The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Aditya kripalani suicide prevention film not today has been released on youtube

आदित्य कृपलानी की 'नॉट टुडे' यूट्यूब पर रिलीज़

'नॉट टुडे' सुसाइड जैसे सेंसिटिव सब्जेक्ट पर बड़ी गंभीरता से बात करती है.

Advertisement
harsh chhaya
8 सितंबर को फिल्म की स्क्रीनिंग आयरा खान की अगत्सु फाउंडेशन के मेंटल हेल्थ सपोर्ट सेंटर में रखी जाएगी.
pic
गरिमा बुधानी
2 सितंबर 2024 (Published: 07:33 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Rajinikanth की Jailer 2 की स्क्रिप्ट लॉक्ड, Lokesh kanagaraj की Coolie से उपेन्द्र का फर्स्ट लुक पोस्टर आया, Kangana Ranaut की Emergency की रिलीज़ पोस्टपोन. Cinema से जुड़ी सभी खबरों के लिए नीचे स्क्रॉल करें:

# आदित्य कृपलानी की 'नॉट टुडे' यूट्यूब पर रिलीज़

आदित्य कृपलानी की फिल्म 'नॉट टुडे' यूट्यूब पर रिलीज़ हो गई है. रुचा ईमानदार और हर्ष छाया फिल्म में मुख्य भूमिकाओं में हैं. 'नॉट टुडे' सुसाइड जैसे सेंसिटिव सब्जेक्ट पर बड़ी गंभीरता से बात करती है. 8 सितंबर को फिल्म की स्क्रीनिंग आयरा खान की अगत्सु फाउंडेशन के मेंटल हेल्थ सपोर्ट सेंटर में रखी जाएगी.

# रजनीकांत की 'जेलर 2' की स्क्रिप्ट लॉक्ड

डायरेक्टर नेल्सन दिलीप कुमार हाल ही में एक अवॉर्ड सेरेमनी में पहुंचे. वहां उन्होंने रजनीकांत के साथ अपने कोलैबोरेशन पर बात की. उन्होंने बताया कि वो रजनीकांत के साथ 'जेलर 2' में काम करने वाले हैं. फिल्म की स्क्रिप्ट लॉक हो गई है और इसके प्री प्रोडक्शन का काम भी शुरू हो गया है. अक्टूबर में फिल्म का ऑफिशियल लॉन्च किया जा सकता है.  

# लोकेश कनगराज की 'कुली' से उपेन्द्र का लुक आउट

मेकर्स ने रजनीकांत की फिल्म 'कुली' से कन्नड़ा स्टार उपेन्द्र का फर्स्ट लुक रिवील कर दिया है. वो इस फिल्म में कलीशा का किरदार निभाते हुए नज़र आएंगे. पोस्टर में उपेन्द्र काफी इंटेंस लुक में नज़र आ रहे हैं. इसे लोकेश कनगराज ने डायरेक्ट किया है. इस फिल्म में रजनीकांत के साथ श्रुति हासन, नागार्जुन और सत्यराज जैसे एक्टर्स भी काम कर रहे हैं.

# कंगना रनौत की 'इमरजेंसी' की रिलीज़ डेट पोस्टपोन

कंगना रनौत की फिल्म 'इमरजेंसी' 6 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली थी लेकिन अब इसकी रिलीज़ को आगे बड़ा दिया गया है. सेंसर बोर्ड ने फिल्म को सेंसर सर्टिफिकेट नहीं दिया है. कंगना की इस फिल्म का सिख समुदाय विरोध कर रहा है. उनका कहना है कि फिल्म में सिखों का गलत चित्रण किया गया है.

# श्रद्धा कपूर की 'स्त्री 2' ने 'बाहुबली 2' का रिकॉर्ड तोड़ा

श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की 'स्त्री 2' ने बॉक्स ऑफिस पर अपना तीसरा वीकेंड पूरा कर लिया है. ये तीसरे वीकेंड में 'बाहुबली 2' से ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है. 'बाहुबली 2' के हिंदी वर्जन ने अपने तीसरे वीकेंड में 42.55 करोड़ रुपये कमाए थे. वहीं 'स्त्री 2' ने अपने तीसरे वीकेंड 48.75 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है. फिल्म में अपारशक्ति खुराना, अभिषेक बैनर्जी, पंकज त्रिपाठी और तमन्ना भाटिया जैसे एक्टर्स ने काम किया है.

# IC814 के लिए नेटफ्लिक्स के कॉन्टेंट हेड को समन

कंधार हाईजैक पर बनी सीरीज़ 'IC814- द कंधार हाईजैक' पर विवाद हो रहा है. हाल ही में खबर आई कि सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने नेटफ्लिक्स के कंटेंट हेड को समन किया है. ये सीरीज़ साल 1999 के कंधार हाईजैक पर आधारित है. पांच आतंकियों ने इंडियन एयरलाइंस फ्लाइट 814 को हाईजैक कर लिया था. लोग सोशल मीडिया पर लिख रहे हैं कि मेकर्स ने उन आतंकवादियों के नाम और धर्म बदल दिए.

वीडियो: सेंसर बोर्ड ने रोकी कंगना की 'इमरजेंसी', कहा - "हर समुदाय की भावना का ध्यान रखना है"

Advertisement