'भूत बंगला' में साथ आएंगे अक्षय कुमार और प्रियदर्शन
दोनों 14 साल बाद इस फिल्म के लिए साथ में कोलैबोरेट कर रहे हैं.

Tumbbad की Advance booking आज से शुरू, Akshay Kumar की नई फिल्म Bhoot Bangla अनाउंस, Jr NTR के साथ फिल्म करेंगे संदीप रेड्डी वांगा? Cinema की दुनिया से जुड़ी सभी खबरों के लिए नीचे स्क्रॉल करें:
1. निकोल किडमेन को बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्डहाल ही में वेनिस फिल्म फेस्टिवल ने अपने विनर्स की लिस्ट अनाउंस की है. पेड्रो एलमदोवा की फिल्म 'द रूम नेक्स्ट डोर' को इस फेस्टिवल में गोल्डन लायन अवॉर्ड दिया गया. निकोल किडमेन को 'बेबी गर्ल' के लिए बेस्ट एक्ट्रेस, 'आई एम हेयर' को बेस्ट स्क्रीनप्ले और 'हू लव्स द सन' को बेस्ट शॉर्ट फिल्म के अवॉर्ड से नवाज़ा गया
2.'जोकर 2' की एडवांस बुकिंग शुरूवॉकिन फीनिक्स और लेडी गागा की फिल्म 'जोकर: फोली अ डू' 4 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली है. भारत में फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है. ये एक साइकोलॉजिकल फिल्म है जिसे टॉड फिलिप्स ने डायरेक्ट किया है.
3. 'तुम्बाड' की एडवांस बुकिंग आज से शुरूसोहम शाह की फिल्म 'तुम्बाड' 13 सितंबर को सिनेमाघरों में दोबारा रिलीज़ हो रही है. आज शाम से फिल्म की एडवांस बुकिंग खुल जाएगी. ये एक हॉरर फिल्म है जो 2018 में रिलीज़ हुई थी. फिल्म को राही अनिल बर्वे ने डायरेक्ट किया है.
4. 'गुमराह' का अडेप्टेशन है आलिया की 'जिगरा'?8 सितंबर को आलिया भट्ट की 'जिगरा' का टीज़र ट्रेलर आया. बॉलीवुड हंगामा ने सोर्स के हवाले से छपी एक रिपोर्ट में बताया है कि आलिया की ये फिल्म 1993 में आई 'गुमराह' का अडेप्टेशन है. इस फिल्म में संजय दत्त, श्रीदेवी और राहुल रॉय लीड रोल में थे. कहानी में दो बदलाव किए गए हैं एक ये कि फिल्म में आलिया का किरदार वेदांग के किरदार को बचाएगा और दूसरा ये कि दोनों भाई बहन हैं.
5. अक्षय की नई फिल्म 'भूत बंगला' अनाउंसअक्षय कुमार और प्रियदर्शन 14 साल बाद साथ में काम करने जा रहे हैं. फिल्म का नाम है 'भूत बंगला'. अक्षय कुमार के जन्मदिन के मौके पर फिल्म से उनका फर्स्ट लुक रिलीज़ कर दिया गया है. ये एक हॉरर कॉमेडी फिल्म होगी. जल्द ही इसका शूट शुरू किया जाएगा. इसे 2025 में रिलीज़ करने की तैयारी है.
6. Jr NTR के साथ फिल्म करेंगे संदीप वांगा?जूनियर एनटीआर और संदीप रेड्डी वांगा की एक फोटो सोशल मीडिया पर बुत वायरल हो रही है. इसमें दोनों एक-दूसरे से बात करते दिख रहे हैं. जिसे देखने के बाद लोग अनुमान लगा रहे हैं कि संदीप और जूनियर एनटीआर साथ काम कर सकते हैं. पिंकविला ने भी सूत्रों के हवाले से खबर चलाई. जिसमें बताया गया, ''ये एक कैजुअल मीटिंग थी. जहां संदीप और जूनियर एनटीआर ने एक-दूसरे के काम और फिल्मों के बारे में बातें की. दोनों के बीच आने वाले समय में किसी बड़े और स्पेशल प्रोजेक्ट के लिए कोलैबरेट करने पर भी चर्चा हुई.''
वीडियो: मुदस्सर अजीज ने कहा, शाहरुख खान की फिल्में 5-7 साल नहीं चलीं, अक्षय कुमार का भी यही हाल है