The Lallantop
Advertisement

'लियो' के ट्रेलर में जिस शब्द पर हो-हल्ला हुआ, उसे अब म्यूट कर दिया गया

थलपति विजय की Leo के ट्रेलर में एक शब्द को लेकर बवाल हुआ. खूब हंगामा कटा. इतने हो-हल्ले के बाद अब यू-ट्यूब पर दिख रहे 'लियो' के ट्रेलर से इस आपत्तिजनक शब्द को म्यूट कर दिया गया है.

Advertisement
Leo
'लियो' के के पोस्टर में थलपति विजय.
pic
मेघना
11 अक्तूबर 2023 (Published: 01:48 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

थलपति विजय की Leo के अनसर्टिफाइड ट्रेलर को तमिलनाडु के कुछ थिएटर्स में गलती से दिखाया गया. जिसके बाद वहां की जनता फट पड़ी. ट्रेलर में एक शब्द को लेकर ये बवाल हुआ. खूब हंगामा कटा. इतने हो-हल्ले के बाद अब यू-ट्यूब पर दिख रहे 'लियो' के ट्रेलर से इस आपत्तिजनक शब्द को म्यूट कर दिया गया है.

ट्रेलर की बात करें तो एक सीन में विजय का कैरेक्टर तृषा से कहता है कि तुमने मुझे क्या वैसा समझ रखा है? बस वैसा की जगह तमिल का एक आपत्तिजनक शब्द था. जिसकी शुरुआत 'त' से होती है. विजय के वो शब्द इस्तेमाल करने पर हो-हल्ला मचा क्योंकि उनकी सिनेमा में इस तरह की रेप्यूटेशन नहीं है.

थिएटर में 'लियो' के अनसर्टिफाइड ट्रेलर को चलाने के लिए सेंसर बोर्ड वालों ने जवाब मांगा है. CBFC ने अपने नोटिस में लिखा कि सिनेमाघर वालों को 11 अक्टूबर तक इस पर सफाई देने की बात कही है. वैसे सेंसर बोर्ड ने फिल्म को यूए सर्टिफिकेट दिया है. यानी पिक्चर को सभी देख सकते हैं. बस 12 साल और उससे कम उम्र के बच्चों को बड़ों की निगरानी में ये फिल्म देखनी होगी.

सेंसर बोर्ड ने क्या बदलाव करवाए

सेंसर बोर्ड ने मेकर्स से 13 बदलाव करने को भी कहा था. इसमें कुछ हिंसक सीन्स को हटाया गया और गालियों को म्यूट किया गया है. फिल्म की कहानी काफी हद तक साल 2005 में आई हॉलीवुड फिल्म A History of Violence से मिलती-जुलती लग रही है.

ये भी पढ़ें - क्या है ये फिल्म ‘अ हिस्ट्री ऑफ वॉयलेंस’, जिस पर थलपति विजय की नई फिल्म 'लियो' बनी है?

'लियो' में थलपति विजय की पत्नी के किरदार में तृषा कृष्णन दिखाई देंगी. तृषा और विजय 15 साल बाद किसी फिल्म पर साथ काम करने जा रहे हैं. इससे पहले ये दोनों लोग 'थिरुपाची' और 'घिल्ली' जैसी फिल्में कर चुके हैं. साथ में इनकी आखिरी फिल्म थी 'कुरुवी', जो कि 2008 में रिलीज़ हुई थी.  

'लियो' 19 अक्टूबर को दुनियाभर में रिलीज़ होने जा रही है. इस फिल्म के हिंदी वर्ज़न को किन्हीं वजहों से नेशनल मल्टीप्लेक्स चेन्स में रिलीज़ नहीं किया जाएगा. हालांकि सिंगल स्क्रीन थिएटर्स में 'लियो' का हिंदी वर्ज़न चलेगा. 'लियो' मुख्यत: तमिल फिल्म है. इसके अलावा इसे तेलुगु, कन्नड़ा और मलयालम में भी रिलीज़ किया जाना है.

वीडियो: एटली ने बताया कि SRK और थलपति विजय ने उनके जन्मदिन की पार्टी में उन्हें क्या काम सौंपा था?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement