अक्षय कुमार की 'कठपुतली' में भुवन बाम का डायलॉग सुन बमबमाई पब्लिक!
जनता पूछ रही है कि इस फिल्म में कुछ ओरिजिनल है भी कि नहीं!

इन दिनों अक्षय कुमार अपनी नई फिल्म 'कठपुतली' के लिए ट्रोल हो रहे हैं. इसलिए नहीं कि वो बुरी फिल्म है. बल्कि इसलिए कि उस बुरी फिल्म में डायलॉग भी चोरी का है. अव्वल, तो 'कठपुतली' तमिल फिल्म 'रतसासन' की रीमेक है. उसका एक डायलॉग सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जो कि यूट्यूबर भुवन बाम के वीडियो से उठाया हुआ है. जनता पूछ रही है कि इस फिल्म में कुछ ओरिजिनल है भी कि नहीं!
'कठपुतली' में एक सीन है, जहां अक्षय अपनी भांजी के स्कूल जाते हैं. भांजी के नंबर कम आए हैं, इसलिए वो अपने मामा को पिता बनाकर पैरेंट-टीचर मीटिंग में ले जाती है. वहां जाकर अक्षय अपनी भांजी को बता रहे हैं कि टीचर का कद कितना बड़ा होता है. वो कहते हैं-
''मैं सोच रहा हूं कि गुरु का स्तर कितना बड़ा होता है. लेकिन बेटे उसके पहले रब होते हैं. उसके बाद होते हैं मां-बाप. फिर होते हैं भाई-बहन. फिर रिश्तेदार. फिर दोस्त. फिर पड़ोसी. तब जाकर गुरु.''
इसके जवाब में टीचर का रोल करने वाली रकुल प्रीत कहती हैं-
''घर में कुत्ते नहीं हैं. उसे भी लिस्ट में डाल दो.''
जनता की नज़र पारखी हो रखी है. पब्लिक ने पकड़ लिया कि अक्षय का ये डायलॉग चोरी का है. किसी फिल्म-सीरीज़ से नहीं. बल्कि भुवन बाम के Angry Masterji वीडियो से. सबूत यहां देखिए-
अब इस पर भी जनता दो धड़े में बंटी हुई है. कोई कह रहा है कि ये सरासर कॉपी-पेस्ट वाला काम है. तो दूसरे धड़े का कहना है कि अक्षय की फिल्म के मेकर्स सिर्फ भुवन बाम के वीडियो से इंस्पायर हुए हैं. कुछ नमूने आप नीचे देखिए-

ये मामला इतना बड़ा हो गया कि भुवन बाम को भी इसका पता लग गया. भुवन ने फिल्म के उस सीन का स्क्रीनशॉट अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर करते हुए लिखा- LOL.

'कठपुतली' में अक्षय कुमार के साथ रकुल प्रीत, सरगुन मेहता और चंद्रचूड़ सिंह जैसे एक्टर्स काम कर रहे हैं. इस फिल्म को डायरेक्ट किया है रंजीत एम. तिवारी ने. 'कठपुतली' को आप डिज़्नी+हॉटस्टार पर स्ट्रीम कर सकते हैं.
वीडियो देखें: फिल्म रिव्यू- कठपुतली