The Lallantop
Advertisement

मायथोलॉजी फिल्म में आमिर खान! अल्लू अर्जुन को सुपरस्टार बनाने वाले लगाएंगे इस फिल्म पर पैसा

Aamir Khan ने कुछ दिन पहले Mahabharat पर भी बात की थी.

Advertisement
aamir khan, mythri movie makers, pushpa 2, allu arjun
'लाल सिंह चड्ढा' के बाद आमिर ने लंबा ब्रेक ले लिया था.
pic
यमन
26 अप्रैल 2025 (Published: 04:02 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Laal Singh Chaddha की नाकामयाबी के बाद Aamir Khan ने फिल्मों से ब्रेक ले लिया था. उन्होंने मीडिया को बताया कि वो कुछ समय तक एक्टिंग नहीं करेंगे. अपना ध्यान परिवार पर और फिल्में प्रोड्यूस करने पर लगाएंगे. आमिर लगातार फिल्में प्रोड्यूस भी कर रहे हैं. हालांकि 2025 में वो फुल फॉर्म में वापसी करने वाले हैं. कुछ ही महीनों में उनकी फिल्म Sitaare Zameen Par आने वाली है. बीते कुछ समय से सभी स्टार्स खुद को एक्शन फिल्मों में झोंक रहे हैं. ऐसे में आमिर की अगली फिल्म उस लीक से अलग है. मगर ऐसा भी नहीं है कि आमिर कोई एक्शन फिल्म प्लान न कर रहे हों. Boxofficeworldwide में छपी रिपोर्ट के मुताबिक वो इसी सिलसिले में Mythri Movie Makers से बातचीत भी कर रहे हैं. ये वही प्रोडक्शन कंपनी है जिसने Pushpa और Pushpa 2 जैसी बड़ी फिल्में बनाई हैं. पिछले साल रिलीज़ हुई ‘पुष्पा 2’, अल्लू अर्जुन के करियर की सबसे बड़ी फिल्म है.

मीडिया रिपोर्ट की मानें तो मैत्री वाली फिल्म एक मायथोलॉजिकल ड्रामा फिल्म है जहां एक्शन के लिए गुंजाइश रहेगी. बताया जा रहा है कि आमिर अभी सिर्फ इस फिल्म पर विचार कर रहे हैं. उन्होंने हामी नहीं भरी है. आमिर कई बार ये कह चुके हैं कि महाभारत को बड़े परदे पर उतारना उनका सपना है. एक हालिया इंटरव्यू में उन्होंने ये प्रोजेक्ट कंफर्म भी कर दिया. आमिर ने बताया कि महाभारत पर एक साथ कई सारी फिल्में बनेंगी. इन फिल्मों को अलग-अलग लोग डायरेक्ट करेंगे. इस अनाउंसमेंट के बीच अब खबर आती है कि आमिर, मैत्री के साथ मिलकर एक मायथोलॉजिकल फिल्म बना सकते हैं. मुमकिन है कि ये महाभारत वाली फिल्मों में से एक हो. ये भी हो सकता है कि मैत्री, आमिर के साथ मिलकर इसे को-प्रोड्यूस करे. बाकी ये अभी सिर्फ अनुमान ही हैं. मेकर्स ने ऐसी रिपोर्ट्स पर कोई पुष्टि नहीं दी है.

उससे इतर आमिर की जो फिल्में कंफर्म हैं, अब उनके बारे में बताते हैं. 20 जून 2025 को ‘सितारे ज़मीन पर’ आने वाली है. उससे पहले फिल्म का साढ़े मिनट लंबा ट्रेलर भी आएगा. इसे सिनेमाघरों में अजय देवगन की ‘रेड 2’ के साथ रिलीज़ किया जाएगा. उसके बाद वो लोकेश कनगराज की फिल्म ‘कुली’ में भी नज़र आएंगे. इस फिल्म में आमिर ने कैमियो किया है. बताया जा रहा है कि आमिर फिल्म के एक मेजर एक्शन सीक्वेंस का हिस्सा होंगे. इन दोनों फिल्मों के बाद 2025 के अंत में ‘लाहौर 1947’ रिलीज़ होगी. इसे आमिर ने ही प्रोड्यूस किया है और फिल्म में उनका कैमियो भी है.                    
 

 

वीडियो: सनी ने 'लाहौर 1947' में आमिर के रोल पर क्या बताया?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement