अक्षय कुमार ने बताया शाहरुख-अजय के साथ विमल का प्रचार करके रात भर नहीं सो पाए
अक्षय ने विमल के ऐड को अपने जीवन की सबसे बड़ी गलती बताया है.

Akshay Kumar अपनी फिल्म Selfiee के फ्लॉप होने की वजह से खबरों में है. मगर इस फिल्म की रिलीज़ से ठीक पहले उन्होंने एक इंटरव्यू दिया था. इसमें अक्षय ने अपने करियर और जीवन के तमाम मसलों पर खुलकर बात की. यहीं उन्होंने बताया कि Shahrukh Khan और Ajay Devgn के साथ किया Vimal का ऐड उनकी गलती थी. इसका उन्हें अफसोस है.
आज तक के प्रोग्राम 'सीधी बात' में अक्षय से पूछा गया कि क्या उन्होंने अपने करियर गलतियां की हैं. अक्षय ने फटाक से कहा कि हां. इसके बाद वो बताने लगे-
''जैसे मैंने वो इलायची का ऐड किया था. वो मुझसे गलती हुई थी. वो मैंने स्वीकार भी कर लिया था. उस रात को मुझे नींद नहीं आ रही थी. मुझे बराबर चैन नहीं था. मैंने उस बारे में बात की. मैंने लिखा, जो मुझे लिखना था. मैंने क्लैरिफिकेशन दिया कि हां मेरी गलती थी. हर इंसान गलती करके ही सीखता है. तो मैंने सीख लिया था. समझ आ गई थी बात.''
अजय देवगन विमल नाम की पान मसाला कंपनी का ऐड करते थे. 2022 अप्रैल में उस ऐड में उन्हें अक्षय कुमार और शाहरुख खान ने भी जॉइन कर लिया. इसे 'इलायची यूनिवर्स' जैसा कुछ नाम दिया गया था. इस ऐड के आते ही अक्षय सोशल मीडिया पर ट्रोल होने लगे. उन्हें खूब खरी-खोटी सुनाई गई. कहा गया कि इलायची का नाम लेकर ये लोग तंबाकू वाले प्रोडक्ट का प्रचार करते हैं. उनके एंडॉर्समेंट के चक्कर में फैंस इन प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करने लगते हैं. उसके बाद अक्षय ने एक ट्वीट किया. इसमें उन्होंने लिखा-
''मैं अपने सभी फैंस और शुभचिंतकों से माफी मांगना चाहता हूं. पिछले कुछ दिनों में आपका जो रिएक्शन रहा है, उससे मुझे बड़ी तकलीफ पहुंची है. हालांकि मैंने कभी तंबाकू का प्रचार नहीं किया है. और आगे भी नहीं करूंगा. मगर विमल इलायची के साथ मेरे जुड़ने पर आप सबकी नाराज़गी का मैं सम्मान करता हूं. मैं पूरी विनम्रता के साथ अपने कदम पीछे खींचता हूं. मैंने इस एंडॉर्समेंट से मिली पूरी फीस को डोनेट करने का डिसीजन लिया है. कॉन्ट्रैक्ट और कानूनी अवधि के मुताबिक ब्रांड कुछ समय तक अपना ऐड दिखाता रहेगा. मगर आपसे वादा करता हूं कि मैं भविष्य में अपने फैसलों को लेकर सजग रहूंगा. बदले में मैं आपसे हमेशा प्यार और शुभकमनाएं चाहूंगा.''
अक्षय वो पहले सेलेब्रिटी नहीं है, जिनके इलायची की आड़ में पान मसाला का ऐड करने को लेकर हंगामा मचा है. इससे पहले अमिताभ बच्चन भी इस फेर में फंस चुके हैं. खैर, अब बात अक्षय के वर्क फ्रंट की. उनकी नई पिक्चर 'सेल्फी' ने शुरुआती तीन दिनों में मात्र 10-11 करोड़ रुपए कमाए हैं. इसी इंटरव्यू में अक्षय ने बताया कि वो जल्द ही एक वेब सीरीज़ की शूटिंग करने जा रहे हैं. अब तक उसकी राइटिंग पर काम चल रहा था. इस साल उसकी शूटिंग शुरू होगी.
वीडियो: अजय देवगन ने कहा कि उन्होंने कभी पान मसाला/तंबाकू का प्रमोशन नहीं किया