रामायण सीरियल के एक्टर्स की ये 20 दुर्लभ फोटोज़ देखकर आंखें चमक उठेंगी
ये विंटेज तस्वीरें देखकर एक पूरा ज़माना आंखों के सामने खड़ा हो जाता है.
Advertisement

मन प्रसन्न करने वाली 'रामायण' के लोगों की तस्वीरें. ब्यौरा देखने के लिए स्टोरी पढ़ें.
//1. शूटिंग के समय की तस्वीर. बहुत से किरदार नज़र आ रहे हैं. राम, लक्ष्मण, सीता, हनुमान, निषादराज आदि. लेकिन साथ में यह बच्चा कौन है? ये है अरुण गोविल का बेटा 'अमल'.

रामायण की शूटिंग पर सीरियल की कास्ट के साथ अरुण गोविल का बेटा अमल (फोटोः अरुण गोविल Insta)
2. लक्ष्मण का रोल करने वाले सुनील लहरी को 1984 में प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने शुभकामना संदेश भेजा था. सुनील की फिल्म तब आने वाली थी. नाम था - 'फिर आई बरसात'.

सुनील लहरी अपने भाइयों के साथ इंदिरा जी से मिलते हुए. दूसरी ओर इंदिरा का लिखा शुभकामना संदेश और तीसरी फोटो उनकी फिल्म के पोस्टर की. (फोटोः सुनील FB)
3. कैमरे के सामने 'राम' और 'रावण' की दुश्मनी. कैमरे के पीछे अरुण गोविल और अरविंद त्रिवेदी हाथ मिलाते हुए.

शूटिंग के समय अरुण गोविल और अरविन्द त्रिवेदी (फोटो : अरुण गोविल Insta)
4. अरुण गोविल और दीपिका चिखलिया शूटिंग से इतर एक मौके पर.

अरुण गोविल और दीपिका चिखलिया (फोटो: अरुण गोविल Insta)
5. रामानंद सागर अरुण और दीपिका को सीन समझाते हुए.

रामानंद सागर के साथ अरुण गोविल और दीपिका चिखलिया (फोटो: दीपिका चिखलिया twitter)
6. दीपिका के साथ दिख रहे हैं भाजपा नेता लाल कृष्ण अडवाणी और वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी.

दीपिका लालकृष्ण अडवाणी और नरेंद्र मोदी के साथ (फोटो : दीपिका चिखलिया twitter)
7. लक्ष्मण का रोल करने वाले सुनील लहरी की पहली फिल्म थी 'नक्सली'. इसमें मिथुन चक्रवर्ती और स्मिता पाटिल ने मुख्य भूमिकाएं निभाई थीं.

'नक्सली' फिल्म के सीन में सुनील लहरी और स्मिता पाटिल (फोटो: सुनील लहरी Insta)
8. सुनील लहरी और दीपिका चिखलिया 'रामायण' सीरियल से पहले भी इकट्ठे काम कर चुके थे. रामानंद सागर द्वारा निर्देशित सीरियल 'विक्रम और बेताल' में.

'विक्रम और बेताल' सीरियल के सीन में सुनील लहरी और दीपिका चिखलिया (फोटो: सुनील लहरी Insta)
9. सुनील लहरी फूल दे रहे हैं जूही चावला को. जूही 1984 में मिस इंडिया बनी थीं.

सुनील लहरी एक्ट्रेस जूही चावला के साथ (फोटो: सुनील लहरी Insta)
10. राम और कृष्ण को कभी एक साथ देखा है? एक दुर्लभ तस्वीर में गायक अनूप जलोटा के साथ नितीश भारद्वाज (कृष्ण) और अरुण गोविल (राम).

गायक अनूप जलोटा के साथ नितीश भारद्वाज और अरुण गोविल (फोटो: अरुण गोविल FB)
11. शूटिंग के इतर भी अरुण गोविल बड़े भाई लग रहे हैं. सुनील लहरी के गाल पर कुछ ठीक कर रहे हैं. दोनों कूल डूड लग रहे हैं.

आधुनिक अवतार में अरुण और सुनील. (फोटोः पिंटरेस्ट)
12. दीपिका चिखलिया टोपीवाला पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के साथ दिख रही हैं. 1991 में दीपिका भाजपा की टिकट पर सांसद चुनी गई थीं.

अटल बिहारी वाजपेयी के साथ दीपिका (फोटो: दीपिका चिखलिया twitter)
13. दीपिका और अरविंद त्रिवेदी 1991 में सांसद चुने गए. पहली बार संसद आते हुए उनकी यह विंटेज तस्वीर. उनका चुनावी किस्सा आप यहां क्लिक कर
पढ़ सकते हैं.

अरविंद त्रिवेदी के साथ दीपिका (फोटो: दीपिका चिखलिया Twitter)
14. 'रामायण' सीरियल के कलाकारों की यह ग्रुप फोटो देखते ही बनती है. इनमें से किस किस को पहचान सकते हैं आप?

'रामायण' सीरियल के कलाकार एक फ्रेम में (फोटो: दीपिका चिखलिया Insta)
15. अरविंद त्रिवेदी ने 'रामायण' में 'रावण' के रोल के अलावा अन्य फिल्मों और सीरियल में भी काम किया. हिंदी के साथ गुजराती फिल्मों में भी. अरुण गोविल एक फंक्शन में उन्हें सम्मानित कर रहे हैं.

अरविंद त्रिवेदी को गुलदस्ता भेंट करते अरुण गोविल. (फोटोः सुनील लहरी FB)
16. सीता हरण का सीन शूट करते हुए डायरेक्टर रामानंद सागर. साथ में हैं रावण बने अरविंद और सीता के रोल में दीपिका.

सीता हरण का सीन. (फोटोः FB)
17. रामानंद सागर एक्टर्स के साथ किसी सीन पर गहरी चर्चा कर रहे हैं.

शूटिंग के दौरान कलाकारों के साथ रामानंद सागर (फोटो: सागर आर्ट्स)
18. हनुमान का रोल करने वाले दारा सिंह अपने बेटे विंदू के साथ एक कैंडिड पल शेयर करते हुए. फोटो उन दिनों की जब वो बेटे को व्यायाम करवाते थे.

हनुमान. दारा सिंह. अपने बेटे विंदू के कंधे पर विराजे हुए. (फोटोः विंदू दारा सिंह FB)
19. अरुण गोविल, रामानंद सागर और दीपिका चिखलिया पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के साथ हैं.

राजीव गांधी के साथ अरुण गोविल, रामानंद सागर और दीपिका चिखलिया
20. पद्मा खन्ना ने 'रामायण' सीरियल में कैकेयी का रोल किया था. यहां वे 2016 के एक इंटरव्यू के दौरान दिख रही हैं. शादी के बाद से अमेरिका में रहती आई हैं. वहां डांस एकेडमी चलाती हैं.

पद्मा खन्ना. (फोटोः इंडियानिका एकेडमी Insta)
Video: रामायण में जो देखा वो ठीक, पर क्या है तमिल में लिखी गई 'कंब रामायण' की कहानी