Stree 2 में अक्षय के साथ सीन पर अभिषेक बनर्जी बोले, 'मुझे पता था धमाका होने वाला है'
Abhishek Banerjee ने Stree 2 में Akshay Kumar के साथ एक सीन किया है. इसे दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं. अब अभिषेक ने उस सीन के पीछे की स्टोरी बताई है.

Shraddha Kapoor और Rajkummar Rao की फिल्म Stree 2 में Abhishek Banerjee नज़र आए. इसमें उन्होंने राजकुमार के दोस्त 'जना' का किरदार निभाया है. इस फिल्म के एक सीन में Akshay Kumar का कैमियो भी है. इस सीन में अभिषेक और अक्षय की जुगलबंदी देखने को मिली है. एक इंटरव्यू में अब अभिषेक ने अक्षय के साथ कॉमेडी सीन करने का एक्सपीरियंस शेयर किया है. उन्होंने बताया कि अक्षय कॉमेडी किंग हैं. साथ ही, बताया कि उन्होंने अक्षय की फिल्म Garam Masala करीब 10 बार देखी है.
10 बार देखी है अक्षय की ‘गरम मसाला’: अभिषेक बनर्जीअभिषेक ने ‘बॉलीवुड हंगामा’ से बातचीत की. उनसे पूछा गया कि अक्षय के साथ सीन करते समय हंसी रोकना मुश्किल था या नहीं. जवाब में अभिषेक ने कहा,
"उनके (अक्षय के) सामने मैं बहुत सतर्क था. ऐसा इसलिए क्योंकि मुझे पता था कि मैं अक्षय कुमार के साथ शूटिंग कर रहा हूं. जो कॉमेडी किंग हैं. मैं उनका बहुत बड़ा फैन हूं. उन्होंने ‘हेरा फेरी’, ‘वेलकम’ और ‘आवारा पागल दीवाना’ जैसी अच्छी फिल्में हमें दी हैं. जिस तरह से वो परेश रावल को 'चल, कॉफी पीते हैं' बोलते है, वो मैं कभी नहीं भूल सकता है. मैंने उनकी ‘गरम मसाला’ फिल्म कम से कम 10 बार देखी है."
अभिषेक ने आगे बताया,
मेकर्स ने 'स्त्री 3' पर भी काम शुरू कर दिया है"जब मुझे बताया गया कि मेरा सीन अक्षय कुमार के साथ है, तो मुझे पता था कि धमाका होने वाला है. मुझे कॉमेडी पसंद है और मैं ये भी जानता था कि उन्हें भी कॉमेडी बहुत पसंद है. आपने स्क्रीन पर जो देखा, वो दो एक्टर्स के बीच की जुगलबंदी (jam session) थी. जैसे दो संगीतकारों के बीच होती है. वो तबला और गिटार के साथ जुगलबंदी करते हैं ना. वैसे ही, हम दोनों भी कर रहे थे. हम मजे कर रहे थे. इसीलिए दर्शक भी इसे खूब इंजॉय कर रहे."
'स्त्री 2' सिनेमाघरों में 15 अगस्त को रिलीज़ हुई थी. इस फिल्म ने 9 दिनों में 327.10 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है. वहीं फिल्म का ग्रॉस वर्ल्डवाइड कलेक्शन 456 करोड़ रुपए पहुंच गया है. फिल्म में श्रद्धा-राजकुमार के साथ अपारशक्ति खुराना, पंकज त्रिपाठी और अभिषेक बनर्जी भी हैं. मेकर्स ने ‘स्त्री 2’ की सफलता के बाद इस फ्रैंचाइज़ की तीसरी किश्त पर भी काम शुरू कर दिया है. मेकर्स का कहना है कि उन्हें आइडिया है कि इस फ्रैंचाइज़ को आगे कैसे ले जाना है. ‘स्त्री 3’ श्रद्धा कपूर के किरदार का स्पिन-ऑफ फिल्म हो सकती है.
बात करें अभिषेक की, तो वो सूर्या की फिल्म में नज़र आएंगे. फिलहाल इसका वर्किंग टाइटल ‘सूर्या 44’ है. ये अभिषेक की तमिल डेब्यू फिल्म है.
वीडियो: दी सिनेमा शो: श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की 'स्त्री 2' के बाद 'स्त्री 3' से जुड़ा अपडेट फैंस को खुश कर देगा