The Lallantop
Advertisement

"आमिर ने अपना क्लाइमैक्स दूसरे हीरो को दिया, कोई और एक्टर होता तो..."

Rang De Basanti में Aamir Khan के को-एक्टर रहे Kunal Kapoor ने बताया कि आमिर ने फिल्म का क्लाइमैक्स क्यों बदलवा दिया था.

Advertisement
aamir khan, rang de basanti, kunal kapoor
'रंग दे बसंती' को राकेश ओमप्रकाश मेहरा ने डायरेक्ट किया था.
pic
यमन
24 अप्रैल 2025 (Published: 05:33 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

25 अप्रैल को Saif Ali Khan की फिल्म Jewel Thief नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ हो रही है. Jaideep Ahlawat, Nikita Dutta और Kunal Kapoor भी कास्ट का हिस्सा हैं. फिल्म की रिलीज़ से पहले वो मीडिया से बातचीत कर रहे हैं. हाल ही में तीनों ने ‘खाने में क्या है’ नाम के यूट्यूब चैनल को इंटरव्यू दिया. यहां कुणाल ने Aamir Khan से जुड़ा किस्सा बताया. आमिर और कुणाल ने Rang De Basanti में साथ काम किया था. कुणाल ने बताया कि पहले फिल्म का क्लाइमैक्स कुछ और था. बाद में आमिर के सुझाव पर उसे बदला गया. कुणाल ने कहा,

मुझे याद है कि जब मैं 'रंग दे बसंती' में आमिर के साथ काम कर रहा था, तो उन्होंने क्लाइमैक्स सिद्धार्थ को दे दिया. क्लाइमैक्स में ऐसा होने वाला था कि हम सभी रेडियो स्टेशन जाते और अपनी-अपनी बात सामने रखते. आमिर ने कहा कि हम सभी के जाने की जगह क्यों न एक इंसान जाकर वो बात कहे. वो एक इंसान रेडियो पर अपनी बात कहे और बाकी के किरदार जो कर रहे थे, वो करते रहें. फिर सभी को लगा कि आमिर का किरदार ही रेडियो पर बोलेगा. इस पर आमिर ने पूछा कि इस ग्रुप में सबसे समझदार कौन है, अच्छा वक्ता कौन है. उसका जवाब सिद्धार्थ था. आमिर ने कहा कि उसे ही रेडियो पर बोलने के लिए जाना चाहिए. कोई दूसरा एक्टर होता तो कहता कि यार मैं हीरो हूं, तुम सब साइड में हट जाओ. अभी मैं रेडियो पर बोलूंगा और तुम अपना काम करते रहो.

बाकी आमिर की बात करें तो उनकी फिल्म ‘सितारे ज़मीन पर’ रिलीज़ को तैयार है. कुछ दिन पहले आमिर, चीन गए हुए थे. वहां एक कॉमेडी फेस्टिवल में आमिर ने नई फिल्म पर कहा था,

'तारे ज़मीन पर' में मेरा किरदार निकुंभ एक सेंसीटिव इंसान था. इस फिल्म में मेरे किरदार का नाम गुलशन है और ये उससे बिल्कुल विपरीत है. ये बदतमीज़ है, पॉलिटिकली इनकरेक्ट है और सभी को बेइज़्ज़त करता है. वो अपनी पत्नी से, अपनी मां से झगड़ता है. वो एक बास्केटबॉल कोच है जो अपने सीनियर कोच को पीट देता है. वो एक ऐसा इंसान है जो अंदरूनी तौर पर बहुत सारी चीज़ों से जूझ रहा है.

वो कैसे बदलता है, ये कहानी उसी बारे में है. कैसे 10 लोग जिनमें से कुछ को डाउन सिन्ड्रोम है, कुछ को ऑटिज़म है, वो उसे बेहतर इंसान बनने के बारे में सिखाते हैं. ओरिजनली ये एक स्पैनिश फिल्म है और हमने उसका इंडियन वर्ज़न बनाया है.

बताया जा रहा है कि ‘सितारे ज़मीन पर’ 20 जून को रिलीज़ होने वाली है. हालांकि मेकर्स ने अभी तक इस खबर की कोई पुष्टि नहीं की है. 
 

वीडियो: रणदीप हुड्डा ने आमिर खान की रंग दे बसंती क्यों छोड़ी? क्या राम गोपाल वर्मा थे वजह?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement