The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Ajay Devgn avaoids clash with Allu Arjun, Singham Again to not release with Pushpa 2

'पुष्पा 2' और 'सिंघम 3' का क्लैश खतम! अजय देवगन ने तारीख खिसका दी

'सिंघम अगेन' के मेकर्स का कहना है कि वो अपना और 'पुष्पा 2' वालों का नुकसान नहीं करना चाहते.

Advertisement
ajay devgn singham again allu arjun pushpa 2
15 अगस्त 2024 को लॉन्ग वीकेंड है. इसलिए फिल्म वाले उस डेट को फर्स्ट ऑप्शन की तरह लेकर चलेंगे.
pic
यमन
12 सितंबर 2023 (Updated: 12 सितंबर 2023, 01:29 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

11 सितंबर को Allu Arjun ने Pushpa 2 की रिलीज़ डेट अनाउंस की. 15 अगस्त 2024 को फुल बाजेगाजे के साथ ये फिल्म सिनेमाघरों में उतरेगी. रिलीज़ डेट बाहर आते ही फिल्म ने बड़ा क्लैश मोल ले लिया. उसी हफ्ते में रोहित शेट्टी और अजय देवगन अपनी फिल्म ‘सिंघम अगेन’ लाने वाले थे. हाल ही में ‘गदर 2’ और OMG 2 का भी क्लैश हुआ, जहां दोनों ही फिल्मों का फायदा हुआ. हालांकि ऐसा केस हर बार नहीं हो सकता. यही सोचते हुए ‘सिंघम अगेन’ वालों ने अपनी डेट आगे खिसका दी है. 

यह भी पढिए - रिलीज़ डेट अनाउंस करते ही 'पुष्पा 2' के मेकर्स ने बहुत बड़ा क्लैश मोल ले लिया

फिल्म से जुड़े एक सूत्र ने बॉलीवुड हंगामा को बताया,

अजय देवगन या रोहित शेट्टी की ईगो नहीं कि वो अपनी फिल्म के बिज़नेस वाले पक्ष को नज़रअंदाज़ कर दें. वो इस बात से नाराज़ ज़रूर थे कि अल्लू अर्जुन ने बिना बताए वो तारीख चुनी. लेकिन फिर वो ‘पुष्पा’ की टीम की तरफ क्लैश वाले रास्ते नहीं उतरना चाहते. 

रिपोर्ट में आगे बताया कि ‘पुष्पा 2’ और ‘सिंघम 3’ दोनों ही हिंदी पट्टी में चलने वाली फिल्में हैं. दोनों को साथ लाने में कोई सेंस नहीं. अजय देवगन और रोहित शेट्टी ने साथ मिलकर तय किया कि वो ‘पुष्पा 2’ को ये डेट लेने देंगे. वो लोग अपनी पिक्चर को आगे खिसकाने वाले हैं. रिपोर्ट के मुताबिक उनका मानना है कि ‘पुष्पा 2’ जैसी फिल्म को हॉलीडे रिलीज़ की ज़रूरत है. जबकि ‘सिंघम अगेन’ बिना किसी छुट्टी वाले दिन भी आराम से रिलीज़ हो सकती है. वो अपने और ‘पुष्पा 2’ के बिज़नेस को किसी भी तरह का नुकसान नहीं पहुंचाना चाहते. 

मीडिया रिपोर्ट में चाहे ये लिखा हो कि ‘सिंघम’ वाले ‘पुष्पा’ के बिज़नेस को नुकसान नहीं पहुंचाना चाहते. लेकिन वास्तविकता यही है कि उन्हें ‘पुष्पा’ से ज़्यादा बड़ा खतरा है. साल 2021 में रिलीज़ हुई ‘पुष्पा’ को हिंदी बेल्ट में प्रमोट नहीं किया गया था. ऊपर से वो Spider-Man: No Way Home के साथ क्लैश करने जा रही थी. उसके बावजूद भी फिल्म ने छप्परफाड़ कमाई की. बॉलीवुड हंगामा के मुताबिक ‘पुष्पा’ के हिंदी वर्ज़न ने 108 करोड़ कमाए थे. 

‘पुष्पा’ की बम्पर कामयाबी के बाद मेकर्स दूसरे पार्ट को पूरा समय देना चाहते हैं. कोई हड़बड़ाहट नहीं करना चाहते. फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है. कुछ आखिरी हिस्से ही शूट होने बचे हैं. उसके बाद पोस्ट-प्रोडक्शन पर अच्छा-खासा समय खर्च किया जाएगा. दूसरी ओर ‘सिंघम अगेन’ की शूटिंग अभी शुरू नहीं हुई है. अजय देवगन, अक्षय कुमार और रणवीर सिंह के साथ इस फिल्म में दीपिका पादुकोण भी नज़र आएंगी. बताया जा रहा है कि वो अजय देवगन के कैरेक्टर बाजीराव की बहन बनेंगी.

बाकी ‘पुष्पा 2’ की रिलीज़ डेट की अनाउंसमेंट एक पोस्टर से की गई. अल्लू अर्जुन का चेहरा नहीं दिखता. उसके हाथ में अंगूठी और छोटी उंगली के नाखून पर नेलपेंट लगी हुई है. लोगों को लगा कि उसके हाइपर मैस्क्युलिन कैरेक्टर को फेमिनिन टच देने की कोशिश की गई है. लेकिन शायद मामला ऐसा ना हो. ‘पुष्पा 2’ के फर्स्ट लुक पोस्टर में भी अल्लू अर्जुन ऐसे ही लुक में दिखे थे. बताया जा रहा है कि अल्लू अर्जुन के इस लुक का एक धार्मिक परंपरा से कनेक्शन है. कुछ यूज़र्स ने पॉइंट आउट किया कि ये लुक चित्तूर की ‘गंगम्मा जात्रा’ से प्रेरित है. 

क्या है ‘गंगम्मा जात्रा’, अब उसके बारे में थोड़ा बताते हैं. ये एक फोक फेस्टिवल है, जिसे कर्नाटक और आंध्रप्रदेश के कुछ हिस्सों में मनाया जाता है. सात दिनों तक चलने वाली ‘गंगम्मा जात्रा’ हर साल मई के महीने में मनाई जाती है. इस दौरान भव्य पूजा की जाती है. कुछ जगह देवी को प्रसाद के रूप में मांसाहारी भोजन चढ़ाया जाता है. सात में से बीच के दो दिनों में यात्रा निकलती है. जहां पुरुष अपना वेश बदलकर आते हैं. महिलाओं की तरह सजकर, उनकी तरह शृंगार कर इस यात्रा में हिस्सा लेते हैं. संभव है कि ‘पुष्पा 2’ में अल्लू अर्जुन का किरदार भी ऐसी यात्रा में हिस्सा ले रहा होगा. तभी उसने ऐसा वेश धरा हो. 

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

Advertisement