'स्पिरिट' के बाद दीपिका ने एक और बड़ी फिल्म ठुकरा दी!
दीपिका पादुकोण का नाम साल 2020 से इस फिल्म से जुड़ा हुआ था, लेकिन अब वो इस फिल्म में एक्टिंग नहीं करने वालीं.

कुछ दिन पहले खबर आई थी कि Deepika Padukone, Sandeep Reddy Vanga की फिल्म Spirit में नज़र आएंगी. लेकिन फिर अचानक से खबर आती है कि उन्होंने ये फिल्म छोड़ दी है. इस बात पर बहुत हल्ला कटा. कहा गया कि उनकी आठ घंटे की शिफ्ट और दूसरी कुछ मांगों के चलते मेकर्स ने उन्हें निकाल दिया. बाद में संदीप रेड्डी वांगा ने भी उनका नाम लिए बिना एक लंबा-चौड़ा ट्वीट किया. बहरहाल 'स्पिरिट' एक बड़ा नाम था. मगर अब वो फिल्म छोड़ने के बाद दीपिका एक और बड़ी फिल्म से अलग हो गई हैं.
कुछ साल पहले अनाउंस किया गया था कि हॉलीवुड फिल्म 'द इंटर्न' का हिंदी रीमेक बनने वाला है. उसमें दीपिका लीड रोल में होंगी. मगर अब दीपिका ने ये फिल्म छोड़ दी है. दीपिका इस फिल्म को प्रोड्यूस भी कर रही थीं. मिड-डे की खबर की मानें तो वो अभी भी इस फिल्म को प्रोड्यूस करेंगी, बस इस फिल्म में एक्टिंग नहीं करने वालीं. रिपोर्ट में कोट किए गए सोर्स ने बताया,
इस बार दीपिका फिल्म में एक्टिंग नहीं करेंगी. वो बस बतौर प्रोड्यूसर ही फिल्म से जुड़ी रहेंगी. वो फिल्म के क्रिएटिव और लॉजिस्टिक्स पक्ष का ध्यान रखेंगी. दूसरी ओर फिल्म के लिए एक नई लीडिंग लेडी की तलाश शुरू हो चुकी है.
‘द इंटर्न’ में रॉबर्ट डी’नीरो और एनी हैथवे मुख्य भूमिकाओं में थे. जनवरी 2020 में अनाउंसमेंट किया गया कि फिल्म को हिंदी में भी बनाया जाएगा. लीड रोल्स में ऋषि कपूर और दीपिका पादुकोण होंगे. तब फिल्म को 2021 में रिलीज़ करने का प्लान था. मगर साल 2020 में ऋषि कपूर का निधन हो गया. उसके बाद फिल्म पर काम रुक गया. फिर इसे अमिताभ बच्चन के साथ अनाउंस किया गया. इस बार मेकर्स ने कहा कि 2023 में फिल्म रिलीज़ हो जाएगी. लेकिन इसकी शूटिंग कभी शुरू ही नहीं हो पाई. किसी-न–किसी वजह से फिल्म फंसती चली गई. ऐसे में अब जाकर फिर से फिल्म पर काम शुरू हुआ है. वो बात अलग है कि अब दीपिका बतौर प्रोड्यूसर इस प्रोजेक्ट पर ध्यान देना चाहती हैं. वो अगले एक साल में पांच फिल्में प्रोड्यूस करना चाहती हैं. उनमें से एक ‘द इंटर्न’ का रीमेक है.
बाकी दीपिका के एक्टिंग फ्रंट की बात करें तो वो एटली और अल्लू अर्जुन की बड़े स्केल वाली फिल्म में नज़र आएंगी. ये एक साइंस फिक्शन फिल्म होगी जहां पीरियड ड्रामा वाले एलिमेंट्स भी होंगे.
वीडियो: म्याऊं: दीपिका पादुकोण ने संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म छोड़ी तो Feminism पर बहस क्यों शुरू हो गई?