Jailer की धमाकेदार सक्सेस के बाद सुपरस्टार Rajinikanth अब Lal Salaam में नज़रआएंगे. इस फिल्म में रजनी का एक्सटेंडेड कैमियो है. जिसके लिए उन्हें मोटी फीस मिलीहै. 'लाल सलाम' में रजनीकांत तकरीबन 30-40 मिनट के लिए दिखाई देंगे. वो इस फिल्ममें हीरो टाइप रोल में तो नहीं दिखेंगे. मगर कथानक के लिहाज से उनका किरदार बेहदज़रूरी है. प्लस उनके नाम से इस फिल्म को जितनी बज़ हासिल हुई है, उसके लिए मेकर्सउन्हें कोई भी रकम चुकाने के लिए तैयार थे. ‘लाल सलाम’ पर लाइका प्रोडक्शन (Lyca)ने पैसा लगाया है. देखें वीडियो.