The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • 3 Idiots fame Librarian Dubey actor Akhil Mishra passed away in an accident

'3 इडियट्स' में लाइब्रेरियन दुबे का रोल करने वाले एक्टर अखिल मिश्रा नहीं रहे

अखिल मिश्रा अपने घर के किचन में स्टूल पर चढ़कर कुछ काम कर रहे थे. वहीं उनके साथ ये हादसा हो गया. '3 इडियट्स' से उनका एक डायलॉग बहुत मशहूर हुआ था कि 'बोल वो रहे हैं लेकिन शब्द हमारे हैं'.

Advertisement
akhil mishra, 3 idiots,
'3 इडियट्स' के एक सीन में आमिर खान के साथ अखिल मिश्रा.
pic
श्वेतांक
21 सितंबर 2023 (Published: 01:54 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

एक्टर Akhil Mishra नहीं रहे. उन्हें 3 Idiots में निभाए लाइब्रेरियन दुबे के किरदार के लिए याद किया जाता है. बताया जा रहा है कि मंगलवार को वो अपने घर के किचन में स्टूल पर चढ़कर कुछ काम कर रहे थे. वो वहां से गिर गए, जिससे उनके सिर में ज़्यादा चोट लग गई. बहुत खून बह गया. उन्हें फौरन अस्पताल ले जाया गया. मगर डॉक्टरों की तमाम कोशिश के बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका. वो 58 साल के थे. 

अखिल मिश्रा की पत्नी और एक्टर सुज़ैन बर्नर्ट (Suzanne Bernert) ने इंडियन एक्सप्रेस के साथ इस खबर की पुष्टि की. उनके करीबी फैमिली फ्रेंड ने इंडियन एक्सप्रेस के साथ ही बातचीत में बताया कि अखिल पिछले कुछ समय से ब्लड प्रेशर की समस्या से परेशान चल रहे थे. जब ये घटना हुई, तब सुज़ैन एक शूट के लिए हैदराबाद में थीं.  

अखिल मिश्रा ने अपने करियर में 'कमला की मौत', 'कलकत्ता मेल', 'हज़ारों ख्वाहिशें ऐसी', 'भोपाल- अ प्रेयर फॉर रेन', 'रेडियो', 'डॉन', 'वेल डन अब्बा', 'गांधी माय फादर', 'इस रात की सुबह नहीं', 'शिखर' और 'करीब' जैसी फिल्मों में काम किया. इसके अलावा वो 'रजनी', 'गृह लक्ष्मी', 'श्रीमान श्रीमति', 'उत्तरन', 'दो दिल बंधे एक डोरी से', 'भंवर', 'यम हैं हम' और 'हातिम' जैसे चर्चित टीवी शोज़ में भी काम कर चुके थे. मगर उन्हें आज भी '3 इडियट्स' में निभाए लाइब्रेरियन दुबे के कैरेक्टर के लिए पहचाना जाता है.

akkhil mishra, 3 idiots,
‘3 इडियट्स’ के एक सीन में बोमन ईरानी के साथ अखिल मिश्रा.

'3 इडियट्स' में ओमी वैद्य ने चतुर रामलिंगम नाम के तमिल भाषी कॉलेज स्टूडेंट का रोल किया है. चतुर रटकर हर एग्ज़ाम टॉप करताहै. उसे हिंदी नहीं आती. मगर वो कॉलेज के कल्चरल इवेंट में हिंदी में स्पीच देना चाहता है. अपनी स्पीच तैयार करने में वो लाइब्रेरियन दुबे की मदद लेता है. रैंचो और उसके दोस्त मिलकर उस स्पीच में कुछ शब्द बदल देतें है. जिसकी वजह से चतुर और लाइब्रेरियन दुबे की बहुत फज़ीहत होती है. अखिल मिश्रा ने उन्हीं लाइब्रेरियन दुबे का रोल किया था. इस एक सीन ने उन्हें भारतीय सिनेमा में अमर कर दिया. वो सीन आप यहां क्लिक करके देख सकते हैं.

अखिल मिश्रा आखिरी बार 2019 में आई 'मजनू की जूलिएट' नाम की शॉर्ट फिल्म में दिखाई दिए थे. इसे उन्होंने खुद लिखा और डायरेक्ट भी किया था. अखिल ने अपने करियर का बड़ा हिस्सा थिएटर करने में बिताया. वो अपनी पत्नी सुज़ैन बर्नर्ट के साथ रहते थे. सुज़ैन खुद भी एक्टर हैं. वो आखिरी बार 'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' नाम की फिल्म में नज़र आई थीं. इन दोनों ने 3 फरवरी, 2009 को शादी की थी.  

वीडियो: दी सिनेमा शो: शरमन ने बताया 'थ्री ईडियट्स' के ड्रंक सीन के पीछे का किस्सा

Advertisement