02 अक्टूबर की शाम ‘आदिपुरुष’ का टीज़र आया. तब से अब तक सोशल मीडिया पर इसका बुखारउतरने का नाम नहीं ले रहा. लोग दमादम फिल्म के VFX को ट्रोल कर रहे हैं. इतना किफिल्म के VFX पर काम करने वाली NY फिल्मवाला नाम की कंपनी ने स्टेटमेंट तक रिलीज़ करदिया. कि हमने ‘आदिपुरुष’ पर काम नहीं किया. जनता ‘आदिपुरुष’ के टीज़र में हॉलीवुडफिल्मों के रेफ्रेंस खोज लाई. उसे टेम्पल रन का चौथा पार्ट घोषित कर दिया. जमकरमीमबारी कर दी.