The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Aamir Khan film Sitaare Zameen Par not yet certified facing an issue with CBFC

'सितारे ज़मीन पर' को लेकर सेंसर बोर्ड और आमिर खान के बीच ठन गई!

आमिर खान सेंसर बोर्ड के बताए बदलावों से संतुष्ट नहीं हैं. इसलिए वो एक बार फिर CBFC की एक्ज़ामिंग कमिटी से मुलाकात करेंगे.

Advertisement
aamir khan sitaare zameen par
'सितारे ज़मीन पर' 20 जून को रिलीज़ के लिए शेड्यूल है.
pic
मेघना
14 जून 2025 (Published: 04:49 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Aamir Khan की Sitaare Zameen Par 20 जून को रिलीज़ के लिए शेड्यूल है. मगर फिल्म को अभी तक सेंसर बोर्ड की तरफ से सर्टिफिकेट नहीं मिला है. रिपोर्ट्स है कि इसी वजह से आमिर और CBFC के बीच तना-तनी हो गई है. सेंसर बोर्ड कुछ चाहता है मगर आमिर उनकी इस मांग को मानने से मना कर रहे हैं. क्या है पूरा मामला, आइए समझते हैं.

दरअसल, बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक मेकर्स की तरफ से 'सितारे ज़मीन पर' को कुछ दिनों पहले ही सेंसर बोर्ड के पास भेजा गया था. जहां से बोर्ड ने फिल्म में कुछ बदलाव करने को कहा था. हंगामा ने सोर्स के हवाले से खबर छापी. जिसमें बताया गया,

''CBFC ने 'सितारे ज़मीन पर' में दो कट्स करने को कहे. मगर आमिर खान को लगता है कि ये फिल्म बगैर किसी कट के पास होनी चाहिए. वो और डायरेक्टर आर. एस. प्रसन्ना ने सोच-समझकर पूरी फिल्म को बनाया है. फिल्म के कुछ सीन्स और डायलॉग्स, जब सीन के साथ आते हैं तो बिल्कुल ठीक लगते हैं.''

हालांकि, सेंसर बोर्ड ने किन सीन्स या किन डायलॉग्स में कट्स लगाने को कहा है, इसके बारे में कुछ पता नहीं चल पाया है. सोर्स ने आगे बताया,

''आमिर खान के इस कट्स को एक्सेप्ट ना करने की वजह से CBFC ने अभी तक फिल्म को कोई सर्टिफिकेट नहीं दिया है. अब आमिर खान सेंसर बोर्ड की एक्ज़ामिंग कमिटी से सोमवार को एक बार फिर से मुलाकात कर सकते हैं. जहां वो अपनी बात उनके सामने रखेंगे. अगर सबकुछ ठीक रहा तो फिल्म को 16 जून तक सर्टिफिकेट मिल जाएगा. और जब ये हो जाएगा तब इंडिया में फिल्म की एडवांस टिकट बुकिंग भी ओपन हो जाएगी. क्योंकि ये नियम है कि बिना सेंसर सर्टिफिकेट के सिनेमावाले टिकट नहीं बेच सकते.''

वैसे, अब देखना होगा कि आमिर और CBFC की इस मुलाकात का क्या नतीजा निकलता है. बीते कई महीनों से सेंसर बोर्ड को लेकर मेकर्स ने शिकायतें ही दर्ज करवायी हैं. किसी ने कहा है कि बोर्ड वाले फिल्म में इतने बदलाव करवाते हैं कि फिल्म का मकसद ही खत्म हो जाता है. किसी का कहना है कि सेंसर बोर्ड के बतलाए बदलावों के बाद भी उन्हें सेंसर सर्टिफिकेट नहीं दिया जा रहा.

ख़ैर, 'सितारे ज़मनी पर' को ब्रिटिश सेंसर बोर्ड से सर्टिफिकेट मिल गया है. वहां इसे 12A सर्टिफिकेट दिया गया है. उसी में ये भी पता चला है कि पिक्चर 2 घंटे 35 मिनट की है. इंडिया में पिक्चर को तीन से साढे तीन हज़ार स्क्रीन्स पर रिलीज़ करने की तैयारी हो रही है. 'सितारे ज़मीन पर' में आमिर के साथ जेनेलिया देशमुख नज़र आएंगी. 

वीडियो: सिनेमा शो: आमिर खान की 'सितारे ज़मीन पर' के OTT राइट्स के लिए नेटफ्लिक्स ने उन्हें तगड़ा ऑफर दिया है

Advertisement