5 वजहें, जिनसे डोरेमोन से किलसते हैं पाकिस्तान वाले
पढ़ाई-वढ़ाई बहाना है, असल वजह तो ये है कि पाक वालों की पर्सनल खुन्नस है डोरेमोन से.
Advertisement

पाकिस्तान वालों को चिढ़ाते जापानी बच्चे, डोरेमोन और नोबिता Photo- AP
पाकिस्तान कार्टून्स से क्यों किलसता है, एक वजह तो ये कि जैसे नोबिता हर बात पर पिन्नाता है, वैसे ही पाकिस्तान वाले भी हर बात पर पिन्नाना सीख गए हैं. दूसरा ये कि नोबिता हर गाढ़े वक्त में गैजेट्स के लिए डोरेमोन के पास पहुंच जाता है, वैसे ही पाकिस्तान को कुछ भी चाहिए हो तो वो... आगे का टेक आपको पता है, सेम जोक नीचे भी अमेरिका और चीन के नाम पर मारा जाएगा. वहां पढ़ लीजिएगा. कुछ और वजहें हैं ये रहीं. 1. डोरेमोन के पास एनीव्हेयर डोर है

filipiknow
डोरेमोन के पास एनीव्हेयर डोर है. वो कहीं भी जा सकता है. पाकिस्तान वाले LOC पार नहीं आ सकते. पाकिस्तान वाले सन 47 के पहले पाकिस्तान जाना चाहते थे. उसके बाद इंडिया आना चाहते हैं. प्लेन से, बोट से, नदी से, पहाड़ से. बस से. नहीं आ पा रहे, सुलगना तो बनता है. 2. डोरेमोन के पास टाइम मशीन है

colourlessopinions
डोरेमोन के पास टाइम मशीन है. जिसके जरिये वो गुजरे हुए समय में जा सकता है. पाकिस्तान आज भी गुजरे हुए वक़्त में है. हर बार जब डोरेमोन वक्त में आगे जाता है, पाकिस्तान वालों को लगता है कि उनके जख्मों पर कोई सेंधा नमक रगड़ रहा है. 3. बच्चों की पढ़ाई खराब हो रही है

LOL
4. कार्टूनों की बाढ़ से जूझ रहा है पाकिस्तान

pakistaniyan
पाकिस्तान के पास खुद के बिलावल भुट्टो हैं. इतने नायाब न्यूज रिपोर्टर हैं, जो भैंस का इंटरव्यू ले लेते हैं. डायनासोर से पुराने शाहिद आफरीदी हैं. खुद उनके प्रधानमंत्री हैं. किस चीज की कमी है पाकिस्तान को? फिर क्यों वो बाहर के किसी कार्टून पर वक्त जाया करें. 5. डोरेमोन जापानी है

Photo- AP
पाकिस्तान में चीजें दो ही चलती हैं. या तो वो चाइनीज हों या अमेरिकी हों. हमने 'चीजें' लिखा है, हथियार नहीं, फिर पढ़ें. डोरेमोन जापानी है, इसे फुजिको एफ फुजिओ वाले बनाते हैं. चाइना वाले नहीं. चाइना का न होई, तो वहां पंखा भी उल्टी हवा फेंकने लगता है. जनरेटर भी मोटर की तरह काम करने लगती है. अमेरिकी न हो, तो करंट रुक जाता है, वोल्टेज फ्लो होने लगता है. ऐसे में कोई जापानी चीज कैसे चल सकती है. जबकि वो वाया इंडिया आई हो.
कार्टून बैन करने को रहे हैं क्योंकि वो हिंदी में है, खुद के जोक्स देख लो पहले. पाकिस्तान में सेंस ऑफ ह्यूमर बेचकर जोक बनाए जाते हैं