संजय दत्त की फैन ने उनके नाम की 72 करोड़ रुपए की प्रॉपर्टी, संजय ने उसके साथ क्या किया?
62 साल की निशा पाटिल लंबे समय से बीमार चल रही थीं. अपने अंतिम समय में उन्होंने अपनी सारी संपत्ति संजय दत्त के नाम कर दी.

भारत में फैन्स अपने फेवरेट एक्टर्स के लिए अक्सर टैटू बनवाते हैं. कई-कई दिनों तक उनके घर के बाहर खड़े रहते हैं. बाल-बच्चों के नाम तक उनके नाम पर रखते देते हैं. मगर Sanjay Dutt की एक फैन ने उनके लिए कुछ ऐसा किया, जिसने आम लोगों को तो क्या, खुद संजय को भी भौचक्का कर दिया. उनकी इस फैन ने अपनी पूरी प्रॉपर्टी संजय के नाम कर दी थी. वो भी कोई लाख, दो लाख, 10 लाख की नहीं, बल्कि 72 करोड़ रुपए की. लंबे समय तक लोगों को लगा कि ये कोई फेक न्यूज है. मगर हाल ही में खुद संजय ने ही इसे कन्फर्म किया. साथ में ये भी बताया कि उन्होंने इस प्रॉपर्टी के साथ क्या किया.
बात है साल 2018 की. मुंबई में रहने वाली 62 साल की निशा पाटिल लंबी बीमारी से जूझ रही थीं. एक वक्त पर उनकी तबीयत इतनी बिगड़ गई कि उन्हें आभास हो गया कि उनका अंतिम समय पास आ गया है. इसी ख्याल से उन्होंने अपनी पूरी प्रॉपर्टी को किसी दूसरे के नाम पर ट्रांसफर करने का फैसला किया. आमतौर पर जब ऐसा कुछ होता है तो लोग अपने बच्चों, नाते-रिश्तेदारों या किसी NGO को संपत्ति दान कर देते हैं. मगर निशा ने जो किया, उसने हर किसी को हैरान कर दिया.
निशा, संजय दत्त की बहुत बड़ी फैन थीं. इसलिए उन्होंने बैंक वालों को अपनी 72 करोड़ रुपए की प्रॉपर्टी संजय के नाम करने का निर्देश दिया. रोचक बात ये है कि संजय उनसे कभी मिले तक नहीं थे. ना उन्हें जानते थे. इसलिए निशा के इस कदम ने उन्हें भी काफी हैरान कर दिया. इतना कि बाहरी दुनिया में जिस किसी ने ये खबर सुनी, उसे लगा कि ये कोई फर्जी खबर है.
मगर हाल ही में संजय ने खुद इसकी पुष्टि कर दी. उन्होंने बताया कि ये बात पूरी तरह सच है. कर्ली टेल्स से हुई बातचीत में उनसे पूछा गया कि उन्होंने इस प्रॉपर्टी का क्या किया? तो संजय ने बताया कि उन्होंने उसे निशा पाटिल की फैमिली को लौटा दिया था. वो इस प्यार के लिए निशा का आभार जताते रहे. साथ ही ये भी स्पष्ट किया कि उन्हें ये पैसा नहीं चाहिए. इसी वजह से उन्होंने उनके परिवार को वापस लौटाने का फैसला किया.
वीडियो: सलमान खान और संजय दत्त एक्शन फिल्म में साथ नजर आएंगे, फोकस इस एक चीज़ पर