The Lallantop
Advertisement

"14-15 फिल्में एक साथ कर रहा था, मन किया कि हमेशा के लिए फिल्में छोड़ दूं" - अजय देवगन

अजय देवगन ने बताया कि वो सुबह सात बजे शूटिंग शुरू करते और अगली सुबह तीन या चार बजे तक शूटिंग करते.

Advertisement
ajay devgn interview 90s bollywood movies
नाइंटीज़ में स्टार्स एक समय पर मल्टीपल फिल्मों की शूटिंग करते. फोटो - यूट्यूब स्क्रीनशॉट/ Cinestaan
pic
यमन
4 मई 2023 (Updated: 4 मई 2023, 01:05 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

हाल ही में Critics’ Choice Awards 2023 ऑर्गनाइज़ हुए. वहां अजय देवगन मौजूद थे. उन्होंने नाइंटीज़ के दौर की बात की. वो दौर जिसने उन्हें स्टार बनाया. लेकिन उन्हीं दिनों अजय फिल्मों से ऊबने भी लगे थे. काम में मज़ा आना बंद हो गया था. अजय सोच रहे थे कि फिल्में छोड़ देनी चाहिए. एक साथ इतना काम कर रहे थे जो थकाने लगा था.

अजय से पूछा गया कि कभी लाइफ में ऐसा मोमेंट आया, जब फिल्मों के प्रति भूख खत्म होने लगी हो. अजय ने उस समय को याद करते हुए बताया,

ईमानदारी से कहूं तो नाइंटीज़ में ऐसा पॉइंट आया था. आज हम एक समय पर एक ही फिल्म करते हैं. तब 14-15 फिल्में एक साथ किया करते थे. हम कभी चार, तो कभी पांच से छह शिफ्ट किया करते. सुबह 7 बजे काम के लिए जाते, दोपहर 12 बजे तक एक सेट पर शूटिंग करते, और वही जीन्स पहनकर दूसरे सेट पर चले जाते. उसके बाद सिर्फ जैकेट या शर्ट बदलकर चार-पांच घंटे शूट करते. 

अजय ने आगे कहा कि अगर आप वो फिल्में देखेंगे तो पाएंगे कि हम में से अधिकतर एक्टर सेम जूते या जीन्स में नज़र आएं. एक्टर्स आलस में कपड़े नहीं बदलते थे. आगे जोड़ा,

आज सुबह सात बजे शूटिंग शुरू कर रहे हैं और अगले दिन सुबह तीन–चार बजे तक काम कर रहे हैं. एक स्टूडियो से दूसरे स्टूडियो पहुंचते. वहां जाते, दो घंटे आराम कर के फिर काम शुरू कर देते. मैं ऐसे पॉइंट पर पहुंच गया जहां मैं बस रुक जाना चाहता था. मुझे अपने काम में मज़ा नहीं आ रहा था. उस पॉइंट पर मुझे लगा कि मैं काम नहीं करना चाहता. तो मैंने करना बंद कर दिया. मैंने सिर्फ एक साल में दो-तीन फिल्मों पर काम करना शुरू किया. 

अजय ने बताया कि सिर्फ उसी पॉइंट पर उन्हें ये फीलिंग आई. उसके अलावा उन्हें अपने काम से बहुत लगाव है. अगर दो दिन तक भी काम नहीं होता तो समझ नहीं पाते कि खुद के साथ क्या करें. अस्सी और नब्बे के दशक में फॉर्मूला फिल्में पूरी तरह मेनस्ट्रीम हो गई थीं. एक्टर्स लगातार कई सारी फिल्मों की साथ शूटिंग करते. इस वजह से अधिकांश फिल्में एक जैसी दिखती. अजय बताते हैं कि बाद में गिल्ड ने ठोस कदम लिया. कि कोई भी एक्टर एक साथ 12 से ज़्यादा फिल्मों पर काम नहीं करेगा. 

वीडियो: अजय देवगन ने भोला के लिए कैथी के रीमेक राइट्स नहीं खरीदे, वो किया जो इंडस्ट्री में नहीं हुआ

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement