संदीप रेड्डी वांगा की Animal ने खूब कमाई की. ये रणबीर कपूर के करियर की सबसे बड़ीफिल्म बन गई. मगर पिक्चर जितना चली इसे इतने ही पोलराइज़िंग रिव्यूज़ मिले. सिर्फआम पब्लिक ने ही नहीं बल्कि कई एक्टर्स ने भी इस फिल्म को सही नहीं बताया. एक्टरआदिल हुसैन ने भी इस फिल्म का विरोध किया था. जिसके बाद संदीप और उनके बीचबहसा-बहसी चालू रही. अब रिसेंटली आदिल ने कहा कि अगर उन्हें कोई 200 करोड़ रुपए भीदेता तब भी वो 'एनिमल' में काम नहीं करते.