The Lallantop
Advertisement

टीज़र आते ही लोग क्यों बोलने लगे- 'रामायण' में रणबीर कपूर पर भारी पड़ेंगे यश

लोगों का कहना है कि 'रामायण' में रणबीर और यश के रोल्स की अदला-बदली होनी चाहिए.

Advertisement
Ranbir Kapoor, Yash in Ramayana
इंटरनेट पर बहस छिड़ी हुई है कि 'रामायण' में यश रणबीर कपूर भारी पड़ेंगे.
pic
अंकिता जोशी
4 जुलाई 2025 (Published: 08:06 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Nitesh Tiwari की Ramayana की पहली झलक 03 जुलाई को दिखी. इधर टीज़र आया और उधर इंटरनेट पर बवाल मच गया. ‘आदिपुरुष’ के जले ‘रामायण’ को लेकर भी घबराए हुए थे. मगर टीज़र आने के बाद उनका मन शांत हुआ. लोग फिल्म को लेकर अपना-अपना नज़रिया रखने लगे. इस सबके बीच एक बहस छिड़ गई कि कौन किस पर भारी पड़ेगा. यूज़र्स का कहना है कि रावण के रोल में Yash का किरदार Ranbir Kapoor के पात्र राम से मज़बूत नज़र आ रहा है. और यश रणबीर पर भारी पड़ने वाले हैं. लोग ये भी कह रहे हैं कि राम का किरदार यश को देना चाहिए था. कुछ यूज़र्स रोल्स की अदला-बदली की बात लिख रहे हैं, तो कुछ को लग रहा है कि यश तो रावण के किरदार में परफेक्ट हैं. मगर रणबीर राम के किरदार के लिए मुफ़ीद नहीं हैं. उनका स्क्रीन प्रेजे़ंस उतना तगड़ा नहीं है कि वो यश के सामने टिक सकें. 

एक यूज़र ने ट्विटर पर लिखा, 

“नहीं, मैं राम के रूप में RK की कल्पना भी नहीं कर पा रही हूं. चाहे लोग जो भी कहें. मगर रावण के किरदार में यश? ओ हो हो... ज़बरदस्त.”

रेडिट पर भी ‘रामायण’ की कास्टिंग को लेकर बहस छिड़ी हुई है. भगवान राम के पात्र में रणबीर कपूर की कास्टिंग को लेाग ग़लत बता रहे हैं. एक यूज़र ने लिखा, 

“ऐसा लग रहा है कि सिर्फ यश की कास्टिंग सही हुई है. राम के किरदार में रणबीर को लेकर मैं असमंजस में हूं. बल्कि सीता के रूप में साई पल्लवी के लिए भी. वैसे मुझे SP का काम पसंद है. मगर मैं सोच रहा हूं कि क्या उनका ऑरा सीता के किरदार वाला है? ”
 

ranbir 1
रणबीर कपूर के साथ सीता के किरदार में साई पल्लवी को भी लोग ग़लत कास्टिंग बता रहे हैं. 

ग्रंथों में भगवान राम को श्यामवर्णी कहा गया है. रणबीर का रंग साफ़ है. इस पर भी बहस छिड़ी हुई है. यूज़र्स लिख रहे हैं, 

“इतने साफ़ रंग के इंसान को राम का पात्र करने के लिए चुना गया है. जबकि राम की व्याख्या में उनका रंग सांवला बताया गया है. हमने ब्रिटिशर्स को इतना पूजा, कि हम चाहते हैं कि हमारे भगवान भी उनके जैसे दिखें.”

ranbir kapoor
रणबीर कपूर के कॉम्प्लेक्शन को भी लोग राम के किरदार के लिए ग़लत बता रहे हैं. 

यूज़र्स कह रहे हैं कि यश रणबीर कपूर पर भारी पड़ेंगे. 

"मुझे लगता है यश, रणबीर पर भारी पड़ेंगे क्योंकि रावण का किरदार हमेशा से ज़्यादा कॉम्प्लेक्स और चैलेंजिंग रहा है."
 

ranbir 6
इंटरनेट पर बहस छिड़ी हुई है कि यश रणबीर पर भारी पड़ेंगे. 

यश की एक्टिंग स्किल्स पर सवाल उठे तो लोगों ने डिफेंड किया. और रणबीर की एक्टिंग की बुराई करने लगे. एक यूज़र ने लिखा, 

“संभवत: यश एकमात्र अच्छी बात है इस फिल्म की. पहली और ज़रूरी बात ये कि रणबीर कपूर एक्ट ही नहीं कर पाते हैं. उनके पास रेंज ही नहीं है. वो सिर्फ ऐसे मैन चाइल्ड का कैरेक्टर कर सकते हैं, जिसे प्यार में पड़ने के बाद जीवन का उद्देश्य मिलता है. रणबीर राम का किरदार कैसे करेंगे? साई का काम अब तक देखा नहीं, इसलिए नो कमेंट. मगर सही डायरेक्शन मिला तो यश बेस्ट रावण बनेंगे.”

ranbir 5
रेडिट पर लोग रणबीर की एक्टिंग पर सवाल उठा रहे हैं. 


कुछ लोग रणबीर और यश के रोल आपस में बदलने की बात भी लिख रहे हैं. एक यूज़र ने लिखा, 

"एनिमल' में बीस्ट जैसी बॉडी देखने के बाद मुझे लगा कि रणबीर बेहतर रावण बनते. राम के किरदार में किसी और को ले लेते."

ranbir 7
सोशल मीडिया पर लोग रणबीर और यश के रोल रिवर्स करने की बात लिख रहे हैं. 

 

मेकर्स की कोशिश है कि 'रामायण' को ग्लोबल लेवल पर ले जाएं. इसके लिए दुनिया के बड़े नाम साथ लाए गए हैं. स्टंट डायरेक्शन के लिए 'मैड मैक्स' और ‘दी सुसाइड स्क्वॉड’ वाले गाय नॉरिस को फिल्म से जोड़ा गया है. हान्स ज़िमर और एआर रहमान इसका म्यूजिक कम्पोज़ कर रहे हैं. स्टारकास्ट की बात करें तो रणबीर और यश के अलावा इसमें साई पल्लवी, रवि दुबे, सनी देओल, लारा दत्ता, कुणाल कपूर, विवेक ओबेरॉय और अरुण गोविल जैसे एक्टर्स नजर आने वाले हैं. फिल्म का का पहला पार्ट 2026 की दिवाली पर रिलीज़ किया जाएगा. दूसरा पार्ट 2027 में आएगा.

वीडियो: दी सिनेमा शो: रणबीर की रामायण का टीजर देख जनता क्या बोली?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement