The Lallantop
Advertisement

'सैयारा' ने सलमान और अक्षय की फिल्मों को बॉक्स ऑफिस पर धो डाला

'सैयारा' ने एडवांस बुकिंग के मामले में 'मिशन इम्पॉसिबल' जैसी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है.

Advertisement
salman khan, aneet padda, ahaan panday, akshay kumar,
'सैयारा','हाउसफुल 5' और 'रेड 2' जैसी फिल्मों से आगे निकल गई है.
pic
गरिमा बुधानी
18 जुलाई 2025 (Updated: 18 जुलाई 2025, 05:45 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Christopahr Nolan की 'द ओडिसी' ने बनाया रिकॉर्ड , Ranveer Singh-Bobby Deol की फिल्म में Sreeleela होंगी,  बॉक्स ऑफिस पर छा गई मोहित सूरी की Saiyaara. Cinema से जुड़ी सभी खबरों के लिए नीचे स्क्रॉल करें:

1. नोलन की 'द ओडिसी' ने बनाया रिकॉर्ड

क्रिस्टोफर नोलन की फिल्म 'द ओडिसी' की एडवांस बुकिंग रिलीज़ से एक साल पहले ही खुल गई है. कल यानी 17 जुलाई से टिकट्स की एडवांस बुकिंग शुरू हुई. कई जगहों पर बुकिंग शुरू होने के कुछ ही मिनटों में टिकट्स सोल्ड आउट हो चुके थे. 'द ओडिसी' 17 जुलाई, 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.

2. 'लिलो एंड स्टिच' ने तगड़ी कमाई कर ली

डिज़्नी की लाइव एक्शन फिल्म 'लिलो एंड स्टिच' ने दुनियाभर से 1 बिलियन डॉलर्स यानी 8600 करोड़ रुपये कमा लिए हैं. इसे डीन फ्लाईशर कैम्प ने डायरेक्ट किया है.

3. रणवीर-बॉबी की फिल्म में श्रीलीला होंगी

रणवीर सिंह और बॉबी देओल साथ में फिल्म करने जा रहे हैं. ये एक बिग बजट फिल्म होगी. अब फिल्मफेयर ने सोर्स के हवाले से बताया है कि 'पुष्पा 2' फेम श्रीलीला इस फिल्म की लीडिंग लेडी होंगी. रणवीर, बॉबी और श्रीलीला इसकी तैयारी में जुट गए हैं. फिल्म में बॉबी देओल को एकदम अलग अंदाज़ में दिखाया जाएगा.

4.IFFM में 'शैडोबॉक्स' की स्क्रीनिंग होगी

तिल्लोतमा शोम की बंगाली फिल्म 'बक्शो बोंदी-शैडोबॉक्स' इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ़ मेलबर्न में दिखाई जाएगी. 14 अगस्त को इस फिल्म के साथ फेस्टिवल की ओपनिंग होगी. फिल्म एक ऐसी महिला की कहानी है जो अपने बीमार पति की देखभाल करने के साथ घर का खर्च भी चला रही है.

5. नारायण कार्तिकेयन की बायोपिक पर काम शुरू

भारत के पहले फ़ॉर्मूला वन ड्राइवर नारायण कार्तिकेयन की बायोपिक पर काम चल रहा है. 'टेक ऑफ' और 'मालिक' जैसी फिल्में बना चुके डायरेक्टर महेश नारायणन  इस फिल्म को डायरेक्ट करेंगे. फिलहाल इसे NK 370 बुलाया जा रहा है. जल्द ही फिल्म की कास्ट अनाउंस की जा सकती है.

6. बॉक्स ऑफिस पर छा गई मोहित सूरी की 'सैयारा'

अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म 'सैयारा' सिनेमाघरों में रिलीज़ हो गई है. एडवांस बुकिंग में इसने 'मिशन इम्पॉसिबल' और सलमान की 'सिकंदर' जैसी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है. एडवांस बुकिंग में 'सैयारा' की 1.95 लाख से ज्यादा टिकट्स बिक गई हैं. इसके साथ ही ये 'हाउसफुल 5' और 'रेड 2' जैसी फिल्मों से आगे निकल गई है. सलमान की 'सिकंदर' की एडवांस बुकिंग से 1.43 लाख टिकट्स बुक हुईं थी. एडवांस बुकिंग के मामले में 'सैयारा' साल की दूसरी सबसे बड़ी फिल्म बन गई है. पहले नंबर पर विकी कौशल की 'छावा' है. फिल्म की पहले दिन की कमाई की बात करें तो ट्रेड वेबसाइट सैकनिल्क के मुताबिक, दोपहर 3 बजे तक फिल्म डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस से 8 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर चुकी है.

वीडियो: न्यूकमर्स की 'सैयारा' ने ऋतिक-NTR की 'वॉर 2' को पछाड़ दिया

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement