The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • After Sikandar performance at box office Salman Khan tells his fans He knew from the beginning something is wrong with the film

"मुझे शुरू से लगा था, सिकंदर के साथ कुछ गड़बड़ है"

सलमान के फैन्स ने इस मीटिंग के दौरान उनसे कबीर खान और अली अब्बास ज़फर के साथ फिल्म करने की रिक्वेस्ट की.

Advertisement
sikandar
फैन्स ने 'सिकंदर' और उनकी पिछली कुछ फिल्मों को लेकर नाराजगी ज़ाहिर की.
pic
गरिमा बुधानी
7 अप्रैल 2025 (Published: 06:07 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Allu Arjun-Atlee की फिल्म में नहीं होंगी Priyanka Chopra, King में Shahrukh के साथ नज़र आएंगी Deepika, नाराज़ फैन्स से Salman Khan ने की मुलाकात. Cinema से जुड़ी खबरों के लिए नीचे स्क्रॉल करें:

1. साय-फाय फिल्म 'ट्रॉन: एरेस' का ट्रेलर आया

डिज़्नी ने साइंस फिक्शन फिल्म 'ट्रॉन: एरेस' का ट्रेलर रिलीज़ कर दिया है. फ़िल्म में जेरेड लेटो लीड रोल में हैं. ये ट्रॉन फ्रैंचाइज़ की तीसरी फिल्म है. इसका पहला पार्ट 2010 में आया था. 'ट्रॉन: एरेस' को होआकीम रॉनिंग ने डायरेक्ट किया है. ये फिल्म 10 अक्टूबर, 2025 को सिनेमाघरों में आएगी.

2. अल्लू अर्जुन-एटली की फिल्म में नहीं होंगी प्रियंका?

बीते दिनों खबर आई थी कि अल्लू अर्जुन और एटली वाली फिल्म में प्रियंका चोपड़ा लीडिंग लेडी हो सकती हैं. लेकिन अब आई ताज़ा रिपोर्ट्स में इन ख़बरों को गलत बताया गया है. रिपोर्ट्स में बताया गया है कि प्रियंका चोपड़ा से अल्लू अर्जुन और एटली वाली नहीं बल्कि एटली और सलमान खान वाली फिल्म के लिए बातचीत चल रही थी. जो अभी नहीं बन रही है.

3. नाराज़ फैन्स से सलमान खान ने की मुलाकात

'सिकंदर' के बाद सलमान खान के फैन्स उनसे खुश नहीं हैं. अब खबर आई है कि फैन्स अपने तमाम गिले-शिकवे लेकर सलमान के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट पहुंच गए. वहां उन्होंने कई मसलों पर सलमान से बातचीत की. उन्होंने 'सिकंदर' और उनकी पिछली कुछ फिल्मों को लेकर नाराजगी ज़ाहिर की. फैन्स से सलमान से अच्छे फिल्ममेकर्स के साथ काम करने की रिक्वेस्ट की. मीटिंग के बाद सलमान ने ये माना कि शुरुआती स्टेज से ही उन्हें लग रहा था कि 'सिकंदर' के साथ कुछ गड़बड़ है.

4. श्रेयस-तुषार की 'कंपकपी' की रिलीज़ डेट आई

श्रेयर तलपड़े और तुषार कपूर की फिल्म 'कंपकपी' की रिलीज़ डेट आ गई है. ये फिल्म 23 मई, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी. ये एक हॉरर कॉमेडी फिल्म है. फिल्म को संगीत सिवन ने डायरेक्ट किया है.

5. रामचरण की 'पेद्दी' का हिंदी टीज़र रिलीज़

6 अप्रैल को रामचरण की फिल्म 'पेद्दी' का तमिल, तेलुगु और कन्नड़ा में टीज़र रिलीज़ हुआ. आज यानी 7 अप्रैल को फिल्म का हिंदी टीज़र भी आ गया है. फिल्म को बुची बाबू साना ने डायरेक्ट किया है. ये फिल्म 27 मार्च 2026 को सिनेमाघरों में उतरेगी. फिल्म में राम चरण के साथ जाह्नवी कपूर भी नज़र आने वाली हैं.

6. 'किंग' में शाहरुख के साथ नज़र आएंगी दीपिका

शाहरुख खान अपनी अगली फिल्म 'किंग' पर काम कर रहे हैं. इस फिल्म की कास्टिंग को लेकर बड़ा अपडेट आया है. पीपिंगमून की रिपोर्ट के अनुसार दीपिका पादुकोण को फिल्म में कास्ट कर लिया गया है. रिपोर्ट में कोट किए गए सोर्स ने बताया, "फिल्म में दीपिका, सुहाना की मां का रोल करेंगी जो शाहरुख के किरदार की पूर्व प्रेमिका भी है. ये एक रिवेंज एक्शन थ्रिलर है. दीपिका फिल्म में एक्स्टेंडेड कैमियो ही करेंगी. लेकिन ये किरदार कहानी के लिए बहुत अहम होगा. उस किरदार की वजह से ही कहानी में ज़रूरी कॉन्फ्लिक्ट आएगा. शाहरुख और सिद्धार्थ चाहते थे कि इस रोल के लिए दीपिका को कास्ट किया जाए. हालांकि ये फुल-फ्लेज्ड रोल नहीं है, उसके बावजूद दीपिका ने तुरंत हामी भर दी थी." ये शाहरुख और दीपिका की एक साथ पांचवीं फिल्म है.

वीडियो: Sikandar के बाद Salman Khan के स्टारडम पर उठे सवाल, डायरेक्टर ने दिया करारा जवाब

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

Advertisement