The Lallantop
Advertisement

'द इम्मोर्टल अश्वत्थामा' जैसी भयंकर फिल्म बनाने पर आदित्य धर बोले- "मुझे कुछ बहुत अच्छा बनाना है"

Aditya Dhar का कहना है कि The Immortal Ashwatthama को जैसे वो बनाना चाहते हैं, उसके लिए टेक्नोलॉजी नहीं है. इतनी बड़ी फिल्म बनाने के लिए उन्हें इंतज़ार करना पड़ेगा.

Advertisement
Aditya Dhar, The Immortal Ashwatthama
आदित्य धर का कहना है कि द इम्मोर्टल अश्वत्थामा' तब बनेगी, जब या तो तकनीक सस्ती होगी या फिर थिएटर्स में आने वाले दर्शक बढ़ेंगे.
pic
अविनाश सिंह पाल
9 फ़रवरी 2024 (Published: 07:27 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Aditya Dhar ने The Immortal Ashwatthama नाम की फिल्म अनाउंस की थी. जो कि Uri: The Surgical Strike के बाद उनकी अगली फिल्म होने वाली थी. उस फिल्म की सारी तैयारियां हो चुकी थीं. फिर मेकर्स को ये अहसास हुआ कि मार्केट जिस तरीके से बिहेव कर रहा है, ऐसे में ‘द इम्मोर्टल अश्वत्थामा’ जैसी फिल्म बनाना सही फैसला नहीं होगा. क्योंकि इस फिल्म को बहुत बड़े बजट पर बनाया जाना था. फाइनली इस पर काम रोक दिया गया. पिछले दिनों Yami Gautam की फिल्म Article 370 का ट्रेलर रिलीज़ किया गया. इस इवेंट में आदित्य धर ने भी हिस्सा लिया. यहीं पर उन्होंने 'द इम्मोर्टल अश्वत्थामा' को लेकर सटीक अपडेट दिया.

आदित्य धर ने इस इवेंट में 'द इम्मोर्टल अश्वत्थामा' के बारे में बात करते हुए कहा-

"फिल्म अभी ठंडे बस्ते में है. मैं सच बता रहा हूं कि जिस तरह से मैं इस फिल्म को बनाना चाहता था, वो फिलहाल इंडियन सिनेमा के लिए काफी बड़ा है. जिस तरह की VFX क्वालिटी हम चाह रहे थे, वैसा कुछ अब तक किसी ने नहीं किया है. जब तक या तो तकनीक सस्ती नहीं हो जाती या फिर थिएटर्स में दर्शकों की संख्या नहीं बढ़ जाती, तब तक मुझे इंतजार करना होगा."

हॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर जेम्स कैमरून का उदाहरण देते हुए आदित्य ने आगे कहा-

“जेम्स कैमरून ने 27 साल पहले फिल्म 'अवतार' को बनाने के बारे में सोचा था. लेकिन उन्होंने इंतजार किया कि मार्केट उस हिसाब का हो जाए. वैसी तकनीक विकसित हो जाए. मैं जेम्स नहीं हूं. मैं उनका नाखून भी बन जाऊं, तो काफी होगा. लेकिन बात एक्सीलेंस की है. अगर वो हासिल करना है, तो फिर सब सही तरीके से करना होगा. ऐसा नहीं है कि मुझे प्रोजेक्ट बनाना है, तो फटाफाट करके बना दो. चाहे मुझे 5 साल देना पड़े. लेकिन एक बार अगर वो फिल्म छप गई, तो छप गई. अगले 100-200-300 सालों के लिए. तो ये कुछ ऐसा नहीं हो सकता है कि मुझे सिर्फ पैसे बनाने हैं. मुझे कुछ बहुत अच्छा बनाना है. मैं मानता हूं कि बतौर फिल्ममेकर हमारे कंधे पर ये एक बड़ी जिम्मेदारी होती है कि हम अपनी फिल्मों के माध्यम से देश को सही रौशनी में दिखाएं. मैं चाहता हूं कि हम या हमारा कोई साथी ऑस्कर के स्टेज पर खड़ा हो. लेकिन उसके लिए हमें बहुत अच्छा काम करना होगा. उनके लेवल का.”

'द इम्मोर्टल अश्वत्थामा' को विकी कौशल और सारा अली खान के साथ प्लान किया गया था. फिल्म के पोस्टर्स तक छप गए थे. मगर मेकर्स को लगा कि विकी का स्टार पावर इतना ज़्यादा नहीं है कि वो अपने बूते इतनी बड़ी फिल्म चला पाएं. फिर खबरें आईं कि प्रोड्यूसर बदल गए. बताया गया कि इस फिल्म के लिए  रणवीर सिंह, शाहरुख खान और अल्लू अर्जुन जैसे स्टार्स को अप्रोच किया गया. मगर किसी भी सूरत में ये प्रोजेक्ट आगे नहीं बढ़ सका. देखते हैं आदित्य धर अपना ड्रीम प्रोजेक्ट कब तक बना पाते हैं.  

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement