The Lallantop
Advertisement

'सन ऑफ सरदार 2' इतनी बुरी पिटी की अजय को 90 करोड़ रुपए का नुकसान हो गया

'सन ऑफ सरदार 2' की ऐसी दुर्गति होगी, ये अजय देवगन ने सपने में भी नहीं सोचा होगा.

Advertisement
ajay devgn, son of sardaar 2,
ओटीटी और सैटेलाइट डील्स के जरिए नुकसान की थोड़ी-बहुत भरपाई जरूर हो जाएगी.
pic
शुभांजल
12 अगस्त 2025 (Updated: 12 अगस्त 2025, 04:31 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Ajay Devgn की फिल्मों के लिए 100 करोड़ रुपये कमाना कोई बड़ी बात नहीं होती. मगर Son of Sardaar 2 से उन्हें 50 करोड़ कमाने के भी लाले पड़ गए हैं. फिल्म को जनता से बहुत बुरा रिस्पॉन्स मिला है. नतीजा ये है कि अजय को इस फिल्म से करीब 90 करोड़ रुपये का नुकसान होने वाला है.

सैकनिल्क के आंकड़ों के मुताबिक, 01 अगस्त को रिलीज हुई इस फिल्म ने ओपनिंग डे पर 7.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. इतनी बड़ी फिल्म के लिहाज से ये आंकड़ा काफी कम है. पहला हफ्ता गुज़रने तक ये फिल्म मात्र 33 करोड़ रुपये कमा सकी थी. रिलीज के 11वें दिन पर जाकर इसने 43 करोड़ का आंकड़ा छुआ. जिस तरह का रुझान है, उसे देखकर अनुमान है कि फिल्म बमुश्किल ही 50 करोड़ रुपए पार कर पाएगी. 

‘सन ऑफ सरदार 2’ का अब तक का प्रति दिन कलेक्शन कुछ इस तरह है-

01 अगस्त (शुक्रवार) - 7.25 करोड़ रुपये
02 अगस्त (शनिवार) - 8.25 करोड़ रुपये 
03 अगस्त (रविवार) - 9.25 करोड़ रुपये 
04 अगस्त (सोमवार) - 2.35 करोड़ रुपये
05 अगस्त (मंगलवार) - 2.75 करोड़ रुपये 
06 अगस्त (बुधवार) - 1.75 करोड़ रुपये

07 अगस्त (गुरुवार) - 1.4 करोड़ रुपये
08 अगस्त (दूसरा शुक्रवार) - 1.25 करोड़ रुपये
09 अगस्त (दूसरा शनिवार) - 4 करोड़ रुपये
10 अगस्त (दूसरा रविवार) - 3.75 करोड़ रुपये
11 अगस्त (दूसरा सोमवार) - 1 करोड़ रुपये

टोटल: 43 करोड़ रुपये

रिपोर्ट्स की मानें तो अजय की इस फिल्म को 130 करोड़ रुपये ये बजट में बनाया था. मगर अबतक ये केवल 43 करोड़ ही कमा पाई है. इसे अपनी लागत वसूलने करने के लिए अभी भी 87 करोड़ रुपये की दरकार है. जो कि फिलहाल असंभव लग रहा है. क्योंकि 14 अगस्त को 'कुली' और 'वॉर 2' रिलीज़ हो रही हैं. इन दोनों फिल्मों के आते ही ‘सन ऑफ सरदार 2’ के बचे-खुचे दर्शक भी खत्म हो जाएंगे. ऐसे में इसका 80 से 90 करोड़ रुपए का नुकसान तय माना जा रहा है. हालांकि, ओटीटी और सैटेलाइट डील्स के जरिए ये अंतर थोड़ा कम हो सकता है. मगर फिल्मों की सफलता और असफलता थिएटर्स से होने वाली कमाई के आधार पर तय होता है. उस लिहाज से 'सन ऑफ सरदार 2’ बहुत बड़ी फ्लॉप साबित हुई है.

'सन ऑफ सरदार 2' पिछले 15 सालों में अजय की पहली ऐसी फ्रैंचाइज़ फिल्म होगी, जो 100 करोड़ रुपए का आंकड़ा छूने में असफल रही. अजय ने साल 2008 से फ्रैंचाइज़ फिल्में करनी शुरू की थी. इस सिलसिले में उनकी सबसे पहली फिल्म 'गोलमाल रिटर्न्स' थी. 'सन ऑफ सरदार 2' से पहले ये अजय के करियर की एकमात्र ऐसी फिल्म थी, जिसने 100 करोड़ रुपए से कम कमाई की थी. साल 2010 में अजय ने 'गोलमाल 3' में काम किया था. ये उनकी पहली 100 करोड़ी फिल्म थी. इसके बाद से लेकर 2025 तक उन्होंने लगभग 10 फ्रैंचाइज़ फिल्मों में काम किया. और उन सभी फिल्मों ने 100 करोड़ रुपए से ज़्यादा की कमाई की. मगर अब 15 साल बाद 'सन ऑफ सरदार 2' से उनका ये अनोखा रिकॉर्ड टूट गया है.

वीडियो: अजय देवगन की 'सन ऑफ सरदार 2' से विजय राज को क्यों निकाल दिया?

Advertisement