25 अक्तूबर 2024 (Published: 10:43 AM IST) कॉमेंट्स
Small
Medium
Large
Small
Medium
Large
Ajay Devgn की Singham Again में Salman Khan के कैमियो की खूब चर्चा है. कई तरह की रिपोर्ट्स चल रही हैं. कुछ में कहा जा रहा है कि सलमान पोस्ट क्रेडिट सीन में होंगे. कुछ में कहा जा रहा है कि सलमान अपने 'दबंग' वाले रोल चुलबुल पांडे में दिखाई देंगे. अब Rohit Shetty के कॉप यूनिवर्स का हिस्सा रहे Akshay Kumar ने सलमान के कैमियो पर एक बड़ा हिंट दिया है.
अक्षय कुमार, 'सिंघम अगेन' में नज़र आएंगे. वो अपने 'सूर्यवंशी' वाले रोल में होंगे. रिसेंटली अक्षय ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेटर की. ये एक होटल की फोटो हैं. जहां अजय देवगन, रोहित शेट्टी, अर्जुन कपूर, टाइगर श्रॉफ और अक्षय दिख रहे हैं. इस फोटो को शेयर करते हुए अक्षय ने लिखा,
अब लोग अक्षय के इस कैप्शन को सलमान खान के 'चुलबुल' कैरेक्टर से जोड़ रहे हैं. कह रहे हैं कि अक्षय इशारे-इशारे में सलमान का कैमियो कंफर्म कर दिया है. लोग उनकी इस तस्वीर पर कमेंट कर रहे हैं. एक शख्स ने लिखा,
''स्वागत तो काफी बड़ा होगा उनका...''
लोग सलमान के कैमियो को लेकर उत्साहित हैं.
एक ने लिखा,
''क्या हिंट दिया है, ऐसे ही थोड़ी इन्हें खिलाड़ी कहते हैं, वैसे वीर सूर्यवंशी को बड़ी स्क्रीन पर देखने के लिए उत्साहित हूं.''
लोग कह रहे हैं उन्हें अक्षय का ये हिंट पसंद आया.
रिलीज़ से पहले 'सिंघम अगेन' की टीम गौरी खान के रेस्टोरेंट Toriii में मिले. जहां से उनके वीडियोज़ और फोटोज़ वायरल हो रहे हैं. फिल्म के प्रोडक्शन से जुड़े एक सोर्स ने इंडिया टुडे को बताया,
''सलमान खान अपने काम को लेकर बहुत कमिटेड हैं. वो 'बिग बॉस 18' की शूटिंग कर रहे हैं. हालांकि उनकी सिक्योरिटी बहुत ज़्यादा टाइट है. वो 'सिकंदर' की शूटिंग भी करेंगे. उनकी पूरी टीम सिक्योरिटी अरेंजमेंट्स में जुटी हुई है. सलमान खुद इस बात को श्योर कर रहे हैं कि उनकी वजह से किसी भी प्रोडक्शन हाउस के काम में देरी ना हो. वो अगले हफ्ते तक लगातार शूट करेंगे.''
ख़ैर, अब 'सिंघम अगेन' की बात करें तो ये दिवाली यानी 01 नवंबर को रिलीज़ होने जा रही है. फिल्म का क्लैश कार्तिक आर्यन की मूवी 'भूल भुलैया 3' से होगी. देखना होगा किस पिक्चर को जनता कितना प्यार देती है.