The Lallantop
Advertisement

अक्षय कुमार: लगातार 8 फ्लॉप फिल्में और 1000 करोड़ रुपये का नुकसान!

साल 2021 में आई Sooryavanshi के बाद आई Akshay Kumar की फिल्मों में सिर्फ OMG 2 हिट हुई थी.

Advertisement
akshay kumar films
अक्षय की हालिया रिलीज़ 'सरफिरा' पहले सात दिनों में सिर्फ 18 करोड़ रुपये कमा पाई है.
pic
यमन
19 जुलाई 2024 (Published: 04:44 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

बीती 12 जुलाई को Akshay Kumar की फिल्म Sarfira रिलीज़ हुई. इस फिल्म से मेकर्स को बहुत उम्मीद थी. अक्षय के को-एक्टर Paresh Rawal ने कहा था कि ये अक्षय के करियर की सबसे ईमानदार परफॉरमेंस है. यही वजह है कि ‘सरफिरा’ का कोई प्रमोशन नहीं हुआ. मेकर्स चाहते थे कि ’12th फेल’ की तरह उनकी फिल्म भी वर्ड ऑफ माउथ के कारण चले. ‘सरफिरा’ रिलीज़ हुई. फिल्म को अच्छे रिव्यूज़ मिले. अक्षय की एक्टिंग को सराहा गया. लेकिन इनके बावजूद भी फिल्म के कलेक्शन को कोई खास फायदा नहीं मिला. ‘सरफिरा’ को 2.5 करोड़ रुपये की ओपनिंग मिली थी. ट्रेड वेबसाइट Sacnilk के मुताबिक फिल्म पहले सात दिनों में सिर्फ 18 करोड़ रुपये का कलेक्शन ही कर सकी. इस फिल्म से अक्षय की हालिया बॉक्स ऑफिस परफॉरमेंस की गाड़ी का ट्रैक बदल सकता था. मगर ऐसा नहीं हुआ. 

‘सरफिरा’ से पहले आई उनकी सात फिल्में लगातार फ्लॉप हुई हैं. साल 2021 में आई ‘सूर्यवंशी’ के बाद उनकी बतौर लीड कोई फिल्म नहीं चली. OMG 2 हिट हुई थी लेकिन वहां अक्षय ने एक्स्टेंडेड कैमियो किया था. ‘सूर्यवंशी’ के बाद उनकी अगली फिल्म ‘बच्चन पांडे’ थी. इंडिया में ये फिल्म सिर्फ 49.98 करोड़ रुपये ही कमा सकी. उसके बाद आई ‘सम्राट पृथ्वीराज’ ने इंडिया में 68.05 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. उससे अगली रिलीज़ ‘रक्षा बंधन’ ने 44.39 करोड़ रुपये कमाए. कुछ ऐसा ही हाल दिवाली पर आई ‘राम सेतु’ का भी हुआ. उस फिल्म ने 71.87 करोड़ रुपये की कमाई दर्ज की. उससे अगली फिल्म ‘सेल्फी’ बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह ध्वस्त हो गई. फिल्म इंडिया में सिर्फ 16.85 करोड़ रुपये ही बना पाई. 

पूजा एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी ‘मिशन रानीगंज’ को पॉज़िटिव रिव्यूज़ मिले थे. लेकिन वो बॉक्स ऑफिस के आंकड़ों में ट्रांसलेट नहीं हो पाया. फिल्म सिर्फ 33.74 करोड़ रुपये का बिज़नेस ही कर सकी. अक्षय की अगली रिलीज़ भी पूजा एंटरटेनमेंट के साथ ही थी. अली अब्बास ज़फर के निर्देशन में बनी ‘बड़े मियां छोटे मियां’ को बड़े स्केल पर माउंट किया गया. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म को 300 से 350 करोड़ रुपये के बजट पर बनाया गया था. इंडिया में ये सिर्फ 59.17 करोड़ रुपये ही कमा सकी. Siasat नाम की वेबसाइट के मुताबिक अक्षय को इन फ्लॉप फिल्मों से 1000 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है. बताया गया कि BMCM से 250 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ, वहीं ‘सम्राट पृथ्वीराज’ से 150 करोड़ रुपये का. 

अक्षय की फिल्में ना चलने के पीछे कई कारण बताए गए. कहीं छपा कि वो साल में चार फिल्में करते हैं. ऑडियंस को दिखते रहते हैं. इस वजह से उन्हें और उनकी फिल्मों को लेकर कोई मिस्ट्री नहीं बचती. कहीं कहा गया कि उनकी फीस बहुत ज़्यादा होती है और वो 40 दिन में शूट निपटा देते हैं. उसके चलते उनकी फिल्मों की क्वालिटी पर असर पड़ा है. अक्षय भी अपना बॉक्स ऑफिस पुल फिर से मज़बूत करने की कोशिश कर रहे हैं. यही वजह है कि उनकी आने वाली फिल्मों में ‘वेलकम 3’ और प्रियदर्शन के साथ होने वाली फिल्म जैसे प्रोजेक्ट हैं. बाकी बता दें कि उनकी अगली रिलीज़ 15 अगस्त को आने वाली ‘खेल खेल में’ है.                      
 

वीडियो: लाइव शो के दौरान हवा में लटकते हुए शख्स की जान बचाई, अक्षय कुमार का कौन सा वीडियो वायरल?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement