The Lallantop
Advertisement

'रामायण' का टीज़र देख उड़े त्रिविक्रम के होश, Jr. NTR के साथ 1200 करोड़ी फिल्म की अनाउंसमेंट रोकी

प्रोड्यूसर नाग वामसी बोले- 'रामायण' का फर्स्ट लुक देखकर लगा कि अभी बहुत काम करना बाकी है.

Advertisement
Ramayana, Jr. NTR
'रामायण' का टीज़र देख त्रिविक्रम ने अपनी मायथोलॉजिकल फिल्म के अनाउंसमेंट वीडियो का रिलीज़ पोस्टपोन कर दिया.
pic
अंकिता जोशी
17 जुलाई 2025 (Published: 05:56 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

JR. NTR को लेकर डायरेक्टर Trivikram Srinivas एक मायथोलॉजिकल फिल्म बना रहे हैं. जो भगवान कार्तिकेय पर आधारित है. प्रोड्यूसर हैं Naga Vamasi. जो इन दिनों Vijay Deverakonda स्टारर Kingdom को प्रमोट कर रहे हैं. 123 तेलुगु की एक रिपोर्ट के मुताबिक़ पिछले दिनों त्रिविक्रम अपनी फिल्म का अनाउंसमेंट वीडियो रिलीज़ करने वाले थे. मगर Nitesh Tiwari की Ramayana के टीज़र देख उनका मन बदल गया. इस रिपोर्ट के मुताबिक़ ‘रामायण’ का टीज़र देखने के बाद मेकर्स को लगा कि उन्हें अपने प्रोजेक्ट में अभी और काम करना पड़ेगा. इसलिए उन्होंने अनाउंसमेंट वीडियो रिलीज़ करने का प्लान पोस्टपोन कर दिया. इस बारे में 123 तेलुगु से बातचीत में नाग वामसी ने कहा,

“हम JR. NTR और त्रिविक्रम की फिल्म का तगड़ा अनाउंसमेंट करने वाले थे. वो फिल्म जो भगवान कार्तिकेय पर आधारित है. मगर 'रामायण' का अनाउंसमेंट वीडियो देखने के बाद हमें लगा कि अभी और काम करना होगा. मेरे डायरेक्टर त्रिविक्रम और हीरो NTR के लिए हमें और मेहनत करनी होगी.”

jr NTR
‘वॉर 2’ के प्रमोशन के सिलसिले में जब Jr NTR मुंबई पहुंचे, तो उनके हाथ में ये किताब थी. जो भगवान कार्तिकेय पर आधारित है. 

NTR और त्रिविक्रम की इस फिल्म का प्री-प्रोडक्शन फुल स्पीड में चल रहा है. Jr. NTR इस इंटेंस कैरेक्टर के लिए खुद को मेंटली तैयार कर रहे हैं. ये कैरेक्टर उनकी पिछली सभी फिल्मों से हटकर है. इसलिए वो खुद को इस ट्रांसफॉर्मेशन के लिए तैयार कर रहे हैं. 25 जून को मुंबई एयरपोर्ट पर Jr. NTR एक किताब लिए नज़र आए. उसके बाद इस चर्चा ने ज़ोर पकड़ा कि अब वो अपनी मायथोलॉजिकल फिल्म की तैयारी कर रहे हैं. वो किताब है ‘मुरुगा: दी लॉर्ड ऑफ वॉर, दी लॉर्ड ऑफ विज़डम’. आनंद बालासुब्रमण्यन की लिखी ये किताब भगवान कार्तिकेय पर ही आधारित है.

हालांकि Jr. NTR ने अपने करियर की शरुआत ही मायथोलॉजिकल फिल्म से की थी. फिल्म ‘ब्रह्मऋषि विश्वामित्र’ (1991) में उन्होंने ऋषि विश्वामित्र के बचपन का किरदार निभाया था. इसके बाद NTR ‘भक्त मार्कंडेय’ नाम के टीवी सीरियल में नज़र आए. और फिर उन्होंने तेलुगु फिल्म ‘बाल रामायणम्’ (1997) में काम किया. अब वो एक बार फिर मायथोलॉजिकल फिल्म में नज़र आएंगे. 
इस रिपोर्ट के अनुसार नाग वामसी ने कहा कि इस फिल्म की शूटिंग 2026 के सेकेंड हाफ़ में शुरू होगी. त्रिविक्रम और वेंकटेश की फिल्म के रिलीज़ के कुछ दिन बाद ये फ्लोर पर आएगी. Jr. NTR से पहले ये रोल अल्लू अर्जुन को ऑफ़र किया गया था. उन्हें कॉन्सेप्ट पसंद भी आया था. मगर वो एटली की साइंस फिक्शन एक्शन फिल्म AA22xA6 की वजह से उन्हें ये फिल्म छोड़नी पड़ी. वहीं, त्रिविक्रम की पिछली फिल्म थी ‘गुंटूर कारम’. इसमें महेश बाबू लीड रोल में थे. Jr. NTR की बात करें, तो वो अपने बॉलीवुड डेब्यू का इंतज़ार कर रहे हैं. ‘वॉर 2’ में वो ऋतिक के साथ नज़र आएंगे. ये फिल्म 14 अगस्त को रिलीज़ हो रही है. 

वीडियो: वॉर 2 के मेकर्स ने जूनियर NTR और ऋतिक रोशन के किस सीन पर 25 करोड़ रुपये खर्च कर दिए?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement