome 3 यानी Welcome To The Jungle पर भी खतरा मंडरा रहा है. रिपोर्ट्स हैं कि एक्टर्स की अटकी हुई फीस और फाइनेंशयली प्रॉब्लम होने की वजह से ये फिल्म पूरी नहीं हो पा रही है.

दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के मुताबिक 'वेलकम 3' का एक बड़ा हिस्सा अभी शूट होना बाकी है. इसकी आखिरी शूटिंग लास्ट ईयर अगस्त में हुई थी. मगर तब से इसका अगला शेड्यूल शुरू ही नहीं हो पा रहा है. बताया जा रहा है कि 'वेलकम 3' में 80 प्रतिशत पैसा अक्षय कुमार का लगा हुआ है. जबकि बाकी 20 प्रतिशत फिरोज नाडियाडवाला का है. इसी रिपोर्ट के मुताबिक 'वेलकम 3' के किसी भी एक्टर को अभी तक उनकी फीस का 10 प्रतिशत हिस्सा भी नहीं मिला है. उनके स्टाफ का पेमेंट भी रुका हुआ है. अब फिल्म की गाड़ी एक जगह पर आकर अटक गई है.

'वेलकम 3' भी एक मल्टीस्टारर फिल्म है. जिसमें करीब 27 एक्टर्स दिखाई देने वाले हैं. इसी वजह से स्क्रीन स्पेस की समस्या बनी हुई है.अक्षय ने भी 'वेलकम 3' के बीच 'हाउसफुल 5' की शूटिंग पूरी कर ली. 'भूत बंगला' और एक दूसरे प्रोजेक्ट पर काम शुरू कर दिया है. फिल्म के एक्टर्स को कहानी के मुताबिक उनके रोल्स को लेकर भी क्लियैरिटी नहीं है. इस वजह से फिल्म की मौजूदा स्थिती ठीक नहीं लग रही.

हालांकि, कुछ महीनों पहले डायरेक्टर अहमद खान ने बताया था कि 'वेलकम 3' की शूटिंग ठीक चल रही थी. उनके सेट पर 54 वैनिटी वैन खड़ी रहती थीं. उसके बाद टेक्निशियंस की करीब 200 गाड़ियां आती थीं. सारे एक्टर्स को एक साथ मैनेज करना चैलेंजिंग तो था मगर वो सब हो गया. उधर प्रोड्यूसर फिरोज नाडियाडवाला ने कहाथा कि वेलकम की 70 प्रतिशत शूटिंग पूरी हो चुकी है. कोशिश की जा रही है कि फिल्म इसे जल्द से जल्द बनाकर इस साल के अंत तक रिलीज़ कर दिया जाए.

फिरोज़ ने ये भी बताया था कि अभी फिल्म की शूटिंग पूरी होने में दो से तीन महीने का समय और लगेगा. उन्होंने कहा कि वो फिल्म को बनाने में कोई जल्दबाज़ी नहीं करना चाहते. पूरा समय लेकर ही वो फिल्म को बनाना चाहते हैं. जिसे देखकर जनता को भी मज़ा आ जाए. वैसे 'वेलकम 3' को बनने में इतना समय इसलिए भी लग रहा है कि सारे एक्टर्स की डेट मैच करना, फिर एक साथ सबके साथ शूट करना, मेकर्स के लिए चैलेंज है.

अब देखना होगा पिक्चर की शूटिंग कब पूरी होती है? ये एडिट टेबल पर कब आती है? और इसे कैसा रिस्पॉन्स मिलता है. फिलहाल इसकी रिलीज़ डेट क्रिसमस 2025 बताई जा रही है. देखना होगा कि फिल्म तय तारीख पर रिलीज़ हो पाती है या नहीं.

वीडियो: अक्षय कुमार की हाउसफुल 5 का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन बढ़िया, फिर भी हिट कैटेगरी से बाहर है!

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement