The Lallantop
Advertisement

आमिर खान को ऑफर हुई 8 फिल्में जो बॉक्स ऑफिस पर पैसों का सैलाब ले आएंगी!

'सितारे ज़मीं पर' के बाद आमिर कुछ बहुत बड़ी फिल्मों पर काम कर सकते हैं. ये ऐसी फिल्में हैं जो हिन्दी सिनेमा का रुख बदल के धर देंगी.

Advertisement
Aamir Khan Superhero film, PK 2, Aamir khan and Salman Khan
दादा साहेब फाल्के की बायोपिक साइन करने से पहले आमिर खान को 8 फिल्में ऑफर हुईं.
pic
अंकिता जोशी
3 जून 2025 (Published: 08:59 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Aamir Khan अपनी दो बड़ी फिल्मों को लेकर सुर्खियों में हैं. पहली Sitaare Zameen Par जो 20 जून को रिलीज़ होगी. और दूसरी Dada Saheb Phalke की बायोपिक जिसकी शूटिंग ‘सितारे ज़मीं पर’ की रिलीज़ के बाद शुरू होगी. मगर बड़ी ख़बर ये है कि जब दादा साहेब फाल्के पर रिसर्च की जा रही थी, उस दौरान आमिर अलग-अलग प्रोजेक्ट्स पर चर्चा कर रहे थे. इस दौरान उन्हें कुल 8 फिल्में ऑफर हुईं. इन सबकी स्क्रिप्ट पढ़ने के बाद आमिर ने Rajkumar Hirani के डायरेक्शन में बन रही फिल्म साइन की. जो फिल्में उन्हें ऑफ़र हुईं, उनमें कुछ कमाऊ फिल्मों के सीक्वल हैं और कुछ नए प्रोजेक्ट हैं. आइए बताते हैं, कौन सी हैं वो 8 फिल्में जिन पर आमिर ब्रेन स्टॉर्मिंग कर चुके हैं:

1. चार दिन की जिंदगी: 'अंदाज़ अपना अपना' के बाद राजकुमार संतोषी और आमिर की जोड़ी ‘चार दिन की जिंदगी’ से स्क्रीन पर वापसी कर सकती है. मगर ये कॉमेडी फिल्म नहीं होगी. 

2. उज्ज्वल निकम बायोपिक: एक और बायोपिक जिससे आमिर का नाम लंबे समय तक जुड़ता रहा. बीच में खबर आई कि उन्होंने ये फिल्म छोड़ दी और राजकुमार राव इसे करने वाले हैं. हालांकि आमिर इस फिल्म को दिनेश विजन के साथ मिलकर प्रोड्यूस कर रहे हैं.

3. राकेश ओमप्रकाश मेहरा फिल्म: आमिर और राकेश ओमप्रकाश मेहरा ने 'रंग दे बसंती' में साथ काम किया था. हालिया मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो दोनों फिर से कोलैबोरेट कर सकते हैं.    

4. किशोर कुमार बायोपिक: कुछ दिन पहले एयरपोर्ट से आमिर खान की एक फोटो आई थी. यहां उनके हाथ में किशोर कुमार की बायोग्राफी थी. बताया गया कि वो किशोर कुमार की बायोपिक करने वाले हैं. इसे अनुराग बासु डायरेक्ट करेंगे.          

5. अंदाज़ अपना अपना 2: हाल ही में 'अंदाज़ अपना अपना' को री-रिलीज़ किया गया था. बाकी उसके सीक्वल को लेकर बहुत बार बात उठती रही है. खुद आमिर  भी इस फिल्म को कंफर्म कर चुके हैं. अब नई रिपोर्ट के मुताबिक वो राजकुमार संतोषी के साथ मिलकर 'अंदाज़ अपना अपना 2' की स्क्रिप्ट डिवेलप कर रहे हैं.    

6. गुलशन कुमार बायोपिक: बीते कई सालों से आमिर खान का नाम गुलशन कुमार की बायोपिक से जुड़ता रहा है. इसे तुषार हीरानंदानी डायरेक्ट करने वाले हैं. हाल ही में आमिर, तुषार और भूषण कुमार ने इस सिलसिले में मीटिंग भी की.    

7. PK 2: आमिर, हीरानी और अभिजात जोशी ने 'PK 2' को लेकर कुछ आइडियाज़ पर बातचीत की.मेकर्स का प्लान है कि सीक्वल में आमिर और रणबीर कपूर हो सकते हैं. रणबीर के साथ भी ये आइडिया साझा किया गया था, और वो भी इसके लिए उत्साहित हैं.

8. सुपरहीरो फिल्म: आमिर, लोकेश कनगराज की फिल्म 'कुली' में कैमियो करने वाले हैं. इसी दौरान ये खबर आई कि वो लोकेश की सुपरहीरो फिल्म को भी लीड कर सकते हैं. बताया जा रहा है कि ये एक ऐसे सुपरहीरो की कहानी होगी जिसका एक हाथ मेटल का है. ये फिल्म 2027 में फ्लोर पर जाएगी.

इनके अलावा आमिर अपने ड्रीम प्रोजेक्ट ‘महाभारत’ को भी बनाना चाहते हैं. उन्होंने इशारा किया कि वो ‘महाभारत’ के बाद सिनेमा से रिटायर हो सकते हैं.  
 

वीडियो: 'महाभारत' बनाने के बाद रिटायमेंट ले सकते हैं आमिर खान!

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement