अक्षय ने शाहरुख को 'जवान' के लिए बधाई दी, शाहरुख ने कहा- 'आपकी दुआ काम आई'
अक्षय कुमार ने शाहरुख को बधाई देते हुए लिखा कि अब उनकी फिल्मों की वापसी हो चुकी है.
.webp?width=210)
Jawan और Gadar 2 ने पूरी हिंदी फिल्म इंडस्ट्री को एक कर दिया है. पहले Shahrukh Khan और Sunny Deol के मसले खत्म हुए. अब शाहरुख की फिल्म की तारीफ में Akshay Kumar ट्वीट कर रहे हैं. अब कितने अच्छे दिन चाहिए!
शाहरुख खान की 'जवान' ने टिकट खिड़की पर फोड़ दिया है. फिल्म ने पहले चार दिनों में दुनियाभर से 523 करोड़ रुपए का बिज़नेस कर लिया है. ये अपने आप में रिकॉर्ड नंबर्स हैं. इसमें 343 करोड़ रुपए का ग्रॉस कलेक्शन इंडिया से आया है. नेट कलेक्शन 282 करोड़ रुपए के पार है. इसमें फिल्म के हिंदी वर्ज़न ने अकेले 252.03 करोड़ रुपए कमाए हैं. अक्षय कुमार ने 'जवान' की कमाई बताने वाली खबर को ट्वीट करते हुए लिखा-
"वाह बहुत बड़ी सफलता! कॉन्ग्रैचुलेशंस 'जवान' और 'पठान' शाहरुख खान. हमारी फिल्मों की वापसी हो चुकी है. और वो भी इस तरीके से."
शाहरुख खान इन दिनों सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव चल रहे हैं. वो ट्विटर पर देशभर में फैले अपने फैन्स को ढूंढ-ढूंढकर 'जवान' की सफलता के लिए धन्यवाद बोल रहे हैं. उन्होंने अक्षय के इस बधाई संदेश का तुरंत जवाब देते हुए लिखा-
"आपने दुआ मांगी न हम सबके लिए, तो कैसे खाली जाएगी! आपको भी शुभकामनाएं. स्वस्थ रहिए खिलाड़ी. लव यू."
अभी कुछ ही दिनों पहले अक्षय कुमार की कुछ तस्वीरें और वीडियोज़ आई थीं. इसमें वो उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में माथा टेकने पहुंचे नज़र आए थे. अक्षय के साथ उनके बेटे आरव और क्रिकेटर शिखर धवन भी थे. शाहरुख शायद इन्हीं तस्वीरें के हवाले से दुआ मांगने की बात कह रहे हैं.

सोशल मीडिया पर शाहरुख और अक्षय के फैन्स आपस में भिड़े रहते हैं. मगर शाहरुख और अक्षय के बीच कभी ऐसी समस्या नहीं रही. मगर उन दोनों के बीच दोस्ती जैसी कोई बात नहीं थी. अभी-अभी अक्षय कुमार की फिल्म OMG 2, सनी देओल की 'गदर 2' के साथ रिलीज़ हुई. इस क्लैश के बावजूद अक्षय की फिल्म ने देशभर से 140 करोड़ रुपए से ज़्यादा की कमाई कर डाली. इसे अक्षय की कमबैक फिल्म के तौर पर देखा गया. क्योंकि उनकी पिछली 5-6 फिल्में बुरी पिटी हैं. इसीलिए अक्षय ने अपने ट्वीट में वापसी वाली बात लिखी. वहीं शाहरुख भी लंबे समय से फिल्मों से दूर थे. क्योंकि उनकी भी कई फिल्में उम्मीद के मुताबिक परफॉर्म नहीं कर पाईं. मगर ‘पठान’ से उन्होंने धुआंधार वापसी की. और ‘जवान’ से ये साबित कर दिया कि ‘पठान’ की सफलता तुक्का नहीं था.
अभी शाहरुख की 'जवान' सिनेमाघरों में कहर बरपा रही है. इसके बाद इसी साल दिसंबर में उनकी 'डंकी' आनी है. वहीं अक्षय कुमार आने वाले दिनों में 'मिशन रानीगंज' नाम की फिल्म में दिखाई देने वाले हैं.
वीडियो: जवान का चौथा दिन, लगभग 29 लाख लोगों ने टिकट खरीद शाहरुख खान को कितने की कमाई करा दी?