क्या अक्षय कुमार ने 'हेरा फेरी 3' के लिए अपनी फीस छोड़ दी?
अक्षय ने 'हेरा फेरी 3' और 'वेलकम 3' शुरू करने के लिए तिकड़म भिड़ाई है. रिपोर्ट के मुताबिक फिरोज़ नाडियाडवाला की आर्थिक स्थिति ठीक ना थी. अक्षय को ये पता था. वो ये भी जानते थे कि ‘वेलकम 3’ और ‘हेरा फेरी 3’ में बड़ी ब्लॉकबस्टर बनने की क्षमता है.

बीती 09 सितंबर को Welcome 3 (Welcome To The Jungle) अनाउंस की गई. फिल्म में अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी, परेश रावल, रवीना टंडन, संजय दत्त समेत 25 एक्टर्स हैं. OMG 2 को छोड़ दें तो अक्षय की पिछली कुछ फिल्में चली नहीं. ऐसे में उन्होंने वो सफल फिल्में पकड़ी, जो उन्हें गेम में टॉप पर लेकर गईं. ‘हेरा फेरी’, ‘वेलकम’ और ‘आवारा पागल दीवाना’ जैसी फिल्में. अक्षय इन सभी फिल्मों के सीक्वल ला रहे हैं. बॉलीवुड हंगामा की एक ताज़ा रिपोर्ट के मुताबिक अक्षय की वजह से ही ‘हेरा फेरी 3’ और ‘वेलकम 3’ पटरी पर चढ़ पाई हैं. रिपोर्ट में कोट किए गए सूत्र ने बताया,
अक्षय कुमार बहुत दुखी थे, जब उन्हें मालूम हुआ कि ‘हेरा फेरी 3’ में कार्तिक आर्यन उन्हें रिप्लेस करने वाले हैं. उन्होंने फ़ैन्स और मीडिया वालों के रिएक्शन पढ़े. तय किया कि वो फिरोज़ नाडियाडवाला से अपने सारे मतभेद सुलझाएंगे और फ्रैंचाइज़ी में वापस लौटेंगे. उन्होंने ऐसा अपने फ़ैन्स के लिए किया, जो उन्हें राजीव और राजू के रोल में देखना चाहते हैं.
रिपोर्ट के मुताबिक फिरोज़ नाडियाडवाला की आर्थिक स्थिति ठीक ना थी. अक्षय को ये पता था. वो ये भी जानते थे कि ‘वेलकम 3’ और ‘हेरा फेरी 3’ में बड़ी ब्लॉकबस्टर बनने की क्षमता है. अक्षय ने दोनों फिल्मों के लिए अपनी फीस छोड़ दी. वो फीस में एक रुपया भी नहीं लेंगे. हालांकि कहानी सिर्फ इतनी नहीं. अक्षय जानते हैं कि ये बड़ी फिल्में हैं. इसलिए वो प्रॉफिट शेयरिंग वाले रास्ते उतर रहे हैं. यानी फिल्म से पहले निर्धारित फीस नहीं लेंगे. लेकिन फिल्म जितनी कमाई करेगी उसका कुछ हिस्सा लेकर जाएंगे. सुपरस्टार्स इस मॉडल पर फिल्में बनाते रहे हैं.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अक्षय का काम सिर्फ यहीं पर नहीं रुका. उन्होंने फिल्म प्रोड्यूस करने के लिए स्टुडियोज़ से बातचीत शुरू की. व्यक्तिगत तौर पर जियो स्टूडियोज़ के लोगों से बात की और उन्हें फिरोज़ के साथ साझेदारी करने के लिए मनाया. सूत्र ने आगे बताया,
जियो के आने के बाद एक तीर से तीन निशाने हो गए – फिरोज़ अपने कर्ज़ से बाहर आ जाएंगे, फ्रैंचाइज़ी फिर से शुरू हो जाएंगी और अक्षय को अपना मुनाफा जियो से मिलेगा.
अक्षय ने फिल्मों के लिए कोई पैसा नहीं लिया लेकिन फिरोज़ नाडियाडवाला ने अपनी तरफ से उन्हें नौ करोड़ रुपए के दो चेक ज़रूर दिए. ऐसा सिर्फ एक अच्छे जेस्चर के तौर पर ही किया गया. ‘वेलकम 3’ की शूटिंग जल्दी ही शुरू होने वाली है. उसके बाद साल 2024 में ‘हेरा फेरी 3’ फ्लोर पर जाएगी. जल्द ही इसकी ऑफिशियल अनाउंसमेंट भी होने वाली है.
वीडियो: उज्जैन महाकाल मंदिर पहुंचे अक्षय कुमार और शिखर धवन ने विश्व कप पर क्या कहा?