The Lallantop
Advertisement

अभय देओल ने बताया, 'देव-डी की रिलीज़ के बाद साल भर तक रोज़ शराब पीता रहा '

'ट्रायल बाई फायर' में नज़र आ रहे अभय ने ये भी कहा कि वो अनुराग कश्यप से दूर रहते हैं, क्योंकि वो बेईमान आदमी हैं.

Advertisement
abhay deol, anurag kashyap, trial by fire
'देव डी' के एक सीन में अभय देओल. दूसरी तरफ अनुराग के साथ अभय.
pic
श्वेतांक
18 जनवरी 2023 (Updated: 18 जनवरी 2023, 04:27 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Abhay Deol इन दिनों अपनी नेटफ्लिक्स सीरीज़ Trial By Fire को लेकर खबरों में हैं. उनकी इस सीरीज़ की चहुंओर तारीफ हो रही है. इसी शो के प्रमोशन के दौरान अभय देओल ने एक इंटरव्यू दिया. इसमें उन्होंने बताया कि उन्हें बचपन से ही फेम से नफरत रही है. क्योंकि वो फिल्मी फैमिली में पैदा हुए. साथ ही उन्होंने Dev-D के बाद रोज शराब पीने की लत पर भी बात की. इसी चर्चा के दौरान अभय ने ये भी बताया कि वो Anurag Kashyap को बिल्कुल पसंद नहीं करते.

अभय देओल और राजश्री देशपांडे ने उपहार सिनेमा में आग लगने वाली घटना पर बनी सीरीज़ 'ट्रायल बाय फायर' में काम किया. इसी के प्रमोशन के सिलसिले में अभय देओल ने मैशेबल को एक इंटरव्यू दिया. इस इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि उन्हें बचपन से ही फेम क्यों नहीं पसंद था. ऐसा क्यों था, इसके जवाब में वो कहते हैं-

''क्योंकि मैं फिल्मी फैमिली में पला-बढ़ा. मैंने बचपन से ही फेम को बहुत करीब से देखा. मगर मुझे वो कभी पसंद नहीं आया. क्योंकि उससे आपकी प्राइवेसी चली जाती है. आपके बारे में बहुत कुछ लिखा जाता है. मैं लिटरली फेम और मीडिया से नफरत किया करता था. क्योंकि जब आप बड़े होते हैं, तो आपकी फैमिली के बारे में बहुत कुछ लिखा जाता है. बच्चों से उस बारे में लोग सवाल पूछते थे. क्या ये सही है, क्या वो बात सही है? इस चीज़ पर मुझे बहुत गुस्सा आता था. '

तुम्हारे पापा फिल्मों में काम करते हैं. तुम्हारें अंकल इतने बड़े स्टार हैं'. हैं तो हैं. उनके बारे में जो कुछ छपता था, वो मुझसे स्कूल में पूछा जाता था. मुझे वो ठीक नहीं लगता था. मैं अपनी फैमिली के इर्द-गिर्द बहुत सारे ऐसे लोग देखे, जो सिर्फ अपना उल्लू सीधा करने के मक़सद से आते थे. वो दोस्त नहीं थे.''

फिर 'देव-डी' की बात छिड़ी. अनुराग कश्यप के नज़रिए से देवदास. 2009 में आई इस फिल्म में अभय देओल, माही गिल और कल्कि केकलां ने लीड रोल्स किए थे. अभय ने फिल्म में मॉडर्न देवदास का रोल किया था. इस रोल के लिए उन्हें बहुत शराब पीनी पड़ी. अभय ने कहा कि वो फिल्म के बाद भी लंबे समय तक रोज शराब पीते रहे. इसलिए उस दौर की बहुत सारी चीज़ें उन्हें याद नहीं. वो बताते हैं-

''जो 'देव-डी' वाला रोल मैंने किया था. मैं उससे बहुत दिन तक बाहर नहीं निकल पाया था. तो मैं अगले एक साल वो चीज़ें करता रहा, जो 'देव-डी' फिल्म में की थी. उस किरदार के पास जितना कुछ था, उससे थोड़ा ज़्यादा मेरे पास है. इसलिए मैं फटे कपड़े पहनकर तो सड़कों पर नहीं घूमता था. मगर मैं रोज़ बेवकूफों की तरह शराब पीता था. मैंने उस दौरान कुछ अच्छे दोस्त बनाए, इसलिए मुझे कुछ चीज़ें याद हैं. वरना मेरी पूरी लाइफ धुंधलके में थी.''

'देव-डी' जैसी सक्सेसफुल फिल्म पर साथ काम करने के बावजूद अनुराग कश्यप और अभय देओल के संबंध ठीक नहीं हैं. दोनों एक-दूसरे को पसंद नहीं करते. अनुराग ने कुछ ही दिन पहले एक इंटरव्यू में कहा था कि छोटे बजट की फिल्म होने के बावजूद अभय महंगे होटल में रहने की मांग करते थे. खैर, जब इस इंटरव्यू में अभय से अनुराग के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा-

''वो बहुत मैनिपुलेटिव आदमी है, इसलिए मैं उससे दूर रहता हूं. क्योंकि मैं बेईमान लोगों को पसंद नहीं करता.''

'ट्रायल बाई फायर' से पहले अभय देओल 'जंगल क्राय' नाम की फिल्म में दिखाई दिए थे. वहीं 3 फरवरी को अनुराग कश्यप की नई फिल्म 'ऑलमोस्ट लव विद डीजे मोहब्बत' रिलीज़ होने जा रही है. 

वीडियो: अनुराग कश्यप का अभय देओल के साथ काम करने का अनुभव अच्छा नहीं रहा!

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement